Coding से पैसे कैसे कमाए, Part Time में कोडिंग करके पैसे कमाने के तरीके,2024
अगर आप भी आपकी Coding Skills की मदद से पैसे कमाने की जानकारी ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Coding से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Coding से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Coding से क्या होता है, Coding कहाँ से सिख सकते हैं, Coding से App कैसे बनाए, Coding से कितना कमा सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Coding Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पढ़ने से…..
Coding Se Kya Hota Hai
यह एक तरह के Machine Codes होते हैं जो Computer मशीन को कार्य करने में मदद करते हैं. कंप्यूटर जिस Language को समझता है, उस लैंग्वेज को Binary कहते हैं. यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो Binary फोर्मेट 0 और 1 के रूप में होते है. Coding, Instructions का सेट है, जो कंप्यूटर को बताता है कि उसे क्या करना है.
कई Programming Languages को मशीन कोड में Translate किया जाता है जिससे कंप्यूटर, दिए जाने वाले Instructions को आसानी से समझ पाता है. कोडिंग Programmers को वेबसाइट और ऐप जैसे प्रोग्राम बनाने की सुविधा देता है.
Coding Se Paise Kaise Kamaye
Coding से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं. हमने निचे कुछ ऐसे ख़ास तरीके बताए हैं, जिनसे आप महीने के आसानी से ₹25,000 से ₹45,000 तक कमा सकते हैं. अगर आप एक Fresher हैं तो आपको पहले कुछ सालों का Experience इकठ्ठा करना होता है. इसके आप लाख रूपए महीने तक भी कमा सकते हैं.
तो चलिए शुरू करते हैं इन सभी तरीकों के बारे में पढ़ने से….
1. किसी Company में जॉब करके पैसे कमाए
आप किसी भी It फील्ड से जुड़ी कंपनी में जॉब कर सकते हैं. किसी भी आईटी कंपनी में एक अच्छे Coder और Programmer की Demand काफी ज्यादा होती है. जब आप इस फील्ड में अच्छा अनुभव और जानकारी प्राप्त कर लेते हैं.
तब आप Computer Programmer, Web Developer, Front-End Developer, Back-End Developer, Full-Stack Developer, Software/ Application Developer आदि. जैसे Jobs के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप घर बैठे यह काम करना चाहते हैं, तो आप Online Job Apps या Job Websites में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको आपके Resume और अपनी Skills से जुड़ी जानकारी देनी होती है, जिसके बाद आप Online काम करके पैसे कमा सकते हैं.
2. मोबाइल Applications बनाकर पैसे कमाए
जब आप Java, C++, Python जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख लेते हैं तो आप इसके जरिए Mobile Apps बनाकर पैसे कमा सकते हैं. Mobile एप्लीकेशन बनाकर आप इसे Play Store या App Store जैसे Platform में Publish कर सकते हैं.
जब Users आपके बनाए App को ज्यादा से ज्यादा Download कर इसका इस्तेमाल करते हैं. तब इसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं. ध्यान रहें आपको Google Play Store में किसी भी App को पब्लिश करने के लिए Registration Charges देना होता है.
3. YouTube पर कोडिंग सिखाकर पैसे कमाए
अगर आपको किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में अच्छा Knowledge और अनुभव है, तो आप अपना खुद का You Tube Channel शुरू करके पैसे कमा सकते हैं. यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन और Internet कनेक्शन होना जरुरी है.
इसके बाद आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से जुड़ें Videos बनाकर अपने चैनल में Publish कर सकते हैं. इसमें आप अपनी कुछ Videos को Free करके बाकि Videos को देखने के लिए Membership का ऑप्शन जोड़ सकते हैं.
यदि आपकी Videos ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने में मदद करती है, तो कई यूजर्स आपके बाकि Videos के लिए मेम्बरशिप लेना चाहेंगे, आप अपने हिसाब से Membership के लिए चार्जस रख सकते हैं.
4. Course बनाकर प्रोग्रामिंग से पैसे कमाए
आप Coding से संबधित Video Course बनाकर उसे Online प्लेटफार्म पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको Video कोर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नही है. तो आप Video कोर्स बनाने के लिए इससे संबधित यूट्यूब पर Videos देखकर इसे सीख सकते हैं.
जब आप Coding से संबधित Video कोर्स बनाकर तैयार कर लेते हैं. तो आप अपने सोशल Media प्लेटफार्म पर इसका Promotion कर सकते हैं. यदि आप Course बनाकर इसका सही तरीके से Promotion करते हैं, तो आप कम समय में बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.
कोर्स का प्रमोशन करने के लिए आप Paid Ads, Organic Traffic, Social Media Traffic आदि की मदद ले सकते हैं. ध्यान रहें आपके कोर्स में वो सभी चीजें होनी चाहिए जो कि एक अच्छे कोर्स में उपलब्ध होती है तभी आप कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
5. ब्लॉग पर प्रोग्रामिंग सिखाकर पैसे कमाए
अगर आपको राइटिंग से संबंधित काम करना पसंद है और आपके पास कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप अपना Blog बना सकते हैं. जहां आप अपने ब्लॉग में लोगों को Programming के बारे में जानकारी दे सकते हैं. एक Blog बनाने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं.
- पहला फ्री Blogger.Com
- दूसरा Word Press
वर्डप्रेस में आपको Hosting, Domain, Themes आदि में पैसे निवेश करना होता है. इसके बाद ही आप ब्लॉग बना सकते हैं. अगर आपके पास पैसे नही है तो आप Blogger पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं.
जब आपके ब्लॉग पर Viewers की संख्या बढ़ने लगती है. तब आप ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing, Advertisement, Sponsorship आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
6. फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए
अगर आपकी किसी भी एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में बेहतर कमांड है, तो आप फ्रीलांसर के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं. अगर आप पहले से जॉब करते हैं या फिर Part Time काम की तलाश कर रहे हैं तो आप घर बैठे Freelancing से पैसे कमा सकते हैं.
इंटरनेट पर वर्तमान समय में ऐसी कई सारी Websites उपलब्ध हैं, जहाँ आप एक Freelancer की तरह रजिस्टर होकर Client से संपर्क कर सकते हैं और मिलने वाले काम को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं.
Coding Se App Kaise Banaye
कोडिंग से App बनाने के लिए आपके पास Programing लैंग्वेज का Knowledge होना जरूरी है तभी आप App बना सकते हैं. Xml Language का Code किसी भी App में एक Body की तरह काम करता है. जैसे की: यदि आपने एक Submit या Yes/ No का बटन बनाया है तो इस बटन में Size, Color, Height, Width इत्यादि Layout के लिए आपको Xml की जरूरत पड़ती है.
App Development के लिए आप Java और Xml सीखकर App बना सकते हैं. इसके बाद आपको अपने लैपटॉप/ Computer में Android Studio इनस्टॉल करना होता है. यह एक Integrated Development Environment है, जिससे आप App बना सकते हैं.
इसमें आपको Drag and Drop का विकल्प मिलता है जिसके इस्तेमाल से आप बिना Xml के कोड को लिखे भी App को Design कर सकते हैं. बस आपको Android Studio का इस्तेमाल करना आना चाहिए.
यदि आपको इसका इस्तेमाल करना नही आता है, तो आप Youtube वीडियोस की मदद से इसे चलाना सीख सकते हैं.
Coding Kaha Se Sikh Sakte Hai
वर्तमान समय में Coding सीखने के लिए कई अलग अलग माध्यम उपलब्ध है. यदि आप Coding में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप Computer Science में इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन डिग्री कर सकते हैं. इसके साथ ही कोडिंग सीखने के लिए आपको डिग्री लेने की जरूरत नही होती, आप Online या Offline माध्यम से भी Coding सीख सकते हैं. जैसे:
1. Online माध्यम से: ऑनलाइन कोडिंग सीखने के लिए बहुत सारी वेबसाइट और You Tube चैनल उपलब्ध हैं. जिनकी मदद से आप Coding सीख सकते हैं. कुछ Websites जैसे: W3schools, Codecademy, Tutorialspoint, Javatpoint, Solo Learn, Hacker Rank, Geeksfor Geeks इत्यादि.
2. Offline माध्यम से: ऑफलाइन कोडिंग सीखने के लिए आप किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से जुड़े Coaching Institute को Join कर सकते हैं. अगर आपको Institute के बारे में नहीं पता, तो आप Internet या फिर अपने किसी दोस्त की मदद ले सकते हैं.
Coding Me Kitna Paisa Milta Hai
Coding फील्ड में यदि आपके पास 1 से 4 साल के बीच का कार्य अनुभव है, तो आप इसकी मदद से सालाना 2 लाख से लेकर 7 लाख रूपये तक कमा सकते हैं. इससे ज्यादा Experience होने के साथ ही आप साल का 9 लाख रूपये तक भी कमा सकते हैं.
अगर आपको हमारी पोस्ट Coding Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)