Patwari कैसे बने, जाने 12वीं के बाद पटवारी बनने का तरीका, योग्यता
क्या आप भी पटवारी बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Patwari Kaise Bane और Patwari Banne Ke Liye Qualification.
इसके साथ ही में आपको पटवारी बनने से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: 12वीं के बाद पटवारी कैसे बने, Patwari Ke Liye Yogyata, Patwari Ka Kya Kaam Hota Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.
Patwari Kaise Bane
पटवारी बनने के लिए आपको Graduate होना होगा. इसके बाद आपके पास Computer चलाने आना चाहिए और अच्छा Knowledge होना चाहिए. इसके बाद आप पटवारी की सरकारी नौकरी के लिए Apply कर सकते हैं. पटवारी के लिए आपको दो चरणों में परीक्षा देनी होती है.
- लिखित परीक्षा (Written Test)
- इंटरव्यू (Interview)
लिखित परीक्षा 100 अंक की होती है. इसमें MCQ Questions पूछे जाते हैं. इसके लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है. इसमें आपको 80 नंबर लाना होता है. उसके बाद राज्य के बोर्ड से आपको इंटरव्यू के लिए Call Letter भेजा जाता है. आपसे Interview में कई तरह से Questions पूछे जाते हैं.
यह आपकी Personality, Mental Ability और पटवारी से संबंधित कार्य से जुड़ी होती है. इसमें पास होने के बाद आपका Document Verification किया जाता है. जब आपके सभी Documents Verify हो जाते हैं, तब आप पटवारी के पद के लिए चुने जाते हैं.
12वीं के बाद पटवारी कैसे बने
पटवारी बनने के लिए आप Online या Offline Study कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्वयं से पढ़ाई करना होगी. आप किसी Coaching Institute की मदद भी ले सकते हैं. उसके बाद आपको एक सही रणनीति तैयार करनी होगी. इसके अनुसार अच्छे से पढ़ाई करके आप तैयारी कर सकते हैं.
12वीं के बाद, आपको पटवारी एग्जाम के Papers की जानकारी लेनी होगी. जैसे कि कौन-कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है इत्यादि, फिर आपको उन Subjects की अच्छे से तैयारी करनी होगी. उसके बाद जब भी आपका एग्जाम होगा तो आपको सारी चीजें अच्छे से लिख कर आना अनिवार्य है.
इसके लिए आप को 8 से 10 घंटे पढ़ाई करनी होगी तब जाकर आप की तैयारी अच्छी होगी. आपको कुछ Selected Books पढ़नी होगी जो आपको सफलता दिलाएंगे. इसके बाद जब आपके अच्छे Marks आएंगे, तो आप पटवारी के पद पर Select हो जाते हैं.
Patwari Ke Liye Yogyata
1. पटवारी बनने के लिए आपको 12 पास होना जरूरी होता है.
2. आपके पास 1 साल का डिप्लोमा/ Computer Course से जुड़ा कोई भी Certificate होना चाहिए.
3. आपकी उम्र 21 से 33 वर्ष तक होनी चाहिए.
4. Madhya Pradesh में पटवारी बनने के लिए Graduation के साथ आपको सीपीसीटी (CPCT) की परीक्षा भी पास करना जरूरी है.
Patwari Ka Kya Kaam Hota Hai
1. भूमि/ जमीन के नक्शे का Record रखना.
2. जमीन Sale व खरीदी का ब्यौरा रखना.
3. जमीन विवाद ना हो उसके लिए सही जमीन नापना.
4. आपदाओं के दौरान आपदा प्रबंधन का सही रूप तैयार करना.
5. कृषक दुर्घटना बीमा, वृद्धावस्था पेंशन, निवास जाति प्रमाण पत्र आदि बनवाना.
पटवारी को इंग्लिश में Village Registrar कहते हैं.
पटवारी दो प्रकार के होते हैं: मारू एवं नहरी.
अगर आपको हमारी पोस्ट Patwari Kaise Bane और Patwari Banne Ke Liye Qualification पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)