Car Loan Kya Hai
क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Car Loan Kya Hai
बैंक या NBFC आधारित संस्था से Car खरीदने के लिए लिया गया लोन Car Loan कहलाता है. यह आपको Car की On-Road Price का 75% से 100% तक Financing सुविधा प्रदान करता है. इस Loan की मदद से आप New Car या Used Car दोनों खरीद सकते है.
इसका Repayment Tenure, 1 साल से 7 साल तक होता है, जिससे आपको Affordable EMI की सुविधा मिल जाती है.
Car Pe Loan Kaise Le
Car पे लोन लेने के लिए बैंक या फाइनेंस कंपनी जैसे HDFC Bank, Bajaj FinServ की Official Website पर जाए. इसके बाद Registration Process को Complete करें. Registration के बाद, आपको Loan Against Car Application Form के section में जाना है. यहाँ पर पूछी गई सभी जानकारी को भरें.
अब मांगे गए Documents को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें. इतने करते ही लोन संस्था द्वारा आपके दस्तावेजों की जाँच की जाती है. दस्तावेज verify होने के बाद लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाती है.
Car Loan Kaise Check Kare
Car Loan चेक करने के लिए बैंक या फाइनेंस कंपनी की Official Website पर जाएँ. यहाँ परप्रोफाइल के Section में जाकर User Id और Password की मदद से Login करें. अब आप यहाँ पर अपना Application Number, Date of Birth, Mobile Number आदि डालकर Loan का Status Check कर सकते है.
इसके अलावा आप बैंक या फाइनेंस कंपनी के Helpline नंबर, Email, Sms या Branch Visit करके, Car Loan की जानकारी ले सकते है.
Car Loan Me Kya Document Chahiye
1. Identity Proof: PAN Card/ Aadhaar Card/ Passport/ Driving License/ Voter Id Card (कोई एक)
2. Address Proof: Aadhaar Card/ Passport/ Driving License/ Voter Id Card/ Utility Bill/ Bank Statement(कोई एक)
3. Age Proof: Pan Card/ Aadhaar Card/ Passport/ Birth Certificate (कोई एक)
4. Income Proof: Salaried (Latest Salary Slip और Form 16)/ Self-Employed (Latest Income Tax Return).
5. Bank Statement: Bank Statement (पिछले 6 महीने का)
6. Passport Size Photographs: आपको 2 से 4 Passport Size Photographs Attach करनी होंगी.
7. Proforma Invoice: Car की Price, Model, Variant आदि Details.
Car Loan Nahi Bhara to Kya Hoga
1. कार लोन नही भरने पर आपका Credit Score खराब होता है.
2. EMI न भरने पर Bank या फाइनेंस कंपनी आपको रिकॉल Notice भेजती है.
3. यदि आप लोन चुकाने में ज्यादा देरी करते हैं तो लोन संस्था आपसे संपर्क करता है.
4. Bank या फाइनेंस कंपनी आप पर Legal Action लेता है. जैसे कि police Complain, कोर्ट केस
5. किश्तों के बारे में सूचित करने के बाद भी यदि आप लोन नही भरते हैं तो लेंडर/ बैंक आपकी कार को छीन लेती है.
6. इसके अलावा Bank या फाइनेंस कंपनी आपकी Car की नीलामी कर सकता है. यदि Car की Sale Price Loan Balance से कम होती है, तो आपको Deficiency Balance Pay करना पड़ता है.
Car Loan Par Kitna Interest Hai
Car Loan पर Interest Rate 7.45 % से 15.00% तक होता है. Car Loan पर Interest Rate बैंक और Car Types के अनुसार अलग अलग हो सकता है.
Car Loan Kitna Mil Sakta Hai
Banks या फाइनेंस कंपनी आपको Car की On-Road Price का 75% से 100% तक लोन प्रदान करती हैं.
Car Loan Kitne Percent Par Milta Hai
कार लोन 8.60% के Interest Rate पर मिलता है. जोकि आपके Credit Rating, Car Type और Loan Terms के अनुसार बदलता रहता है.
Car Loan Ka Statement Kaise Nikale
कार लोन का Statement निकालने के लिए सबसे पहले आप अपने Bank की Website पर Visit करें. यहाँ पर अपना Username और Password डालकर, Account में Login करें. इसके बाद Statement Option पर Click करें. यहाँ पर आप Loan का Statement देख सकते हैं.
नोट: आप लोन संस्था को Call, Email, Sms या Branch Visit करके Loan का Statement मांग सकते हैं.
Car Loan Ka Interest Rate Kya Hai
Car Loan का Interest Rate 7.45 % से 15.00% प्रतिवर्ष होता है.
Car Loan Eligibility Calculator
Car Loan Eligibility Calculator एक Online Tool है जो आपको Age, Income, Expenses, Credit Score, Car Type और Loan Terms के आधार पर बताता है कि आप कितना Car Loan ले सकते हैं. साथ ही यह आपको Loan Amount, EMI, Interest Rate और Repayment Schedule की जानकारी देता है.
अगर आपको Car Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)