म्यूचल फण्ड क्या है, Mutual Fund कितने प्रकार के होते है, रिटर्न, फायदे
म्यूचुअल फंड क्या है इस के बारे में सभी जानना चाहते है. उनके मन में सवाल होता है की म्यूचल फण्ड क्या है. शेयर मार्केट के बारे में जो भी जानते है वह म्यूच्यूअल फण्ड का फायदा जरुर उठाते है.
आप भी म्यूच्यूअल फण्ड का लाभ ले सके. इसलिए आज इस पोस्ट में हम जानेगे की Mutual Fund Kya Hota Hai और Mutual Fund Kitne Prakar Ke Hote Hain.
साथ ही जानेंगे म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करता है. कौन से मुफुअल फण्ड बेस्ट है. म्यूच्यूअल फण्ड कितने रिटर्न देते है. तथा म्यूच्यूअल फण्ड के फायदे के बारे में विस्तार से जानेंगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
Mutual Fund Kya Hota Hai
म्यूचल फण्ड क्या है यह एक ऐसा फण्ड होता है जिसमे लोग अपना पैसा निवेश करते है. जहाँ इस फण्ड को चलाने वाले फाइनेंसियल एडवाइजर और एसेट मेनेजर आदि इसके पैसे को स्टॉक मार्केट, गवर्नमेंट सिक्यूरिटी बांड्स, बांड्स, आदि में निवेश करते है. जिससे म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे लगाने वाले ग्राहकों को उनके पैसों कर 17% से आधिक का रिटर्न मिलता है.
म्यूच्यूअल फण्ड को मैनेज करने वाले वो लोग होते है जो की अन्य लोगों का पैसा सर्विस चार्जेज लेकर स्टॉक, कमोडिटी, बांड्स, सिक्यूरिटी आदि में इन्वेस्ट करते है.
Mutual Fund Kitne Prakar Ke Hote Hain
म्यूच्यूअल फण्ड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है. Hybrid Mutual Fund, Equity Mutual Fund, Debt Mutual Fund यह म्यूच्यूअल फण्ड AMC एसेट मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा मैनेज किया जाते है. इसके अलावा इंडेक्स फंड, समाधान-उन्मुख निधियां जैसे अन्य फंड भी होते है.
यह सभी लार्ज कैप फंड, मिड-कैप फंड, स्मालकैप फण्ड की केटेगरी में विभाजित किये जाते है. जिसमे हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड और इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फण्ड माने जाते है.
अगर आप इन फंड्स के बारे एम् जानना चाहते है तो आप हमारे अन्य आर्टिकल पढ़ सकते है.
- इक्विटी फंड क्या है, Equity Mutual Fund क्या है, Meaning in Hindi
- डेब्ट फण्ड क्या है, इसके म्यूच्यूअल रिटर्न, Debt Fund Meaning in Hindi
Mutual Fund Kaise Kam Karta Hai
म्यूच्यूअल फण्ड एक निवेशक से लिए गए 1000 रूपए को डिवाइड कर के आपके 500 रूपए स्टॉक मार्केट, 200 रूपए बांड्स, 100 रूपए सिक्यूरिटी, 100 कमोडिटी, 100 रूपए करेंसी में इन्वेस्ट कर देता है. जिससे आपका पोर्टफोलियो दिवेर्सिफ्य हो जाता है.
जिससे फंड में पैसा निवेश करने वाले निवेशक को नुकसान कम होता है और फायदा अधिक. म्यूच्यूअल फण्ड को (AMC) एसेट मैनेजमेंट कंपनी चलाती है.
जो की एक फण्ड बनती है जिनमे आम लोग अपना पैसा डाल सकते है. यह फण्ड बैंक अकाउंट की तरह होता है जिसमे सभी निवेशकों का पैसा इकठ्ठा किया जाता है.
फिर फण्ड के पैसों को म्यूच्यूअल फण्ड के फाइनेंसियल एडवाइजर स्टॉक, बांड्स, सिक्यूरिटी, कमोडिटी, करेंसी में इन्वेस्ट करते है. जहाँ वह फण्ड के पैसों को सभी जगह बाँट कर एक निवेशक का Portfolio Diversify करते है.
- पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम क्या है, (9 New) Post Office Scheme in Hindi
- FD क्या होता है, एफडी कितने प्रकार की होती है, फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट
Mutual Fund Ke Fayde
- म्यूच्यूअल फण्ड में आपके पैसे डिवाइड कर के निवेश किया जाता है. जो इन्वेस्टमेंट को सुरक्षित बनता है.
- Portfolio Diversify कर के फण्ड मेनेजर आपके पैसों का निवेश कई जगह करते है.
- फण्ड के पैसों का सबसे बढ़ा हिस्सा शेयर मार्केट के स्टॉक में निवेश किया जाता है 70% तक के हाई रिटर्न के लिए.
- फण्ड में एक साथ हजारों निवेशकों का पैसा इकठ्ठा कर के मार्केट में निवेश किया जाता है.
- कमोडिटी मार्केट, करेंसी मार्केट आदि में भी म्यूच्यूअल फण्ड का पैसा लगाया जाता है.
- फण्ड का पैसा गवर्नमेंट सिक्यूरिटी और गवर्नमेंट बांड्स आदि में निवेश किया जाता है.
- प्राइवेट बांड्स और सिक्यूरिटी में भी फण्ड मेनेजर हाई रिटर्न के लिए पैसा इन्वेस्ट करते है.
- हर निवेशक का पैसा तीन से चार भाग में बाँट कर ही निवेश किया जाता है.
Mutual Fund Kaun Sa Achcha Hai
म्यूच्यूअल फण्ड में तीन साल और पाच साल के रिटर्न के अनुसार HDFC Balanced Advantage Fund Direct Plan-Growth, ICICI Prudential Asset Allocator Fund (FOF) Direct – Growth, Kotak Equity Hybrid Fund Direct-Growth आज के समय में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड्स है.
जो की 17.05% से 24.01% तक का रिटर्न उनके निवेशकों को दे चुके है. आप भी इन फंड्स में अपना पैसा निवेश कर सकते है. जिससे आप भी 24% तक का हाई रिटर्न प्राप्त कर सकते है.
Mutual Fund Kitna Return Deta Hai
म्यूच्यूअल फण्ड अपने लार्ज एंड मिडकैप केटेगरी में 7.9 % तक का रिटर्न देता है. मुल्टीकैप केटेगरी में 12.07% का रिटर्न तथा लार्गकैप केटेगरी में 8.07% तक का रिटर्न देता है. जिसमे अगर स्मालकैप केटेगरी उसके निवेशक को 7.6% से लेकर 11.03% तक का गुड रिटर्न भी दे सकती है.
इसके अलवा सामान्य रिटर्न 7.9% से 24.08% तक हो सकता है. यह रिटर्न निवेशकों के निवेश और मार्केट की इस्थिति पर भी निर्भर करते है. साथ ही समय के साथ बदलते रहते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Mutual Fund Kya Hota Hai और Mutual Fund Kitne Prakar Ke Hote Hain अच्छी लगी तो इसको शेयर करें.
अगर मन में कोई सावला है तो कमेंट कर एक पूछ सकते है.
Questions Answered: (2)
What is investment.
Agar Simple Bhasha me samjhe toh Investment ka matlab hota hai kisi esi jagah apne paise lagana jaha paise laga kar hume Profit ho.