KreditBee से Loan कैसे लें, क्रेडिटबी लोन के लिए योग्यता, दस्तावेज,2024

| | 8 Minutes Read

क्या आप भी KreditBee Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे KreditBee Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको KreditBee Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: KreditBee Kya Hai, KreditBee Se Kon Se Loan Milte Hai, KreditBee Se Loan Ke Liye Documents इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

KreditBee Kya Hai

क्रेडिटबी एक मोबाइल Loan Application है जिसकी मदद से आप Online लोन ले सकते है. इसके द्वारा आप 1000 रुपये से 4 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है. इसकी मदद से Salaried, Self Employed या Working Women घर बैठे लोन ले सकते हैं.

इसमें आप Emergencies, Travel, Marriage, Car or Bike Loan इत्यादि Personal Loan ले सकते हैं. साल 2018 में Innovation Tech Solutions Pvt Ltd कम्पनी द्वारा KreditBee App को लांच किया गया था.

यह कंपनी NBFC द्वारा Approved एवं RBI की Guideline के अंतर्गत काम करती है.

KreditBee Se Loan Kaise Le

1. क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए सबसे पहले Play Store से KreditBee App को Download करें. फिर इसे Open करें, अब Language Select >>> Continue >>> Get Started के Option पर Click करें.

2. यहाँ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Continue के Option पर click करें. दर्ज नंबर पर प्राप्त OTP को भरकर Submit/ Verify पर Click करें.

3. अब KreditBee की Terms & Condition को Accept कर I Agree के Option पर क्लिक करें. यहाँ आपसे Access के लिए जो Permission मांगी जाती है उसे Allow करें.

4. इसके बाद E-Mail दर्ज करके Continue पर क्लिक करें. इतना करते ही आपका अकाउंट बन जाएगा.

5. अब ऐप के Homepage >>> Check Eligibility के Option पर Click करें.

6. इससे आप जान सकते हैं कि आप KreditBee से लोन लेने के लिए Eligible हैं या नहीं.

7. अगर आप लोन के लिए Eligible हैं तो आप लोन का Type चुने. फिर मांगी गई जानकारी को भरकर Required Documents को Upload कर दें.

8. अब Selfie एवं Bank Account की जानकारी भरकर आवेदन को Submit कर दें. इसके बाद Document Verify होते ही Loan का पैसा आपके बैंक खाते में Transfer कर दिया जाता है.

KreditBee Se Kon Se Loan Milte Hai

1. Flexi Personal Loan.
2. Salaried Loan.
3. Online Purchase Loan.
4. Self-Employed Loan.

1. Flexi Personal Loan 

यह लोन Employed Persons के लिए होता है जो Emergency या छोटे-मोटे खर्चों को पूरा करना चाहते हैं, जैसे कि Insurance Premium, Utility Bill इत्यादि. 

लोन Duration: 3 महीने से 10 महीने
लोन Amount: 1,000 से ₹50,000. (Repayment Track Record अच्छा होने पर 1 लाख तक का लोन भी मिल सकता है.)
ब्याज दर: 10% से 29.95% प्रति वर्ष.
Minimum सैलरी: 10,000 प्रति माह.

2. Salaried या नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन 

यह लोन Salaried आवेदकों को दिया जाता है. इसमें अप्लाई करने के 1 दिन के अंदर यह लोन आपको मिल जाता है. 

लोन Duration:3 महीने से 24 महीने.
लोन Amount:10,000 रुपये से 4,00,000 रुपये.
ब्याज दर:00% से 29.95% प्रतिवर्ष.
Minimum सैलरी:15,000 प्रतिमाह  
Documents:PAN Card, Address Proof, Salary Proof

3. Self-Employed के लिए Personal Loan

यह लोन सुविधा Self Employed व्यक्ति को दी जाती है. इसमें आप ₹10,000 से ₹1,50,000 का personal loan ले सकते हैं. इसकी समय सीमा 3 से 12 महीने होती है. लोन आवेदन के लिए आपके पास PAN card और Address Proof होना चाहिए.

4. Purchase on EMI Loan

आप KreditBee पर Registration करके कई Online Platform पर Shopping के लिए EMI पर E-Voucher का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लोन Duration: E-Voucher जारी होने की तारीख से 1 साल तक Valid होता है. इसके बाद यह Expire हो जाता है
लोन Amount: लोन राशि, निर्धारित Credit Limit और सामान खरीदने के लिए चुनी गई EMI की राशि के अंदर होती है.
ब्याज दर: 12% से 24% प्रतिवर्ष 

KreditBee Se Loan Ke Liye Documents

1. Flexi Personal Loan के लिए.
2. Salaried या नौकरी पेशा के लिए.
3. Online Purchase Loan के लिए.
4. Self-Employed के लिए.

1. Flexi Personal Loan के लिए 

  • PAN Card/ आधार कार्ड
  • Address Proof: Voter ID Card/ Aadhaar Card/ Passport (कोई एक)
  • Selfie फोटो (लोन के लिए आवेदन के समय Online KYC की प्रक्रिया)

2. Salaried या नौकरी पेशा के लिए 

  • PAN Card
  • Address Proof: वोटर आईडी कार्ड/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट (कोई एक)
  • Bank Statement: Salary Account का
  • Salary Proof 

3. Online Purchase Loan के लिए

  • पैन कार्ड
  • KYC पता प्रमाण
  • Address Proof

4. Self-Employed के लिए

  • PAN Card
  • Address Proof
  • Salary Proof
KreditBee Se Loan Ke Liye Age Limit

क्रेडिटबी से लोन के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए.

KreditBee Ka Byaj Dar

क्रेडिटबी का ब्याज दर 12.00% से 29.95% प्रतिवर्ष होता है.

KreditBee Me Loan Amount

क्रेडिटबी में ₹1,000 से ₹4 लाख रुपये का लोन मिलता है.

अगर आपको KreditBee Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *