पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाए, पार्ट टाइम में पैसे कमाने के तरीके,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी आपकी पढ़ाई के साथ साथ आपके कुछ छोटे-मोटे खर्चों के लिए काम ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपके कुछ ऐसे कामों के बारे में बताएँगे जिन्हे आप बस कुछ घंटे करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. जैसे की: Computer Center में पढ़ाकर, Data Entry का काम करके, LIC Agent बनकर इत्यादि.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Padhai Ke Sath Paise Kaise Kamaye और Part-Time Mei Paise Kamane Ke Tarike के बारे में पढ़ने से…

Padhai Ke Sath Paise Kaise Kamaye

अगर आप एक Student हैं और आप पढ़ाई के साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहद आसान है. हमने यहाँ निचे कुछ आसान तरीके बताए हैं जिनसे आप महीने के आसानी से ₹5,000 से ₹6,000 कमा सकते हैं. इन कामों को करने के लिए आपको बस 2 से 3 घंटे देना होता है.

तो चलिए शुरू करते हैं इन तरीकों के बारे में विस्तार से पढ़ने से…….

1. Tuition के द्वारा

एक स्टूडेंट के लिए Tuition पढ़ाना सबसे अच्छा काम है. आप अपनी नॉलेज बढ़ाने के साथ साथ ट्यूशन के जरिए पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं. ऑफलाइन में आप बच्चों के घर जाकर या फिर उन्हें घर में बुलाकर पढ़ा सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम में आप घर बैठे Tuition क्लासेस लेकर पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको कुछ ऑनलाइन टीचिंग संस्थान को ढूँढना होगा. इसके बाद आप उस संस्थान से जुड़कर बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते हैं. Online Teaching संस्थान से जुड़ने का एक सबसे बड़ा फायदा यह भी है की आपको अपनी Service के लिए प्रचार करने की जरूरत नही होती है. आपको केवल बच्चों को पढ़ाना होता है. इसके बाद आप Part Time में अच्छे पैसे हैं.

2. Computer Center में पढ़ाकर

यदि आपको Computer और Typing के बारे में अच्छी नॉलेज है, तो आप अपने Free टाइम में कंप्यूटर Center में कंप्यूटर सीखाने और पढ़ाने का काम कर सकते हैं. आप लोगों को 2 से 3 घंटे पढ़ाकर महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यदि आप अपनी स्टडी के साथ रेगुलर 2 से 4 घंटे भी यह काम करते हैं तो आप महीने के ₹4,000 से ₹6,000 आराम से कमा सकते हैं. आप अपने नजदीकी किसी भी कंप्यूटर Center में इस काम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

3. Data Entry का काम करके

Computer के बारे में यदि आपको Basic Knowledge है या आपको कंप्यूटर पर काम करना अच्छे से आता है. तो आप Data Entry का काम करके पैसे कमा सकते हैं. कई ऐसी कंपनियाँ और Freelancing Sites है, जहाँ आप डाटा एंट्री Operator का काम कर सकते हैं.

Freelancing Websites में Client और फ्रीलांसर दोनों ही Register होते हैं. आप भी एक फ्रीलांसर Data एंट्री Register होकर यहाँ से काम ले सकते हैं. आपको आपकी Skills से संबधित कई Client मिल जाते हैं जिनके लिए आप काम करके पैसे कमा सकते हैं.

यदि आपको Data एंट्री का काम करना नही आता है, तो आप You Tube की मदद से यह काम सीखकर अपने खाली टाइम में पैसे कमा सकते हैं.

4. LIC Agent बनकर

यदि आपके अंदर लोगों को Convince करने की योग्यता/ क्षमता है या आपको लोगों को अच्छे से समझना आता है. तो आप LIC Agent बन सकते हैं. आप Part टाइम में LIC एजेंट बनकर पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको LIC के बारे में जानकारी लेनी होगी. भारतीय जीवन बीमा निगम एक संस्था हैं. आप भी इस संस्था के साथ जुड़कर LIC एजेंट के तौर पर पार्ट टाइम काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होता है या फिर आप अपने क्षेत्र के LIC शाखा से संपर्क कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए आपके पास लगने वाले जरूरी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए. आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद आप LIC का काम कर सकते हैं. आप लोगों को जितने ज्यादा LIC के Plans बैचते है, उसके बदले में आपको कंपनी की तरफ से कमीशन दिया जाता है.

5. Call Center में Job करके

अगर आपकी Communication स्किल बहुत अच्छी है या फिर आपको एक से ज्यादा लैंग्वेज में बात करना अच्छे से आता है. तो आप Call Center में Calling से संबधित काम कर सकते हैं. आप अपने टाइम के हिसाब से 4 से 8 घण्टे किसी भी Call Center Company में Job कर सकते हैं.

इसमें काम में आपको केवल Phone कॉल Receive करना है और कस्टमर की Problems का Solution देना होता है. इसके साथ ही आपको Customers को नई Policy के बारे में जानकारी देना होता है. जिसके लिए आपको पैसे मिलते है. इस काम के जरिए आप अपने फ्री टाइम में ₹5,000 से 10 हजार रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं.

इसके साथ ही कई ऐसी कंपनियां है, जो घर बैठे Calling जॉब की सुविधा भी देती हैं. आप इस तरह की कंपनी से संपर्क करके घर बैठे भी यह काम कर सकते हैं.

6.  लोगों के पैन कार्ड बनाकर

यदि आपके पास इंटरनेट इस्तेमाल करने का और कंप्यूटर का Basic Knowledge है और अंगेजी भाषा का थोड़ा बहुत ज्ञान रखते हैं. तो आप लोगों के Pan कार्ड बनाने का काम कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आपको इस काम के बारें में ज्यादा जानकारी नही है तो आप Online Tutorials या You Tube की मदद ले सकते हैं.

आप अपनी पढ़ाई के साथ खाली समय में यह काम कर सकते है. इसके लिए आपके पास Internet कनेक्शन और कंप्यूटर सिस्टम/ स्मार्टफोन होना चाहिए तभी आप यह काम कर सकते हैं.

अगर ग्राहक के Pan कार्ड बनाने के लिए आप उनसे 100 रूपये भी लेते हैं और प्रतिदिन 10 लोगों का Pan Card बना रहे हैं तो आप महीने के कम से कम ₹25,000 से 30,000 रूपये तक कमा सकते हैं.

7. Delivery Boy बनकर पैसे कमाए

आप अपने खाली समय में डिलीवरी बॉय का काम कर सकते है. इस काम के लिए आपके पास अपनी बाइक और हलमेट होना चाहिए. Internet पर कई ऐसी कंपनियाँ है, जो ऑनलाइन फ़ूड और प्रोडक्ट डिलीवरी का काम काम करती हैं. उदाहरण के लिए: Zomato, Swiggy, Amazon, Filpkart इत्यादि.

आप इनमें से किसी भी एक कंपनी में फ़ूड या Product डिलीवरी का काम कर सकते हैं. आप इनकी Official वेबसाइट पर जाकर डिलीवरी बॉय से संबधित जानकारी ले सकते हैं. इस काम की मदद से आप महीने के कम से कम ₹12,000 रूपये तक कमा सकते हैं.

इस जॉब में आपको एक प्रोडक्ट पहुँचाने के ₹20 से ₹100 तक मिलते हैं. अगर आप इस जॉब में 2 घंटे भी देते हैं, तो आप महीने के ₹5,000 से ₹7,000 रूपये तक कमा सकते हैं.

ध्यान रहें: Delivery बॉय के काम के लिए आपके पास आपकी गाड़ी के सभी डाक्यूमेंट्स जैसे की: License, RC, Bike Insurance इत्यादि होना आवश्यक है.

9. पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन/ वेबसाइट का इस्तेमाल करके

एप्लीकेशन और वेबसाइट की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको English लैंग्वेज थोड़ी बहुत समझ होना जरुरी है. इसके साथ ही आपके पास मोबाइल/ लैपटॉप/ कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट इत्यादि होना जरुरी है.

तभी आप पैसे कमाने वाले Apps और Websites का इस्तेमाल करके कमाई कर सकते हैं. वर्तमान समय में कई ऐसे एप्लीकेशन और वेबसाइट है, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

यह Application आपको अलग अलग तरह से कमाई करने की सुविधा देते हैं, जैसे Survey Task, View Ads, Website Visit, ईमेल पढ़ना, Games खेलना, Quiz इत्यादि. कुछ Apps जैसे: Pocket Money, Cashboss, Skill Clash, Google Task Mate App या Quora, Ad Sense, Upload4ever आदि.

इसके अलावा आप सोशल मीडिया एप्लीकेशन की मदद से अपने फ्री टाइम में भी पैसे कमा सकते हैं.

Padhai Ke Liye Samay Kaise Manage Kare

पढ़ाई के लिए समय Manage करने के लिए आपको एक टाइम टेबल बनाना जरुरी है. इसकी मदद से आप अपनी पढ़ाई के लिए समय को ठीक से व्यवस्थित कर सकते हैं. Time Table में जरूरी कामों को पहले इसके बाद बाकि अन्य कामों को रखें जैसे:

Syllabus में सभी विषयों के लिए दिन और समय निर्धारित करें, की किस दिन और कितने दिन किस विषय को कितना समय देना है. इसके बाद पढ़े गए विषयों का कब रिवीजन करना और कितना समय देना है, इसका दिन और समय बना लें. इसके लिए आप शनिवार या रविवार का दिन सेट कर सकते हैं. जिसमें आप Topic के हिसाब से रिवीजन कर सकते हैं.

अपनी पढ़ाई का स्तर जानने के लिए आप Test के लिए दिन सेट कर सकते हैं. इसके लिए आप सप्ताह का कोई भी दिन और समय Set कर सकते हैं. या फिर आप प्रत्येक Topic को Cover करने के बाद अलग दिन उसका टेस्ट दे सकते हैं.

इसके साथ ही Regular स्टडी के बीच बीच में एक Break लेने का समय Set करें. Break टाइम में अपने मनोरजन, Daily Routine, खेल, व्यायाम इत्यादि को समय दें. पढ़ाई के साथ Mobile का इस्तेमाल जितना हो कम से कम करें.

यदि आप फ़ोन का इस्तेमाल करते भी है तो आप Study से संबधित Videos देख सकते हैं जिससे आपको पढ़ने में मदद मिलेगी और आपका समय भी बचेगा. इस तरह से आप अपनी पढ़ाई के लिए समय Manage कर सकते हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट Padhai Ke Saath Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *