Kpop Idol कैसे बने, Kpop Idol के लिए Elegibility, Age, Salary,2024
क्या आपको भी कोरियन Stars की तरह पूरी दुनिया में Fame कमाना है? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Kpop Idol कैसे बने की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Kpop से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Kpop क्या होता है, Kpop के लिए Audition कैसे दे, Kpop के लिए Age Limit, Kpop Singer की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Kpop Kya Hota Hai
K-pop एक South Korean टीवी रियलिटी शो है जिसे Competition Series कहा जाता है. इसमें तीन जज होते हैं जो इस शो को Host करते हैं. K-pop का फुल फॉर्म Korean Pop Star होता है. Korean Pop एक दक्षिण कोरियाई Music Industry है, जो पूरे विश्व में बहुत प्रचलित है.
K-pop के गीतों में आमतौर पर High Class Production, Walkway और Musical प्रभाव शामिल होता है. यह मनोरंजन Industry को उभारता है जिसमें Art, Singing, Dance, Fashion, Literary और फैंस Community शामिल होते हैं. K-pop टीवी शो K-pop Stars की तलाश करने के लिए दुनिया के अलग अलग देशों में ऑडिशन का आयोजन करता है.
इसमें बहुत ही Talented पॉप स्टार प्रतिभागी शामिल होते हैं. यह टीवी शो अपने ऑडिशन मुख्य रूप से Asia, South America, North America, Europe, Australia आदि देशों में आयोजित करता है.
Kpop Idol Kaise Bane
1. K-pop Idol बनने की तैयारी करें: K-pop बनने के लिए आपको Singing, Visual, Dancing, Rap आदि में से किसी भी एक field की तैयारी करनी होगी. तैयारी के लिए आप अपनी चुनी गई Field से संबधित Academy Join कर सकते हैं.
2. किसी एक Field में प्रशिक्षण प्राप्त करें: सिंगिंग/ Rap, डांस, Visual में से किसी एक में अपनी बेहतर पकड़ बनाए. इसके लिए कोचिंग या Organizations से प्रशिक्षण प्राप्त करें. इसके अलावा K-pop के लिए आवश्यक Skill को सीखे और नियमित तौर पर उसका अभ्यास करें.
3. Korean भाषा और कला का अध्ययन करें: K-pop इंडस्ट्री के लिए आपको कोरियाई भाषा और कला को सीखना बहुत जरूरी है. कोरियाई भाषा सीखने और बोलने की ज्यादा से ज्यादा Practice करें. आप Korean भाषा सीखने के लिए Internet की मदद ले सकते हैं.
4. ऑडिशन के लिए तैयारी करें: K-pop ऑडिशन की तैयारी के लिए आप Recorded Audition देख सकते हैं. इसकी मदद से आप इसके ऑडिशन के बारे में जान सकते हैं, की कैसे Audition दिया जाता है एवं उसमें किस तरह Perform करना होता है. रिकार्डेड ऑडिशन की मदद से आप तैयारी अच्छे से कर सकते हैं.
5. ऑडिशन में भाग लें: आप K-pop Audition की जानकारी के लिए गूगल की मदद से JYP Entertainment, Starship Entertainment, Fantagio, Big Hit Entertainment इत्यादि वेबसाइट्स पर Visit कर सकते हैं. बहुत सारी K-pop एजेंसियाँ ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑडिशन का आयोजन करती हैं.
आप K-pop Agencies की वेबसाइट्स पर जाकर Audition के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन Audition में आपको ऑडिशन Place पर जाकर Audition देना होता है, जबकि Online ऑडिशन में आपको Video बनाकर उसे पोर्टल वेबसाइट पर Upload करना होता है.
6. ऑडिशन को पास करें: ऑडिशन में सफल होने के बाद यदि आप सेलेक्ट हो जाते हैं. तो आपको ऑनलाइन माध्यम से K-pop जज के सामने बाकि के राउंड पास करना होता है. यदि आप सारे राउंड पास कर लेते हैं तो आपको साउथ कोरिया बुलाया जाता है.
जहाँ आपसे Training Certificate और Contract पर Sign कराया जाता है. यदि आप उस Contract को Accept कर लेते हैं, तो इसके बाद आपको ट्रेनिंग दी जाती है. जिसके बाद आप K-Pop बन सकते हैं.
Kpop Ke Liye Audition Kaise De
Kpop में Audition देने के लिए आपको कई सारे चरणों से गुज़रना पड़ता है. अगर आप सच में एक Kpop के Audition की तैयारी करना चाहते हैं, तो इन Steps को विस्तार में पढ़ें:
1. Kpop इंडस्ट्री के बारे में जानें
Kpop इंडस्ट्री को बहुत पॉपुलर और सफल माना जाता है, इसलिए आपको इसके बारे में बेहतर जानकारी होना जरूरी है. इसमें Kpop के Acting, Dancing, Singing और Music के साथ इसके ग्रुप्स के बारे में जानना चाहिए. इसके साथ ही आपको उनके गानों को सुनना और Singing Videos को देखना चाहिए.
इससे आपको उनके Style, Trend और उनके Visual को समझने में मदद मिलेगी.
2. ऑडिशन के लिए खुद को तैयार करें
Kpop ऑडिशन देने से पहले आपको अपनी किसी एक स्किल (Singing, Dancing आदि ) का Test लेना चाहिए. आप Singing, Dancing, Acting आदि के लिए कोचिंग ले सकते हैं. इससे आप अपनी स्किल को बेहतर बना सकते हैं.
आपको आपकी प्रैक्टिस नियमित रूप से करना चाहिए तभी आप अपनी किसी एक स्किल को बेहतर बना सकते हैं.
3. ऑडिशन अवसर की तलाश करें
आप गूगल पर Kpop के ऑडिशन के बारे में देख सकते है. इसके अलावा आप Website और Social Media प्लेटफॉर्म्स की मदद से भी ऑडिशन की जानकारी ले सकते हैं. आप विभिन्न Kpop एजेंसियों, Music कम्पनियों और एक्टिंग स्कूलों की वेबसाइट से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा, आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Kpop इंडस्ट्री से जुड़े Page एवं Groups की मदद ले सकते हैं. यहां आपको Audition अवसर के बारे में Update मिलती है.
4. एक Dynamic और Reliable प्रतिष्ठा बनाएं
Kpop इंडस्ट्री में अपनी जगह को बनाए रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए, आपको एक गतिशील और विश्वसनीय तरीके से खुद को दिखाना होगा. आप सोशल मीडिया पर अपने Talent को दिखाने के लिए एक Page बना सकते हैं.
उस पेज पर आपको Latest Music, Cover Dance Videos, Acting Clips इत्यादि समय समय पर शेयर करना होता है. इसके बाद अपने Fans के साथ जुड़े रहें और उनसे Feedback लेते रहें. यह आपके Fame को बढ़ाने में मदद करता है.
5. प्रोफेशनल बायोग्राफी और प्रेस रिलीज करें
अपने ऑडिशन स्टेटस को बढ़ाने के लिए आपको एक Professional Biography बनानी चाहिए जिसमें आपका टेलेंट, Experience, Goal आदि की जानकारी हो. इसके साथ ही, एक Press Release तैयार करें, जिसे आप ऑडिशन देने के पहले किसी Sponsership के माध्यम से जारी कर सकते हैं. इससे आपको Fame और पहचान बढ़ाने में सहायता मिलती है.
6. ऑडिशन प्रोसेस को तैयार करें
Kpop ऑडिशन प्रोसेस में भाग लेने से पहले, आपको इसके लिए तैयारी करनी होगी. इसमें आपको Singing, Dance, Acting में से किसी एक का चयन करना होगा, जिसे आप ऑडिशन में दिखाना चाहते हैं.
7. अपने Originality को संभालें
अपने गायकी के सफर में, आपको अपने तय नियमों, Acting या Interest से हटाकर खुद को बेहतर तरीके से दिखाने का मौका देना चाहिए. आपको अपनी असल पहचान को बनाए रखने के लिए खुद को Unique और Special बनाना होगा.
8. Self-Organization का ध्यान रखें
Kpop इंडस्ट्री में High Level का Competition होता है, इसलिए आपको खुद को व्यवस्थित और अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखना होगा. अपने करियर के लिए एक Plan तैयार करें और उस पर काम करें. इसके साथ ही अपने Vision को साफ़ रखें, अपने Goals के प्रति Committed रहें, कम्पटीशन के बीच में अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखना जरूरी है.
Kpop Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai
K-pop बनने के लिए आपको Singing/ Rapping, Dancing, Visuals इत्यादि में किसी एक Field में माहिर होना जरूरी है. किसी भी एक फील्ड को सीखने के लिए आप क्लासेज Join कर सकते हैं. K-pop इंडस्ट्री में जाने के लिए आपको Korean लैंग्वेज का ज्ञान होना जरूरी है.
कोरियाई भाषा सीखने के लिए आप Internet की मदद ले सकते हैं. इसके बाद आपको ऑडिशन की तैयारी करना होता है. K-pop एजेंसियों द्वारा समय-समय पर ऑनलाइन या ऑफलाइन कैंप्स के रूप में ऑडिशन जारी किए जाते हैं.
आप ऑनलाइन ऑडिशन के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के बाद आपको अपनी Skill संबधित Video बनाकर K-pop Agency की ऑडिशन Site पर Upload करना होता है. यदि आप ऑडिशन में पास हो जाते हैं तो आप K-pop में शामिल हो सकते हैं.
Kpop Ki Elegibility
- K-pop ग्रुप्स के मेम्बेर्स की उम्र सीमा 15 से 25 वर्ष के बीच होती है. (कुछ ग्रुप्स में उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं होती है).
- आपको कोरियाई भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है. इसके अलावा, आपको अंग्रेजी या अन्य भाषाओं का कम से कम बेसिक Knowledge होना चाहिए.
- K-pop में Singing/ Rapping, Dancing और Visuals एक अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए आपके पास इनमें से किसी एक Skill में बेहतर अनुभव होना चाहिए.
- K-pop इंडस्ट्री में बहुत अधिक मेहनत, संघर्ष और तनाव होता है. इसलिए आपको उत्साहपूर्वक इसमें शामिल होने के लिए तैयारी करना होगा.
- आपके अंदर Patience का होना बेहद जरूरी है, क्योंकि K-pop इंडस्ट्री में Fame और Struggle दोनों होते हैं.
- कोरिया Pop इंडस्ट्री में रंगीन और आकर्षक रूप की आवश्यकता होती है. आपमें अच्छी Personality, Stage Performance Skills, Great Ideas और industrial तैयारी की क्षमता होनी चाहिए.
Kpop Ke Liye Age Limit
K-pop के लिए आपकी उम्र कम से कम 12 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
kpop idol ki salary kitni hoti hai
K-pop की सैलरी ₹34,32,649 से लेकर ₹7,35,56,775 तक होती है.
अगर आपको Kpop Idol Kaise Bane पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)