Crop Loan कैसे ले, कृषि लोन के लिए योग्यता, दस्तावेज, Apply,2024
क्या आप भी Crop Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Crop Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Crop Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Crop Loan Kya Hota Hai, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Crop Loan Kya Hota Hai
Crop Loan एक कृषि लोन है जो किसानों और कृषकों को बैंकों या सहकारी समितियों द्वारा दिया जाता है. इसकी मदद से किसान अपनी फसल के लिए बेहतर बीज, उर्वरक, मशीनरी आदि खरीद सकते हैं. इसमें कृषि को प्राथमिकता क्षेत्र माना जाता है. Crop Loan का भुगतान फसल कटने के बाद Single Instalment में Repay करना होता है.
इसे लोन को Secured Loan कहा जाता है. यह साधारण ब्याज दर पर अर्धवार्षिक आधार पर Debit होता है. Crop Loan की राशि किसान की Repayment क्षमता, लेंडर के नियम, प्रत्येक जिले की तकनीकी समिति द्वारा निर्धारित Scale के Finance पर निर्भर करता है.
Crop Loan Kaise Le
Crop Loan लेने के लिए, बैंक या फाइनेंस कंपनी की Branch Visit करें. Branch से Crop Loan के लिए Application Form लें. अब फार्म में पूछी गई जानकारी भरें. फिर आवश्यक Document की फोटो कॉपी लगाकर फॉर्म को ब्रांच में जमा कर दें. उसके बाद लोन संस्था द्वारा Process Complete होने पर, Crop Loan Approval ले.
लोन Approve होने के बाद आप लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा Crop Loan Apply करने के लिए, आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी की Website पर जाना है. यहाँ पर उपलब्ध Crop Loan के लिए Form Fill करें. Form Fill करने के बाद, OTP Verification करें.
इसके बाद आवश्यक Document को Upload करके फॉर्म को submit कर दें. Process Complete होने पर, Crop Loan Approval Status Check कर सकते है.
Crop Loan Ke Liye Eligibility
1. Crop Loan के लिए आपकी उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए
2. Applicant को Land Cultivate करना चाहिए. क्योंकि Crop Loan Small और Marginal Farmers, Tenant Farmers, Sharecroppers, Oral Lessees को दिया जाता है.
3. क्रॉप लोन के लिए आपका Traditional और Non-Traditional Plantations, Horticulture, Allied Activities इत्यादि में शामिल होना जरूरी है.
Crop Loan Ke Liye Documents
1. Identity Proof: पैन/ आधार/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ वोटर Id (कोई एक)
2. Address Proof : वोटर ID/ आधार/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ उपयोगिता बिल/ मकान मालिक का पत्र (कोई एक)
3. संपत्ति संबंधित दस्तावेज : property Proof / property Valuation / property Deed (कोई एक)
4. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) यदि हो तो
Crop Loan Me Byajdar
Crop Loan में ब्याजदर 8.70% से 12% प्रति वर्ष तक होता है. Crop Loan की ब्याजदर बैंक या फाइनेंस कंपनी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.
Crop Loan Apply Kaise Kare
Crop Loan Apply करने के लिए बैंक या फाइनेंस कंपनी की Official Website जाएं. यहाँ पर लोन Section में जाकर उपलब्ध Crop Loan के लिए Apply Now बटन पर क्लिक करें. अब बैंक में Register मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद OTP verification पूरा करें.
इसके बाद अपनी Personal, Professional, Property और कृषि संबंधित जानकारी भरें. अब आवश्यक दस्तावेज Upload करके फॉर्म को सबमिट कर दें. फिर लोन Amount, Time Period, EMI और ब्याज दर का चुनाव करें.
यदि आप लोन के लिए Eligible होते हैं तो आपका लोन आवेदन approve हो जाता है. loan approval के बाद आप लोन loan amount प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आपको Crop Loan Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)