Bajaj Card से Loan कैसे लें, बजाज कार्ड से लोन के लिए योग्यता,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी Bajaj Card Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Bajaj Card Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Bajaj Card Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Bajaj Card Kya Hai, Bajaj Card Ke Liye Documents, Bajaj Card Ke Liye Apply Kaise Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Bajaj Card Kya Hai

बजाज कार्ड एक Credit Card है जो बजाज फाइनेंस द्वारा ग्राहकों को प्रदान किया जाता है. यह Pre Approved लोन की तरह है. जिसे चुकाने की समय अवधि 3 से 24 महीने की होती है. इसके माध्यम से आप विभिन्न Textile, Electronics, Medical Equipment और अन्य सामान की खरीदारी कर सकते हैं.

इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट को आसान किश्तों में बिना किसी ब्याज दर के खरीद सकते हैं. इस Card को Bajaj Finance Card या Bajaj Emi Card के नाम से भी जाना जाता है. भारत में 250 से अधिक शहरों एवं ₹45,000 से ज्यादा दुकानों में इस Card का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस कार्ड पर दिया जाने वाला लोन कंपनी द्वारा तय किया जाता है जिसकी इसकी वैल्यू ₹3,00,000 होती है. साथ ही आपको Emi पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है. जब आप कार्ड से खरीदारी करते हैं, तो खरीद की गई राशि को Automatically EMI में बदल दिया जाता है.

Bajaj Card Se Loan Kaise Le

Loan के बारें में जानकारी लें: Bajaj Finance द्वारा दिए जाने वाले लोन की जानकारी प्राप्त करें. इसके लिए आपको मौजूद लोन के प्रकारों, नियमों एवं शर्तों, ब्याज दरों, Repayment विकल्पों और Eligibility Criteria को समझना जरूरी है.

लोन योग्यता की जाँच करें: आप जिस भी लोन मेंInterest रखते हैं, उसके लिए Eligibility Criteria को समझें. जैसे कि Age, Income, Employment History, Credit Score इत्यादि.

आवश्यक दस्तावेज तैयार करें:लोन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज को इकट्ठा करें.जैसे किIdentity Proof, Address Proof, Income Document इत्यादि.

लोन के लिए आवेदन करें: लोन आवेदन करने के लिए नजदीकी बजाज फाइनेंस ब्रांच या Official Website की मदद ले सकते हैं. Application फॉर्म में सही जानकारी दें. इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म में Attached करके शाखा में जमा करें.

Verification और Approval प्रक्रिया : Application फॉर्म जमा करने के बाद, लोन ऑफिसर आपके दस्तावेजों की जाँच करता है. डॉक्यूमेंट Verify होते ही लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाती है.

Bajaj Card Ke Liye Documents

  1. पासपोर्ट साइज़ फोटो (Present)
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. एक Cancelled Cheque
  5. बैंक स्टेटमेंट/ बैंक पासबुक
  6. Salary Slip

Bajaj Card Ke Liye Apply Kaise Kare

1. बजाज कार्ड आवेदन करने के लिए बजाज फाइनेंस सर्विस की Official Website पर जाएं.

2. यहाँ पर उपलब्ध कार्ड Section पर Click करें.आपको बजाज द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के बजाज Finance Card देखने मिल जाएंगे.

3. अब आप अपनी सुविधा अनुसार किसी एक कार्ड का चयन करें. कार्ड चुनने के बादApply Online के Option पर Click करें.

4. फिर बजाज फाइनेंस कार्ड का Application Form Open होगा. इसमें Register करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज >>> Generate OTP >>> OTP Verify पर Click करें.

5. इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरकर Application फॉर्म को Submit कर दें. इसके बाद Bajaj Finserv Agent द्वारा आपको फोन किया जाता है.

6. आपको फॉर्म में लगने वाले Documents को उपलब्ध कराना होता है. फिर आपके Application फॉर्म की जांच की जाती है. यदि कार्ड के लिए आपकी योग्यता सही होती है, तो बजाज फाइनेंस कार्ड जारी कर दिया जाता है.

नोट: आप Bajaj Finserv नेटवर्क पार्टनर की ब्रांच Visit करके भी बजाज कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Bajaj Card Ka Byaz Dar

बजाज कार्ड का ब्याज दर 11% से 39% प्रति वर्ष होता है.

Bajaj Card Ka Loan Kab Chukana Hota Hai

बजाज कार्ड का लोन 3 से24 महीनों के बीच चुकाना होता है.

अगर आपको हमारी पोस्ट Bajaj Card Se Loan Kaise Le पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *