Samuh Loan कैसे लें, समूह लोन के लिए दस्तावेज, Apply Online,2024
क्या आप भी Samuh Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Samuh Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Samuh Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Samuh Loan Kya Hai, Samuh Loan Ke Liye Dastavej, Samuh Loan Kaise Chukaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Samuh Loan Kya Hai
समूह लोन एक लोन योजना है जिसका उद्देश्य उन महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जो घर बैठे अपना काम शुरू करना चाहती है. इसके अंतर्गत महिलाओं के एक समूह को लोन दिया जाता है. जिससे उन्हें लोन चुकाने में आसानी होती है.
इसमें किसी एक महिला को लोन नहीं दिया जाता है. यह सुविधा सरकार द्वारा प्रत्येक बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है. जिससे महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती है.
समूह Loan लोन लेने के लिए के 10 से 15 औरतों का होना आवश्यक है. समूह लोन के तहत आप ₹10 हजार से ₹50 हजार रुपये तक का Loan ले सकते है. इसमें लोन का ब्याज दर कम होता है.
Samuh Loan Kaise Le
1. समूह लोन योजना के तहत, लोन आवेदन करने के लिए समूह की सभी महिलाओं का अलग-अलग Bank Account या फिर सभी का एक Joint Account होना जरूरी है.
2. यदि सभी का Joint Account है, तो उसमें ग्रुप की सभी महिलाओं का नाम होना चाहिए. इसके बाद सभी महिलाओं को Loan के लिए आवश्यक दस्तावेजों को इकट्ठा करना होगा.
3. इसके बाद समूह के किसी मुख्य सदस्य को लोन आवेदन के लिए बैंक जाना होता है. (जहाँ पर सबका खाता या फिर Joint Account है.).
4. अब बैंक कर्मचारी से आपको महिला समूह लोन योजना का फार्म लेना है. इसके बाद Form में मांगी गई सभी जानकारी को भरें.
5. उसके बाद Required Documents की फोटो कॉपी को फार्म के साथ Attached करके बैंक में जमा कर दें. फार्म जमा करने के 1 महीने बाद आपके खाते में लोन राशि भेज दी जाती है.
Samuh Loan Ke Liye Dastavej
1. समूह में शामिल सभी महिलाओं के पास Aadhar Card या कोई एक पहचान पत्र होना चाहिए.
2. सभी का Bank Account या Group Account होना जरूरी है.
3. group की महिलाओं की Passport Size Photo (ज्यादा पुरानी नहीं).
4. समूह में शामिल सभी महिलाओं की एक Group फोटो (सभी महिलाएं उस फोटो में होनी चाहिए)
5. group में 10 से 15 महिलाओं का होना जरूर हैं एवं उन सभी महिलाओं का सहमती प्रमाण पत्र अनिवार्य है.
6. Address Proof, Bank Statement, मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता होती है.
Samuh Loan Online Kaise Apply Kare
1. सबसे पहले राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना की Official Website पर जाएं.
2. इसके बाद Home Page के Left Side के Top पर दी गई 3 Lines >> Quick Links पर Click करना हैं.
3. अब आपको Quick Links में दिए गए SHG Bank Loan के Option को Select करना होगा.
4. 1 Step >>> Username, Password एवं Captcha Code भरकर Login Option पर Click करें.
5. Login करते ही लोन फार्म Open होगा. यहाँ मांगी गई सभी जानकारी भरें. जैसे कि आपकी समूह Id, Members का नाम, Bank Account Statement, लोन की राशि इत्यादि.
6. इसके बाद मांगे गए दस्तावेज को Upload करके Form को Submit कर दें.
7. फार्म Submit करने के कुछ दिनों बाद आपके Group Account में लोन राशि भेज दी जाती है. जिसे आप कभी भी बैंक जाकर निकाल सकते है.
Samuh Loan Kaise Chukaye
समूह लोन चुकाने के लिए आप किश्त की रकम इकट्ठा करके हर महीने अपने Joint Account में जमा कर सकते है. फिर बैंक द्वारा निर्धारित समय में लोन किस्त Automatically काट ली जाती है.
समूह लोन में 10 से 15 महिलाएं होनी चाहिए.
समूह लोन में 10 हजार से 50,000 रुपये मिलता है.
अगर आपको Samuh Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)