PSI Officer कैसे बने, पीएसआई ऑफिसर के लिए योग्यता, Salary
क्या आप भी PSI बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको बताएंगे PSI Officer Kaise Bane और PSI Officer Banne Ke Liye Kya Kare.
इसके साथ हम आपको PSI बनने से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: PSI Ke Liye Qualification, PSI Banne Ke Liye Kya Karna Hoga, PSI की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.
PSI Officer Kaise Bane
PSI Officer बनने के लिए आपको कक्षा 12 की परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद Graduation Degree Acquire करें. फिर आपको राज्य या केंद्रीय भर्ती निकायों द्वारा जारी Vacancies के लिए आवेदन करना होगा. आपको इस परीक्षा को Qualify करना होता है.
एक बार आप यह परीक्षा Qualify कर लेते हैं, उसके बाद आपको PSI Officer के पद पर नियुक्त कर लिया जाता है. Police Sub Inspector (PSI) बनने के लिए कक्षा 12वी, आपको 45% से पास करनी होगी.
इसके बाद आपको UG डिग्री पास करनी होगी. फिर PET या PST की परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए आपकी आयु 18 से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इसके बाद आपका Physical और Medical Test होता है. इसमें उम्मीदवारों की लम्बाई 170 CM तक होनी चाहिए. इन सब के पश्चात आपको लिखित परीक्षा भी देनी होगी. इन सभी Parameters को पूरा करने के बाद आप PSI Officer बन सकते हैं.
PSI Ke Liye Qualification
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ UG डिग्री पास करनी होगी.
- उम्मीदवार भारत का मूल नागरिक होना चाहिए.
- उम्मीदवारों की लम्बाई 170 CM और छाती 80-85 CM होनी चाहिए.
- दिल्ली में, उम्मीदवार को PET परीक्षणों के लिए LMV (Motorcycle और कार) के लिए एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी जमा करना होगा.
- यदि लाइसेंस नहीं है तो उम्मीदवार को PTE Exam की अनुमति नहीं दी जाती है.
PSI Banne Ke Liye Kya Kare
PSI Officer बनने के लिए आपको SSC/ SSSC द्वारा आयोजित PET (Preliminary Eligibility Test) या PST (Physical Standard Test) में से किसी एक एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा. इसके बाद आपको सिलेबस के अनुसार अपना Time Table बनना होगा.
इसमें Maths, Physics, Chemistry, Current Affairs, General Knowledge आदि की पढ़ाई करनी होगी. आपको रोज़ 4 से 6 घंटे पढ़ाई करनी होगी. इसके साथ ही आपको Last Year के Questions पेपर को भी Solve करना होगा.
एग्जाम की तैयारी और भी बेहतर बनाने के लिए आप PET और PST के Mock Test भी दे सकते है. इससे आप किस विषय में कमजोर है आपको पता चलता रहेगा.
चुकी PSI के एग्जाम में Physical Test भी होता है तो आपको अपनी Physical Fitness पर भी ध्यान देना होगा. आपको प्रतिदिन 10Km Running के साथ Cardio Exercise करनी चाहिए.
PSI Ke Karya
कानून और व्यवस्था बनाए रखना, अपराधों की जांच करना और पुलिस बल के समग्र कामकाज में सहायता करना.
लम्बाई: पुरुषों की 170 Cm और महिलाओं की 157 cm. पुरुषों की छाती: 80 सेमी.
PSI की सैलरी सालाना ₹1,80,000 से ₹2,76,000 तक होती है. इसमें कई भत्ते भी शामिल होते है.
PSI के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से अधिकतम आयु 31 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 34 वर्ष तक राखी गई है.
PSI बनने के लिए, उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से UG ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
PSI बनने के लिए, उम्मीदवारों को SSC/ SSSC द्वारा आयोजित PET और PST की परीक्षा देनी होती है. जो शारीरिक पात्रता शारीरिक दक्षता पर आधारित होती है.
PSI का फुल फॉर्म Police Sub-Inspector होता है.
अगर आपको हमारी पोस्ट PSI Officer Kaise Bane और PSI Officer Banne Ke Liye Kya Kare पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)