BDO Officer कैसे बने, बीडीओ के लिए Qualification, Age Limit, Salary,2024

| | 9 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की BDO Officer Kaise Bane और BDO Officer Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको BDO Officer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: BDO Officer का Exam, BDO Officer के कार्य, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article BDO Officer कैसे बने पढ़ने से.

BDO Officer Kya Hota Hai

BDO Officer अपने क्षेत्र या खंड का विकास अधिकारी होता है. प्रखंड या ब्लॉक का विकास करने के लिए BDO को नियुक्त किया जाता है. BDO Officer अपने क्षेत्र के प्रत्येक  विकास कार्यो की निगरानी के लिए जिम्मेदार होता है. BDO का फुल फॉर्म-Block Development Officer होता है. BDO Officer को हिंदी में खंड विकास अधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी कहा जाता है.

BDO Officer सरकार द्वारा जारी क्षेत्र विकास कार्य को करवाने के लिए उत्तरदायी अधिकारी होता है, बिना BDO ऑफिसर की अनुमति के इनके क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही हो सकता है.

यह एक प्रशासनिक सेवा अधिकारी होता है. BDO ऑफिसर का मुख्य काम Authority और दूसरे अधिकारियों द्वारा स्वीकृति की गई योजनाओं के संचालन की जाँच पड़ताल करना है.

BDO Officer Kaise Bane

BDO ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन पास करना होगा. इसके बाद आपको राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.

हर साल राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा Civil Service Exam के लिए Notification जारी किए जाते हैं. Public Service Commission द्वारा परीक्षा का आयोजन तीन भागों में किया जाता है.

सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी, इसके बाद मुख्य परीक्षा पास करना होता है. दोनों परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के बाद आपको इंटरव्यू Qualify करना होता है.

तीनों परीक्षा को पास करने के बाद प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर Merit List बनती है. यदि आपका नाम Merit List में आता है तो आपको BDO Officer के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.

BDO Officer Ke Liye Qualification

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • किसी भी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री पास होना चाहिए.
  • ग्रेजुएशन डिग्री किसी भी कोर्स से कम से कम 50% अंकों से पास होना चाहिए.
  • ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण होना अनिवार्य है.
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21वर्ष से अधिकतम 40वर्ष होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.

Block Development Officer Ka Kya Kaam Hota Hai

Block Development Officer अपने ब्लॉक में चल रही गतिविधियों और विकास कार्यो की निगरानी करता है. इसके साथ ही Authority और दूसरे अधिकारियों द्वारा स्वीकृति की गई योजनाओं के संचालन की जाँच पड़ताल का कार्य करता है. ग्राम पंचायतों में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की निगरानी करने का काम BDO ऑफिसर का होता है.

BDO पंचायत समिति Fund से पैसा ग्राम पंचायतों देना एवं ग्राम पंचायत को कितना बजट दिया जाएगा इत्यदि कार्यो के लिए उत्तरदायी होता है. किसी पंचायत समिति द्वारा पैसों का दुरुपयोग करने पर BDO उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर सकता है.

BDO Officer Syllabus in Hindi

प्रारंभिक परीक्षा:

Paper 1- General Study: Current Events of National and International Importance, Indian History and Indian National Movement, Indian and World Geography, India’s Physical, Social Economic Geography and Information Related to The World, Indian Polity and Administration, Economic and Social Development, General Issues on Environmental Ecology, Bio-Diversity and Climate Change, General Science.

Paper 2- CSAT: General Metal Ability, Logical Reasoning and Analytical Ability, Decision Making and Problem Solving, Interpersonal Skills Including Communication Skills, Elementary Mathematics, General English, General Hindi up To Class 10th Level.

मुख्य परीक्षा:

General Paper 1: History of India, Indian National Movement and Indian Culture, Population, Environment and Urbanization in The Indian Context, World Geography, Geography of India and Its Natural Resources, Current Events of National and International Importance, Indian Agriculture, Trade and Commerce, U.P.Specific Knowledge About Education, Culture, Agriculture, Trade, Commerce, Life Style and Social Customs.

General Paper 2: Indian Politics, Indian Economy, General Science(role of Science and Technology in Indian’s Development Including Science) General Mental Ability, Statistical Analysis, Graphs and Diagrams, Political System in India and Indian Constitution,

BDO Officer Ki Age Limit

BDO Officer की न्यूनतम आयु 21वर्ष से अधिकतम 40वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान दिया जाता है.

BDO Officer Ki Salary

BDO Officer की सैलरी 9,300 रूपये से अधिकतम 34,800 रूपये प्रतिमाह तक होती है. BDO ऑफिसर को प्रतिमाह वेतन के साथ Grade Pay पर 4,200 रूपये दिए जाते हैं.

BDO Officer Ka Full Form

BDO Officer का फुल फॉर्म Block Development Officer होता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट BDO Officer Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *