Nari Shakti Loan क्या है, नारी शक्ति Loan Apply कैसे करें, योग्यता,2024

| | 8 Minutes Read

क्या आप भी Nari Shakti Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Nari Shakti Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Nari Shakti Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Nari Shakti Yojna Kya Hai, Nari Shakti Yojana Loan Online Apply Kaise Kare, Nari Shakti Loan Ke Liye Dastavej, Nari Shakti Loan Kon Apply Kar Sakta Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Nari Shakti Loan Kya Hai

नारी शक्ति एक Business Loan है जो Women Entrepreneurs को Capital Assets खरीदने, कारोबारी स्थान का निर्माण करने, कामकाजी पूंजी की आवश्यकताओं इत्यादि को पूरा करने में मदद करता है. इसके अंतर्गत, महिलाओं को कम ब्याज, कम मार्जिन, कम प्रोसेसिंग फीस, CGTMSE कवरेज इत्यादि की सुविधा दी जाती है.

यह Short Term और Long Term Business उदेश्यों को पूरा करने के लिए सहायता प्रदान करता है. इसके तहत आप 2 लाख से 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. Nari Shakti Loan में Union Nari Shakti STP Loan, Union Nari Shakti Mudra Loan, Nari Shakti Loan by Rupitol Finance Pvt Ltd आदि शामिल है.

Nari Shakti Yojana Loan Online Apply Kaise Kare

#1. Nari Shakti योजना लोन Apply करने के लिए सबसे पहले Union Bank of India की Official Website पर जाएँ. यहाँ पर उपलब्ध Product Option >>> MSME Option पर Click करें.

#2. इसके बाद इस Page पर मौजूद Internet बैंकिंग Column में Nari Shakti STP Option>>> Apply for Loan के बटन पर Click करें.

#3. फिर Key Fact Statement Accept >>> Terms & Conditions को पढ़कर Continue पर Click करें. अब Login करने के लिए Mobile Number डालकर Send OTP पर Click करें.

#4. इसके बाद OTP Verify करें. अब Application Form ओपन होगा, यहाँ पर मांगी गई जानकारी भरें. जैसे कि Personal Details, Bank Details, Business Details इत्यादि.

#5. उसके बाद Required Documents को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें. अब आपका आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों का Verification किया जाता है.

#6. दस्तावेज Verify होने के बाद 24 से 48 घंटे में आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि Transfer कर दी जाती है.

Nari Shakti Loan Ke Liye Dastavej

1. Aadhar Card

2. PAN Card

3. Udyam Registration Number (URN)

4. Bank Account Details

5. Business Plan/ Project Report (Loan Purpose Proof के लिए)

6. Financial Statements/ Projections

7. GST Returns/ Tax Returns

8. Stock और Book Debts Statements (Working Capital के लिए)

9. Quotations/ Invoices (Term Loan के लिए )

10. CGTMSE Coverage Details के साथ पासपोर्ट साइज़ फोटो

Nari Shakti Yojna Kya Hai

1. Women and Child Development: इसमें Ministry of Women and Child Development के चार पहल Mission Shakti, Mission Vatsalya, Poshan 2.0 और Saksham Anganwadi शामिल हैं. यह महिला और बच्चों से संबंधित मौजूदा योजनाओं को Rebuilt करने का काम करता है.

2. Union Nari Shakti Scheme: इसमें Union Bank of India के नारी शक्ति STP Loan और Nari Shakti Mudra Loan शामिल हैं, जो महिला स्वामित्व वाले Micro Small और Medium Enterprises को Working Capital Limit प्रदान करती हैं.

3. Chief Minister Nari Shakti Yojana: इसमें Bihar Government की मुख्यमंत्री नारी शक्ति Yojana शामिल है, जो महिला/ लड़कियों को Skill Development Training, Financial Assistance इत्यादि की सुविधा प्रदान करता है.

4. Women & Child Development Corporation: Bihar Government की Women & Child Development Corporation शामिल है जो महिला/ लड़कियों को Service Sector Trades (computers, Beautician, Housekeeping, Nursery Teacher Training आदि) में Training प्रदान करता है.

Nari Shakti Loan Kon Apply Kar Sakta Hai

वह जो महिलाएं अपने उद्योग की शुरुआत करना चाहती हैं, वह इस योजना में आवेदन कर सकती है. इसके साथ ही महिलाएं Doctor, CA, Architect जैसे छोटे Employed Services में काम करती है, तो वह इस योजना की पात्र हैं.

  • नारी शक्ति लोन के लिए आपकी उम्र 21 से 65 साल होनी चाहिए.
  • योजना में आवेदन के लिए आपका भारतीय निवासी होना ज़रूरी है.
  • आप किसी बिजनेस में 50% या इससे अधिक का मालिकाना हक रखते हैं तो आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • कारोबारी इकाई का Udyam Registration Number (URN) होना चाहिए.
  • आवेदक उस राज्य एजेंसी द्वारा आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम में हिस्सेदार होना जरुरी है.
  • कारोबारी इकाई का किसी भी Scheduled Commercial बैंक में कम से कम 6 महीने से पुराना बैंक खाता होना चाहिए.
  • आपकी आय 2 लाख से 10 करोड़ रूपये के बीच होनी चाहिए, जो आपके लोन की मात्रा पर निर्भर करता है.
Nari Shakti Loan Me Byajdar

नारी शक्ति Loan में ब्याज दर 11.99% से 36% प्रति वर्ष होता है.

Nari Shakti Loan Kitne Saal Ka Milta Hai

नारी शक्ति लोन 1 साल से 7 साल तक मिलता है.

अगर आपको Nari Shakti Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *