Flexi Hybrid Loan क्या है, फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन Apply करें, योग्यता,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी Flexi Hybrid Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Flexi Hybrid Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Flexi Hybrid Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Flexi Hybrid Loan Apply Kaise Kare, Flexi Hybrid Loan Ke Liye Documents, Flexi Hybrid Loan Kon Le Sakta Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Flexi Hybrid Loan Kya Hai

Flexi Hybrid Loan एक प्रकार का Flexi लोन है, जो ग्राहकों को Flexi Loan के अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करता है. जिसमें आप पहले से Fix की गई Credit Limit के आधार पर पैसे निकाल सकते है. इसमें आपको लोन की शुरुआती अवधि के दौरान केवल ब्याज दर की ही EMI देना होता है.

इसके बाद आपको मूलधन और ब्याज दोनों की EMI का भुगतान करना होता है. इसमें आपको Pre-Payment, Part-Payment, Withdrawal करने की सुविधा दी जाती है जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते है.

Flexi Hybrid Loan में Interest Rate कम होता है, क्योंकि Bank/ Financial Institution को Risk कम होता है.

Flexi Hybrid Loan Apply Kaise Kare

Flexi Hybrid Loan Apply करने के लिए अपने नज़दीकी Bank/ Financial कंपनी से Contact करें, जो Flexi Hybrid Loan Provide करते हैं. इसके बाद आपको चुने गए Bank की Website पर जाना है. यहाँ पर लोन के Section पर जाएँ. अब लोन संस्था की Loan Policy, Terms & Conditions और Eligibility को Check करें.

इसके बाद आपको Required Documents को Submit करना है. लोन संस्था आपके Documents को Verify करता है. यदि आप लोन के लिए Eligible होते हैं तो लोन संस्था आपके Loan Limit को Approve करता है, जिससे आप Withdraw कर सकते हैं.

लोन Approval के बाद Bank/ Financial Institution आपको Loan Amount, Disburse कर देता है. जो Cash, Cheque, Demand Draft, NEFT, RTGS आदि के माध्यम से हो सकता है.

Flexi Hybrid Loan Ke Liye Documents

1. Identity Proof: PAN Card/ Aadhaar Card/ Voter ID Card/ Driving License (कोई एक)

2. Address Proof: Aadhaar Card/ Voter ID Card/ Passport/ Driving License/ Utility Bills (कोई एक)

3. Income Proof: Latest Salary Slips/ ITR Copies/ Bank Account Statements (पिछले 6 महीनों का)

Flexi Hybrid Loan Kon Le Sakta Hai

1. Flexi Hybrid Loan के लिए आपकी उम्र 50 साल से कम होनी चाहिए.

2. आपकी नियमित आय का Fix Source होना चाहिए.

3. जिस संपत्ति के लिए आप होम लोन की मांग कर रहे हैं, वह Under-Construction नहीं होनी चाहिए.

Flexi Hybrid Loan Kya Hota Hai

Flexi Hybrid Loan, लोन का प्रकार है जिसमें आपको एक Pre Planned लोन Limit की सुविधा दी जाती है. जिससे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार पैसे निकाल सकते हैं. इसमें आपको पहले कुछ समय के लिए केवल ब्याज की राशि और उसके बाद में Principal Amount चुकाना पड़ता है.

इस Loan में आपको केवल उतना ही ब्याज देना होता है जितना पैसा आपने निकाला होता है.

Flexi Hybrid Loan Ki Limit

Flexi Hybrid Loan की Limit 10 लाख से 25 लाख रुपये तक हो सकती है. Flexi Hybrid Loan की Limit आपकी Eligibility, Income, Credit Score, Property Value और लोन संस्था की Policy पर निर्भर करती है.

Flexi Hybrid Loan Me Byajdar

Flexi Hybrid Loan में ब्याज दर 8.5% से 30% प्रति वर्ष तक होता है. Loan का ब्याज दर आपके Financial Profile, Loan Amount और अवधि पर निर्भर करता है.

Flexi Hybrid Loan Kitne Saal Ka Hota Hai

Flexi Hybrid Loan 84 महीनों तक का होता है. इस लोन का Tenure आपके Loan Amount, Interest Rate और Emi के अनुसार निर्धारित होता है.

अगर आपको Flexi Hybrid Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *