Rashan की दूकान कैसे खोलें, राशन की दूकान के लिए License, Profit,2024
क्या आप भी घर बैठे सामान बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं? क्या आप भी राशनी की दूकान खोलने से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे राशन की दूकान से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको इस Article राशन की दूकान से जुड़े और भी महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: राशन की दूकान के लिए Location, राशन की दूकान में Investment, राशन की में Profit, Loss इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Rashan Ki Dukan Kaise Khole और Rashan Ki Dukan Ke Liye Licence के बारे में पढ़ने से…..
Rashan Ki Dukan Kaise Khole
एक राशन की दुकान खोलने में आपको 25,000 से 45,000 रूपए तक का खर्चा आता है. इसमें आप एक छोटी सी किराना शॉप खोल सकते है तथा अपने राशन की दुकान का बिजनेस भी शुरू कर सकते है. यदि आप एक बड़ी राशन की दुकान खोलते है तो आपको इसमें 1,00,000 से 5,00,000 रूपए तक का निवेश करना पड़ सकता है.
इसके साथ ही आपको थोक किराना व्यापारियों से सम्पर्क करना होगा. जिनसे आप राशन की दुकान का सामान खरीद सकें. इसके बाद आप बिना किसी परेशानी के अपनी राशन की दुकान खोल पाएंगे.
Rashan Ki Dukan Ke Liye Licence
1. राशन की दुकान के लिए लाइसेंस आप FOSCOS की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.
2. अब आपको Application Processing पर क्लिक करना है.
3. अब Apply for New License/Registration पर क्लिक करना है.
4. यहाँ Select Kind of Business के अंतर्गत अपनी State को सेलेक्ट करना है.
5. फिर Trade/Retail के में Retailer पर क्लिक कर के Proceed करना है.
6. अब आपको Form-B में सारी जानकारी भरनी है.
7. इसके बाद आपको सभी जरुरी Documents को Upload कर के Fees भरनी है.
8. आपको एक 17 अंकों का Reference Number मिलेगा जिसके साथ रिसिप्ट को प्रिंट कर के रख लेना है.
अब आपका लाइसेंस बन के तैयार हो जायेगा जिसके बाद आप अपनी राशन की दुकान शुरू कर सकते है.
Rashan Ki Dukan Ke Liye Location
राशन की दुकान के लिए Location Select करते समय ध्यान रखने वाली कुछ बातें हैं:
1. अगर आप राशन की दुकान किराए पर लेना चाहते हैं, तो पूरे रेंट एग्रीमेंट के बाद ही दुकान खोलना चाहिए.
2. दुकान के सामने कम से कम 15 फीट चौड़ी सड़क होनी चाहिए, ताकि लोगों को राशन लेकर जाने में परेशानी न हो.
3. दुकान की ऊंचाई और चौड़ाई 3 मीटर से 5 मीटर तक होनी चाहिए ताकि आप इसमें सामान रख सकें.
4. दुकान की रोड सहर व गाँव की मैंन रोड से जुड़ी होनी चाहिए.
Rashan Ki Dukan Me Investment
शुरुवात में आप 25,000 से 50,000 रूपए में अपनी राशन की दुकान खोल सकते है. जिसमे आपकी दुकान का किराया, किराने का सामान, लाइसेंस आदि लेना होगा. इसके अलावा अगर आप थोड़ी बढ़ी राशन की दुकान खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको 2,00,000 से 4,00,000 रूपए तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा.
Rashan Ki Dukan Ke Liye Loan Kaise Le
राशन की दुकान के लिए आप MSME लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. जिसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जा कर बिज़नेस लोन के लिए आवेदन दे सकते है. इस आवेदन में आप राशन की दुकान खोलने के लिए कितने रूपए का लोन चाहिए की जानकारी देनी होती है.
इसके बाद अगर आपका लोन बैंक के द्वारा Approve कर दिया जाता है. तो आपको लोन का अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा.
Rashan Ki Dukan Me Profit
राशन की दुकान खोल कर कई लोग 50,000 रूपए महीने तक कमा लेते है. चुकी आप जब नई दुकान खोलते है. तो ग्राहकों को उसके बारे में पता नहीं होता. तो ऐसी इस्थिति में आपको 5,000 से 8,000 रूपए महीने की कमाई हो जायगी.
इसके बाद आपको अपनी दुकान का थोड़ा प्रचार करना होगा. जिसके बाद आप अपनी राशन की दुकान से 15,000 से 20,000 रूपए महीने तक कमा पाएंगे.
Rashan Ki Dukan Me Loss
राशन की दुकान में लॉस आपको कई तरह से हो सकता है. जैसे आपकी दुकान में रखा सामान ख़राब हो जाये, उसमे कीड़े पड़ जाये, दुकान में आग लग जाए आदि. तो आप इन सब नुकसान से बचने के लिए अपनी दुकान में सामान को स्टील के बॉक्स में रख सकते है.
इससे आप राशन की दुकान में होने वाले नुकसान से बच सकते है. इस तरह आप नुकसान से खुद को बचा कर एक सफल किराना व्यापारी बन सकते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Rashan Ki Dukan Kaise Khole पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)