Insurance Agent कैसे बने, इंश्योरेंस एजेंट के लिए Qualification, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Insurance Agent Kaise Bane और Insurance Agent Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Insurance Agent से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Insurance Agent का Exam, Eligibility, Subject इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Insurance Agent कैसे बने पढ़ने से.

Insurance Agent Kya Hota Hai

Insurance Agent को हिंदी में बीमा Agent कहते हैं. Insurance एजेंट का काम बीमा Policies बेचने का होता है. इन्हे हर महीने ज़्यादा से ज़्यादा Policies से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचानी होती है. इनका काम महीने के अंत तक Fixed Number की Policy Services को बेचने का होता है.

Insurance Agents कई सारी Liabilities पर Insurance बेचते हैं. जैसे की: मोटर Insurance, Health Insurance, Life Insurance. Insurance Agents को Insurance बेचने से जुड़े कार्य के लिए पर्याप्त Training दी जाती है.

Insurance Agent Kaise Bane

Insurance Agent बनने के लिए आपका 10वीं पास होना जरुरी है. इसके बाद आपको किसी एक बीमा Company में Register होना होगा. बीमा Company में Register होने के बाद आपको 15 से 25 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है.

Training पूरी होने के बाद आपको Insurance Regulatory and Development Authority of India(IRDAI) द्वारा जारी IC 38 या IC 33 परीक्षा पास करनी होगी. इस एग्जाम में आपसे वही सवाल पूछे जाते है जो ट्रेनिंग में बताएं जाते हैं.

एग्जाम पास करने के बाद बीमा कंपनी द्वारा POPS Certification जारी किया है. यह Certification इस बात का प्रमाण होता है की आप एक बिमा Agent हैं.

इसके बाद आप उस Company में Insurance Agent के पद पर काम करने लग जाते हैं. आप वहां पर कम्पनी द्वारा प्रदान किए जाने वाले बीमा Policies बेचकर काम कर सकते हैं.

Insurance Agent Ke Liye Qualification

1. आपकी उम्र 18वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए.

2. आपके पास वैध आधार कार्ड और पेन कार्ड होना चाहिए.

3. Insurance Agent बनने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवार कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.

4. Insurance Agent बनने के लिए शहरी क्षेत्र के उम्मीदवार कम से कम 12वीं पास होना चाहिए.

5. आपको IRDAI द्वारा निर्धारित Training परीक्षा पास Certificate होना चाहिए.

Insurance Agent Ke Liye Course

Insurance Agent बनने के लिए किसी विशिष्ट/special कोर्स का प्रावधान नही है. Insurance Agent के लिए Insurance Regulatory and Development Authority of India(irdai) की परीक्षा ‘ic 38’ या ‘ic 33’ पास करनी होती है. परीक्षा को पास करने के बाद कम्पनी द्वारा आपको Posp Certification दिया जाता है, जिसके बाद आप Insurance Agent बन जाते है.

Insurance Agent Ki Salary in India

India में Insurance Agent की सैलरी 14,081 से 20,569 रूपये प्रतिमाह तक होती है. Insurance Agent के कार्य क्षेत्र के अनुसार सैलरी अलग-अलग होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Insurance Agent Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *