General Insurance Kya Hota Hai

| | 6 Minutes Read

क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

General Insurance Kya Hota Hai

General Insurance एक Arrangement है जो प्रीमियम भुगतान के बदले नुकसान, दुर्घटना, बीमारी, मृत्यु इत्यादि के लिए मुआवजे की सुविधा देता है. इसमें आपको तय प्रीमियम का भुगतान करना जरूरी होता है. जोकि बीमा कवर के आधार पर निश्चित किया जाता है.

यह Insurance, जीवन बीमा के अंतर्गत नही आते है. इसलिए इन्हें जनरल इंश्योरेंस कहा जाता है. General Insurance के तहत Fire Insurance, Marine Insurance, Motor Insurance, Accidental Insurance, Non Life Insurance इत्यादि शामिल होते हैं.

General Insurance Ke Types

1. Health Insurance

यह इंश्योरेंस Medical Emergency संबंधित स्थितियों में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. जैसे कि अस्पताल में भर्ती होने, इलाज, जाँच, दवाई खर्च इत्यादि. हेल्थ इंश्योरेंस में आप Standalone Health Policy या Family Floater Plan का विकल्प चुन सकते है. जो आपके परिवार के सभी सदस्यों के लिए कवरेज की सुविधा देता है.

2. Vehicle Insurance

यह आपके वाहन को क्षतिग्रस्त, दुर्घटना, चोरी इत्यादि नुकसान से Cover करता है. Vehicle Insurance दो तरह के होते है Third Party और Comprehensive Insurance. जब आपकी गाड़ी किसी Accident के लिए जिम्मेदार होती है, तो इस स्तिथि में किसी तीसरे को होने वाले नुकसान की भरपाई का ध्यान Third Party Insurance रखता है. लेकिन यह आपके वाहन नुकसान को कवर नहीं करता है.

वहीं Comprehensive Insurance आपके वाहन को आग, भूकंप, चोरी आदि में हुए नुक्सान से Cover करता है. साथ ही यह Third Party की संपत्ति को नुकसान, शारीरिक चोट या मृत्यु होने पर कवरेज प्रदान करता है.

3. Property Insurance

यह किसी भवन और उसमें रखे सामान के मालिक/ किराएदार को क्षति होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करता है. इसमें मालिक/ किराएदार के अलावा अन्य क्षति को भी कवर किया जाता है यदि वह संपत्ति पर घायल होता है. Property Insurance के तहत आप Home Insurance, Shop Insurance, Office Insurance, Fire Insurance इत्यादि ले सकते हैं.

  • Home Insurance : आग, चोरी, बाढ़, तूफान आदि जैसे कारण से घर को होने वाले नुक्सान के लिए आर्थिक सुविधा देता है.
  • Shop Insurance : दुकान की संपत्ति एवं उसकी सामग्री को कवर करता है.
  • सेंधमारी बीमा : इसमें गैरकानूनी तरीके से आपकी जगह में तोड़फोड़ और प्रवेश से होने वाले किसी भी नुकसान को कवर किया जाता है.
  • Office Insurance : यह बीमा कार्यालय को प्रभावित करने जैसे आग, चोरी, कार्यालय डेटा का दुरुपयोग, कर्मचारियों की धोखाधड़ी से धन की हानि आदि जोखिमों को कवर करता है.
  • Fire Insurance : यह आग से संपत्ति या सामान को होने वाले नुकसान को कवर करता है.

4. Travel Insurance

विदेशों में यात्रा करते समय सामान खो जाने, यात्रा रद्द होने या उड़ान में देरी आदि कारण से हुए नुकसान को Cover करता है. इसके तहत यदि आप यात्रा के दौरान बीमार पड़ते हैं तो आप अस्पताल में कैशलेस तरीके से भर्ती हो सकते है. इसमें आप Domestic Travel, International Travel, Student Travel आदि Insurance खरीद सकते हैं.

  • Domestic Travel Insurance: अपने देश में Travel के दौरान होने वाले नुक्सान के लिए आर्थिक सुविधा.
  • International Travel Insurance: विदेशों में यात्रा के समय होने वाले नुकसान के लिए मुआवजा.
  • Student Travel Insurance: Higher Studies के लिए देश से बाहर जाते हैं तो उस समय होने वाले नुक्सान को Cover करता है.

General Insurance Ke Liye Dastavej

1. Identity Proof: Aadhaar Card/ PAN Card/ Voting Id/ Driving License/ Passport(कोई एक)

2. Age Proof:  Birth Certificate/ 10th or 12th Mark Sheet

3. Address Proof: Ration Card/ Electricity या Telephone Bill

नोट: ध्यान रहें General Insurance अलग अलग होते हैं, इसलिए Insurance के हिसाब से Documents अलग अलग हो सकते हैं.

General Insurance Me Kya Kya Aata Hai

General Insurance Policy आपके Non-Life Assets, जैसे कि Health, Car, Bike, Travel, Home, Business इत्यादि को किसी भी नुकसान से सुरक्षित करता है. जैसे कि Emergency Situations, अस्पताल में भर्ती होने, चोरी, दुर्घटनाओं,  वाहन दुर्घटना, चोरी, प्राकृतिक या मानव-निर्मित आपदा इत्यादि.

General Insurance Ke Liye Age Limit

जनरल इन्सुरांस के लिए आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

General Insurance Ki Eligibility

General Insurance की Eligibility आपके Asset Type, Asset Value, Risk Profile, Age, Income, Location इत्यादि पर निर्भर करती है. हर General Insurance Company अपने Products के लिए अलग-अलग Eligibility Criteria रखती है.

General Insurance Kitna Milta Hai

General Insurance 3 लाख से 25 लाख रुपये तक मिलता है.

अगर आपको General Insurance Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *