NSE क्या है, NSE Full Form, Meaning in Hindi, स्थापना, मुख्यालय,2024
शेयर मार्केट में NSE एक बहुत बड़ा नाम है और शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले ट्रेडिंग करने वाले लोग NSE के बारे में बहुत बात करते हैं.
तो सबसे बड़ा सवाल उठता है की NSE क्या है. इसमे ऐसा क्या खास है. जिसके बारे में हर एक शेयर इन्वेस्टर और ट्रेडर बात करता है.
चलिए जानते है की NSE Kya Hota Hai, NSE Full Form in Hindi, NSE Meaning in Hindi के बारे में विस्तार से.
NSE Meaning in Hindi
एनएसई का मतलब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज होता है. जो की शेयर बाज़ार का एक मार्केट कहलाता है. इसे हम स्टॉक एक्सचेंज और शेयर मार्केट भी कहते है.
NSE Full Form in Hindi
NSE का पूरा नाम “राष्ट्रीय शेयर एक्सचेंज” है जिसके हम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया भी कहते है. यह भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है.
NSE Kya Hota Hai
एनएसई की शुरुवात मुंबई में सन 1992 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया के नाम से की गई थी. यह भारत की सबसे बढ़ी स्टॉक एक्सचेंज में से है. जिस में 6,819 से भी ज्यादा कंपनिया लिस्टेड है. यह भारत की पहली इलेक्ट्रोनिक स्टॉक एक्सचेंज में से एक है. जिसने भारत के शेयर बाज़ार को एक नई पहचान दिलाई. जिसके बाद भारत में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग और निवेश की शुरुवात हुई.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया NSE पर कंपनियों के Share, सिक्योरिटी बॉन्ड्स, डिबेंचर आदि लिस्टेड है. इस स्टॉक एक्सचेंज में भारत की लगभग सभी बढ़ी कंपनिया लिस्टेड है.
जहाँ NSE रोज सुबह 9:15 से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक खुली रहती है और इस पर निवेशकों एवं ट्रेडर्स अपना पैसा लगते है और लाखों रूपए मुनाफा कामाते है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक इंडेक्स NIfty (निफ्टी) है. जिसे हम NIFTY 50 भी कहते है. निफ़्टी के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े.
NSE Ki Sthapna Kab Hui
एनएसएस की स्थापना कब हुई: NSE (एनएसई) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना सन 1992 में हुई थी. जिसे मुंबई में शुरू किया गया था. जहाँ बाद में इसका मुख्यालय बनाया गया.
NSE Ka Mukhyalay Kahan Hai
एनएसई का मुख्यालय मुंबई में स्थित है. जहाँ इसकी सन 1992 में इस्थापना हुई थी और तब से आज तक NSE का मुख्यालय मुबई में है.
- Stock क्या है, स्टॉक मार्किट क्या है, Stock Market in Hindi
- What is Sensex and Nifty in Hindi, सेंसेक्स और निफ्टी में मैं क्या अंतर है
- NSE Or BSE क्या है, अंतर, NSE And BSE Difference In Hindi
NSE In Hindi
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया एनएसई भारत की पहली इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक एक्सचेंज है. जिसे सन 1992 में मुंबई के अंदर स्थापित किया गया था. यह भारत की पहली पूर्ण रूप से इलेक्ट्रॉनिक टर्मिनल वाली स्टॉक एक्सचेंज थी. इस स्टॉक एक्सचेंज पर Share में होने वाली खरीदी और बिक्री को और शेयर की कीमत में होने वाले बदलाव को स्क्रीन पर दिखाया जाता था.
और तब से लेकर आज तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया भारत की दूसरी सबसे बड़ी एवं विश्व की 12 बी सबसे बड़ी स्टॉक एक्सचेंज बन गई है.
आपको हमारी यह पोस्ट NSE Kya Hota Hai, NSE Full Form in Hindi, NSE Meaning in Hindi अगर अच्छी लगी तो लोगों के साथ शेयर करे.
अगर आपके मन मे कोई सवाल है कमेंट कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (6)
NSE और BSE दोनो में अंतर क्या है?
इसके लिए आप हमारी अंतर वाली पोस्ट पढ़े
India की number 1 एक्सचेंज कोनसी है
यह कह पाना मुश्किल है क्योंकि NSE और BSE दोनों ही बहुत अच्छा परफॉर्म करती है।
NSE की स्थापना कब हुई थी
सन 1992 में NSE की स्थापना हुई थी।