Starmaker से पैसे कैसे कमाए, स्टारमेकर इस्तेमाल कैसे करें, पैसे कैसे निकाले,2024
क्या आपको भी Singing का शौक है? क्या आप भी Secret Super Star बनना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते है? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article से बताएँगे Starmaker से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Starmaker App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Starmaker क्या है, Starmaker से पैसे कैसे निकाले, Starmaker से कितना कमा सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Starmaker Se Paise Kaise Kamaye और Starmaker Istemaal Kaise Kare पढ़ने से……
Starmaker Kya Hai
Starmaker एक Music ऐप है जो Singing Lovers को गाना गाने, Record करने, Singing करने और शेयर करने की अनुमति देता है. यह एक तरह का सोशल मीडिया Singing Platform है. इस ऐप की मदद से आप कई भाषाओं में गाने गा सकते हैं.
इसके साथ ही आप इसमें Voice Effects, Music Instruments और Beats का इस्तेमाल करके अपने गानों को Edit कर सकते हैं. इस App की मदद से यूजर्स Voice Recording के साथ Singing करके वीडियो बना सकते हैं और उसे अपने फोल्लोवेर्स और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
इस एप में यूजर्स को Popular गाना गाने पर Rewards, Gifts और इनाम दिए जाते हैं, जो पैसे कमाने का बेहतर विकल्प हो सकता है. यह Social Media Platform पर गानों को शेयर करने और गानों को प्रमोट करने का एक माध्यम भी है.
Starmaker Se Paise Kaise Kamaye
Starmaker App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में हमने निचे आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं Starmaker App से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:
1. स्टारमेकर में Content बनाकर
Starmaker में आप अपने Singing Talent और Songs की अच्छी रिकॉर्डिंग कर पोस्ट करें. इससे ज्यादा लोग आपके गाने को सुनना चाहेंगे जिससे आपके कंटेंट पर फोल्लोवेर्स और व्यूज बढ़ेंगे. आप अपने फोल्लोवेर्स और व्यूअरस के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं.
2. Live Streaming करके
Starmaker में आप लाइव स्ट्रीम करके भी पैसे कमा सकते हैं. आप अपने गाने को लाइव स्ट्रीम करके अपने फॉलोअर्स को एंटरटेन कर उनसे टिप्स और गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं. जो आपको पैसे कमाने में मदद करते हैं.
3. म्यूजिकल टालेंट को Show करके
Starmaker पर आप अपने Singing टैलेंट को शेयर कर, अपने यूजर्स को दिखा सकते हैं और उनसे अपने Talent की मान्यता करवा सकते हैं. अगर आपका Talent बेहतर है तो इससे आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ा सकती है, जिससे आपको और अधिक पैसे कमाने का मौका मिल सकता है.
4. Influencer Marketing करके
आप Starmaker पर अपनी सिंगिंग स्किल्स के माध्यम से Influencer मार्केटिंग करके विभिन्न Brands के साथ Collaborate कर सकते हैं. इसके बाद आपको उनके Products या Services का प्रचार करने के लिए कमीशन मिलता है.
5. फॉलोअर्स और लाइक्स से पैसे कमाए
Starmaker में आपकी Popularity आपके फॉलोअर्स और लाइक्स पर निर्भर करती है. आपके पास जितने ज्यादा फॉलोअर्स और लाइक्स होंगे, उतनी ही आपकी पॉपुलैरिटी बढ़ेगी. आप अपनी पॉपुलैरिटी के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं.
6. गानों को Monetize करके
Starmaker आपको गानों को मॉनेटाइज़ करने की अनुमति देता है. जब आपके गाने को लोग सुनते हैं और उसका उपयोग करते हैं तो आपको Royalty मिलती है. आप अपने गानों पर Advertisement, Streaming Services या गाने को Download करने के लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं. आपकी कमाई आपके गाने की Publicity और गाने के According होगी.
7. उपयोगकर्ताओं के द्वारा दिए गए टिप्स से पैसे कमाएं
Star Maker पर आपके फोल्लोवेर्स आपको टिप्स या इनाम दे सकते हैं, जो आपकी कमाई का माध्यम हो सकता है. जब लोग आपके गाने को पसंद कर उसे टिप्स दें, तो आपकी कमाई बढ़ सकती है.
8. Singing Program में Participate करके
Star Maker में कई program और Competition Organizing किए जाते हैं, जिनमें आप Participate करके और जीत कर पैसे कमा सकते हैं. इन Competition में आपके टेलेंट के लिए पुरस्कार और पैसे मिल सकते हैं.
Starmaker Istemaal Kaise Kare
सबसे पहले Star Maker पर एक नया Account बनाएं. आप यहाँ अपने Google या Facebook खाते का उपयोग करके Direct Login कर सकते हैं. इसके बाद आपकी Profile बन जाती है.
आप अपनी Profile पर Photo, Bio, सोशल मीडिया लिंक इत्यादि जैसी Info जोड़कर आपके Followers को आकर्षित कर सकते हैं. इसके बाद अप यहाँ आपकी Singing Audio/ विडोज़ को शेयर कर सकते हैं.
Star Maker में आप अपने Favorite Songs को चुनकर रिकॉर्डिंग शुरू करें. इसके अलावा आप Trending गाने को रिकॉर्ड करके उसमें Filter और Effects को Add कर उसे शेयर सकते हैं.
आप यहाँ आपके द्वारा रिकॉर्ड किये गानों को Star Maker के ग्रुप में शेयर कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इन Recordings को बाकी अन्य Social Media Platform पर शेयर कर सकते हैं.
Starmaker Se Paise Kaise Nikale
Starmaker App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले यह App ओपन कर लें. इसके बाद My Pofile में जाए. यहां आपको Wallet का Option देखने को मिल जाता है. इसपर Click करते ही आपको दो Options देखने को मिल जाते हैं:
- UPI
- Bank Account Transfer
आप अपनी सुविधा के अनुसार Withdrawal ऑप्शन का चयन कर पासी निकाल सकते हैं. ध्यान रखे आप Withdrawal की लिमिट से ऊपर की धनराशि नहीं निकाल सकते हैं.
Starmaker Se Kitna Kama Sakte Hain
Star Maker एक Singing एप है, जो Song Performance और Singing पर Based है. इससे पैसे कमाने के लिए की गई कमाई यूजर्स के Talent, Popularity और यूजर्स की Activities पर निर्भर करती है.
Starmaker App में एक Dimond की कीमत 10 पैसे के लगभग होती है. अगर आपको 200 डिमांड मिल जाते हैं तो इन्हें रिडीम करके घंटे के आप 20 रुपए कमा सकते हैं. आप इस तरह महीने के ₹6,000 से ₹9,000 तक कमा सकते हैं.
अगर आपको हमारी पोस्ट Starmaker Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)