Post Office में Loan कैसे लें, पोस्ट ऑफिस लोन की योग्यता,2024
क्या आप भी Post Office Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Post Office Me Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Post Office Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Post Office Loan Ki Eligibility, Post Office Loan Ke Liye Apply Online, Post Office PPF Loan Ke Rules इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Post Office Me Loan Kaise Le
Post Office में Loan लेने के लिए आपको, अपने नजदीकी Post Office जाना होगा. यहाँ पर पोस्ट ऑफिस के Authorized person से Loan संबंधित जानकारी लें. इसके बाद Loan Application का Form लेकर, उसमें पूछी गई सभी जानकारी भरें.
इसके बाद आवश्यक Documents की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ Attached करके Branch में जमा करें. फॉर्म जमा करने के बाद आपके दस्तावेजों का Verification किया जाता है.
लोन Approve होने के बाद आप Loan Amount को Cash या Cheque के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
Post Office Loan Ki Eligibility
1. Post Office Loan के लिए आपकी उम्र 21 से 70 साल के बीच होनी चाहिए.
2. आपकी Annual Income कम से कम 12,000 लाख रूपये होना चाहिए.
3. Credit Score 600 + से अधिक होना चाहिए.
4. पोस्ट ऑफिस लोन के लिए आपका Permanent Employees of State/ Central Govt, Public Sector Undertakings, Corporations, Private Sector Companies या Reputed Establishments आदि में से कोई एक होना जरुरी है.
Post Office Loan Ke Liye Apply Online
Post Office Loan आवेदन के लिए, आपको सबसे पहले Post Office की वेबसाइट पर Visit करना होगा. यहाँ पर लोन Section पर जाकर लोन आवेदन का फॉर्म Download करके प्रिंट लेना है. इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें. जैसे कि Personal Details, Loan Details, Income Details आदि.
इसके बाद आवश्यक Documents की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ Attach करके Post Office में जमा कर दें. फॉर्म जमा करने के बाद दस्तावेजों का Verification किया जाता है. जिसके बाद लोन Approve होते ही आप Loan Amount प्राप्त कर सकते हैं.
Post Office PPF Loan Ke Rules
1. Post Office PPF Account में आप 3rd से 6th Financial Year के बीच Loan ले सकते हैं.
2. आप Loan Application करने से पहले के 2nd Year या Preceding Year के End में Balance का 25% तक Loan ले सकते हैं.
3. Post Office PPF Account में आपको Loan पर PPF Interest Rate से 1% ज्यादा Interest Rate Pay करना होता है.
4. PPF Account में आपको, Loan को 36 Months के अंदर Repay करना होता है.
5. PPF Account में आप एक Financial Year में सिर्फ एक Loan ही ले सकते हैं.
6. आप पहले Loan को Repay किए बिना Second Loan नहीं ले सकते हैं.
Post Office Personal Loan Ki Eligibility
1. Post Office Personal Loan के लिए आपकी उम्र 21 से 58 साल के बीच होनी चाहिए.
2. आपका Permanent Employees of State/ Central Govt., Public Sector Undertakings, Corporations, Private Sector Companies या Reputed Establishments आदि में से कोई एक होना जरुरी है.
3. Regular Income के साथ आपका Employment Status Salaried या Self -Employed होना चाहिए.
4. Present Job/ Business/ profession में कम से कम 3 साल पुरे होना चाहिए.
5. Credit Score 600+ से अधिक होना चाहिए.
Post Office Personal Loan Me Interest Rate
Post Office में Personal Loan का Interest Rate 5.8% APR Representative से शुरू होता है.
हां, Post Office से Loan मिलता है. Post Office अपने Customers को Personal Loans और Business Loans की सुविधा देता है.
Post Office Loans का Repayment Period 12 से 84 महीने तक होता है.
Post Office में Personal Loan ₹1,000 से ₹40,00,000 तक का मिलता है. साथ ही Post Office में Loan Against FD लेने के लिए, आप FD Amount का 90% तक Loan ले सकते हैं.
Post Office Loan का Interest Rate 6.5% से 7.7% per Annual होता है.
अगर आपको Post Office Me Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)