Drug Inspector कैसे बने, औषधि अधीक्षक के लिए Qualification, Salary,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी Medical में होने वाली जांच परख में रूचि रखते हैं? क्या आप एक Drugs Inspector बनने से जुड़ी जानकारी के बारे में ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Drug Inspector कैसे बने के बारे में पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Drugs Inspector से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Drug Inspector के कार्य क्या हैं, Drug Inspector की Salary, Drug Inspector का Syllabus, Drug Inspector की तैयारी कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से Drug Inspector Kaise Bane और Drug Inspector Ke Liye Qualification के बारे में पढ़ने से….

Drug Inspector Kaise Bane

ड्रग इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले कक्षा 12th, PCB स्ट्रीम से पास करना होगा. इसके बाद आपको B.Pharma कोर्स से ग्रेजुएशन डिग्री Complete करनी होती है. B.Pharma कोर्स करने से आपको दवाओं से संबंधित जानकारी हो जाती है. इसके बाद आप Drug Inspector बनने के लिए Apply कर सकते हैं.

समय-समय पर State PSC, UPSC द्वारा Drug Inspector की भर्ती के लिए Notification जारी की जाती है. आपको इसका Application फॉर्म Online माध्यम से भरना होगा. इसके बाद आपको इसकी परीक्षा को Qualify करना होता है. यह परीक्षा 3 चरणों में आयोजित कराई जाती है. पहली Prelims परीक्षा, दूसरी Mains परीक्षा और तीसरा Interview होता है.

यह तीनों एग्जाम पास करने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. ट्रेनिंग में आपको Drug Inspector से जुड़ी Information दी जाती है. यह 6 महीने से लेकर 1 साल तक एक हो सकता है. इसके बाद आपको Drug Inspector के पद के लिए नियुक्त कर दिया जाता है.

Drug Inspector Ke Liye Qualification

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना चाहिए.
  • 12th PCB स्ट्रीम में कम से कम 55% अंको से पास होना चाहिए.
  • ग्रेजुएशन B.Pharma कोर्स से पास होना चाहिए.
  • ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 60% अंको से पास होना आवश्यक है.
  • उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Drug Inspector Ka Kya Kaam Hota Hai

ड्रग इंस्पेक्टर को सरकारी और प्राइवेट Hospital में दवाइयों का निरीक्षण करना होता है. वह दवाई Industry में License की जांच भी करता है. अगर कोई Retailer/ Wholeseller Illegal दवाइयों का व्यापार करते हुए पाया जाता है, तो उनके ख़िलाफ़ करवाई करने का काम Drug इंस्पेक्टर का होता है.

औषधि अधीक्षक को देश में आने जाने वाले प्रतिबंधित दवाइयों को ब्लैक मार्केटिंग में बेचने से रोकने का काम होता है.

Drug Inspector Ki Taiyari Kaise Karen

सबसे पहले आप UPSC और PSC एग्जाम के पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझना होगा. फिर आप अपने समय के अनुसार पढ़ाई करने का टाइम टेबल बना सकते हैं.

टाइम टेबल के अनुसार आपको हर दिन सभी विषय को 4 से 5 घंटे पढ़ाई करना होता है. एग्जाम में आने वाले Important सवालों को ज्यादा से ज़्यादा Practice करें एवं किसी प्रकार की समस्या आने पर टीचर/ सीनियर Student की मदद भी ले सकते हैं.

आप जिस भी विषय में कमज़ोर है, वह विषय की ज्यादा प्रैक्टिस करें. हर विषय का Sample पेपर और Notes बना लें और उससे प्रतिदिन Revison करें. आप पुराने साल के पेपर को Download कर लें और उसे हल करके Practice करें.

ऑनलाइन आप कोई भी टेस्ट सीरीज Join कर सकते हैं और वहां हर दिन सभी विषय के Mock टेस्ट देकर Practice कर सकते हैं.

आपकी Current Affairs, General Knowledge जैसे विषय को अच्छा करने के लिए आप Tv, न्यूज़ पेपर, YouTube जैसे प्लेटफार्म से पढ़ सकते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सेहत अच्छी रखने के लिए आप खाने में पौष्टिक आहार लेते रहें.

Drug Inspector Ka Syllabus
  • Pharmacology
  • Forensic Science
  • Manufacturing Pharmacy
  • Medicine Chemistry
  • Pharmaceutical Analysis
  • Anatomy
  • Physiology
  • Hospital and Clinical Pharmacy
  • Health Care

दूसरा पेपर का सिलेबस:

  • Current Affairs
  • General Knowledge

Drug Inspector Ki Preparation Ke Liye Books

  • Human Anatomy and Physiology – A.K Jain
  • Textbook of Pharmacognosy – Bhandari and Singh
  • Pathophysiology for B.Pharmacy – TCA Pharma
  • Self Assessment and Review of Biochemistry – Rebecca James Perumcheril
  • Drug Store Business Management and Accountancy – Raje V.N
  • Block and Roche Inorganic Chemistry – Block and Roche
  • Pharmacology and Pharmacotherapeutics – R.S Satoskar
Drug Inspector Ki Age Limit

ड्रग इंस्पेक्टर का एग्जाम देने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष होना चाहिए. एग्जाम के नियमानुसार SC, ST, OBC Category को आयु में छूट प्रदान की जाती है.

Drug Inspector Ki Salary in India

हर स्टेट में ड्रग इंस्पेक्टर की सैलरी अलग-अलग रहती है परन्तु हर किसी की Starting सैलरी ₹45,000 से ₹50,000 के बीच होती हैं. इसके आलावा इन्हें कई प्रकार के भत्ते, वेतन, महंगाई, आवास, यात्रा आदि की सुविधा मिलती हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट Drug Inspector Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *