Facebook पर Page कैसे बनाये, Business Account कैसे बनाये, Shop,2024

| | 3 Minutes Read

Facebook आज के इस दौर में सबसे बड़ा सोशल मीडिया बन चूका है. क्योंकि Facebook दुनिया की आधी से ज्यादा जनसँख्या इस्तेमाल करती है. अगर आपको भी अपने बिज़नेस के लिए कस्टमर चाहिए तो आपको Facebook Page की आवश्यकता होगी. Facebook Page बनाना बहुत ही आसान है. अगर आपको अपने बिज़नेस के लिए Facebook Business Page बनाना है तो आपको उससे भी पहले अपना एक Facebook Account को खोलना पड़ेगा.

आपको फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर और आपकी Email ID की जरुरत होगी. आप इससे अपना फेसबुक अकाउंट खोल सकते है.

Facebook Account खोलने के बाद बात आती है की आप इस पर फेसबुक पेज कैसे बनाएं. आज हम आपको अपने बिज़नेस के लिए फेसबुक Page बनाना बताएँगे. चलिए जानते है की Facebook Par Page Kaise Banaye.

Facebook Par Page Kaise Banaye

1. फेसबुक पेज कैसे बनाएं इसके लिए पहले आप अपने Facebook के Account को खोल लीजिये.

2. Account खोलने के बाद आप उसमे Menu के Option पर जाये.

3. आप वहा पर pages का Option देखेंगे. आप उस को Click कर दे.

4. इसके बाद आपको वहा पर एक Facebook Page Create का Option दिखेगा. आप उस को Click कर दीजिये.

5. इसके बाद आप इसके Term And Condition को स्वीकार कर लीजिये.

6. उसके बाद आपको अपने बिज़नेस की Category को Select करना है.

7. अब आपको अपना Facebook का Page नाम डालना है. आप इसको अपने बिज़नेस के नाम से भी रख सकते है.

8. इसके बाद आप इसमें अपनी Website की Link को डाल दे. अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो I don’t have a website पर Click कर के आगे बढ़ सकते है.

9. इसके बाद आपको इसमें अपनी एक अच्छी सी Profile Picture लगानी है. आप चाहे तो इसमें बिज़नेस का लोगो भी लगा सकते है.

अब आपका Facebook Page बन कर तैयार हो गया है. पर इसमें अभी भी बहुत सारे बदलाव करने है. इसके लिये आपको सबसे पहले Edit Page के Button पर Click करना है.

1. इसके बाद आपको वहा पर सबसे पहले अपने Page के लिए एक Cover Photo डालने का Option आएगा. आप इसमें अपने बिज़नेस की कोई सी भी एक अच्छी इमेज डाल दे.

2. इसके बाद आपको वहा पर एक Update Page Info का option आएगा आप उस पर click करेंगे तो आप वहा पर अपने सारे Contact Number डाल सकते है.

3. आप निचे आयेंगे तो आप इसमें अपने बिज़नेस के बारे में भी लिख सकते है. आप इसमें अपने बिज़नेस के बारे में कुछ अच्छे-अच्छे शब्द लिख सकते है.

4. इसके बाद आप पीछे जायेंगे तो आपको वहा पर एक Hours (घंटे) का Option दिखेगा. आप उस पर Click कर के अपने बिज़नेस की Time को सेट कर दीजिये की आप किसी किस टाइम काम करते है.

1. सबसे पहले Facebook Page की Settings में जाना होगा.

2. आपको Side में एक Instagram का Option देखाई देगा. आप उस पर Click कर दे.

3. जिसके बाद आपके सामने एक Connect Instagram का Option दिखाई देगा. आप उस पर Click कर दे.

4. इसके बाद आप उसमे अपने Instagram की ID और Password डाल दे.

5. इस तरह से आप अपने Instagram को भी अपने Facebook Page से जोड़ सकते है.

अब आप जान गए है की Facebook Par Page Kaise Banaye आप ऊपर दिए हुए सारी Steps को Follow कर के अपना Page बना सकते है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट फेसबुक पेज कैसे बनाएं अच्छी लगी तो इसके अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम अंजली है, इस वेबसाइट पर में Stock Market, Mutual Fund, Commodity Market और Trading के बारे में लिखती हु. मैंने MBA ( Marketing & Finance) से किया है. अगर आपका कोई प्रिश्न है तो आप कमेंट में पूछे.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *