PGT Teacher कैसे बने, पीजीटी टीचर के लिए Qualification, Salary,2024

| | 12 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की PGT Teacher Kaise Bane और PGT Teacher Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको PGT Teacher से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: PGT Teacher का Exam, Selection Process, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article PGT Teacher कैसे बने पढ़ने से.

PGT Teacher Kya Hota Hai

PGT Teacher शिक्षा के क्षेत्र में एक उपाधि है, जो व्यक्ति को पोस्ट ग्रेजुएशन और B.Ed. डिग्री पूर्ण करने के बाद दी जाती है. PGT टीचर का Full Form Post Graduate Teacher होता है. जब कोई व्यक्ति पोस्ट ग्रेजुएशन और B.Ed.डिग्री कोर्स पूर्ण कर लेता है तो वह PGT Teacher बनने के योग्य हो जाता है.

PGT पूर्ण करने के बाद व्यक्ति किसी भी Private School में 12वीं तक के छात्रों को पढ़ा सकता है. राज्य सरकार द्वारा PGT Teacher की भर्ती निकली जाती है. PGT की परीक्षा उच्च स्तर की परीक्षा है इसलिए यह Tgt की तुलना में मुश्किल होती है.

PGT Teacher Kaise Bane

PGT Teacher बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा. 12वीं आप किसी भी Stream से पास कर सकते हैं. इसके बाद आपको ग्रेजुएशन डिग्री पास करना होगा. ग्रेजुएशन डिग्री आप अपने चुने गए विषय से पूर्ण कर सकते हैं.

इसके बाद आपको महाविद्यालय/विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करना होगा. पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री आप अपने चुने गए विषय से पूर्ण कर सकते हैं.

इसके बाद आपको मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से B.Ed. डिग्री कोर्स पूर्ण करना होगा. Bachelor of Education(B.Ed.) करने के बाद आप PGT Teacher बनने के योग्य हो जाते हैं.

इसके बाद आपको PGT Teacher पद की भर्ती  के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन प्रकिया पूर्ण होने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है. आपको यह लिखित परीक्षा पास अच्छे अंकों से पास करना होता है.

इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू Qualify करने के बाद Document Verification की प्रक्रिया जारी की जाती है. इसके बाद प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर Merit List बनती है.

Merit List के आधार पर आपका चयन PGT Teacher की पोस्ट के लिए नामित किया जाता है. इसके अलावा जहाँ पर PGT Teacher की Postion खाली होती है आपको उस सरकारी विद्यालय में नियुक्त कर दिया जाता है.

PGT Teacher Ke Liye Qualification

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है.

2. किसी भी एक Stream से 12वीं न्यूनतम 55% अंकों से पास होना चाहिए.

3. मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण होना चाहिए.

4. ग्रेजुएशन डिग्री के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री करना अनिवार्य है.

5. मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में B.Ed.डिग्री पूर्ण करना अनिवार्य है.

PGT Teacher Selection Process

1. लिखित परीक्षा: PGT Teacher की चयन प्रकिया में उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देना होता है. परीक्षा विषय से सम्बंधी बहुविकल्पीय आधारित प्रश्न पूछे जाते है. इसमें प्रत्येक सही उतर के लिए 4 अंक दिए जाते हैं.

2. इंटरव्यू: लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद Document Verification होता है. सभी Test पास करने के बाद Merit List बनती है. Merit List के आधार पर चयनित उम्मीदवार को PGT Teacher की पोस्ट के लिए नामित किया जाता है.

PGT Teacher Exam Syllabus

1. General English: verb and Its Types, Tenses and Their Forms, Active Voice and Passive Voice, Subject-Verb Agreement, Unseen Passages, Vocabulary, Antonyms, Grammar, Idioms and Phrases, Articles, Comprehension, Fill in The Blanks, Adverb, Error Correction, Sentence Rearrangement.

2. General Hindi: antonyms, Translation of Sentences, Fill in The Blanks, Plural Forms, Vocabulary, Grammar, Synonyms, Comprehension, Error Detection Phrases or Muhavare.

3. General Knowledge and Current Affairs: important Days, Indian History, Important Books and Authors, Important Terms in General Polity, All Important Indian National Movement, Important Awards and Honors, International and National Organization, Science-Inventions and Discoveries, Budget and Five Year Plans, Current Affairs-National and International, Indian Economy, Capitals of India, Sport and Important Events in Sports, Abbreviations, Countries and Capitals, Science and Technology, Sports and Important Events.

4. Reasoning Ability: arithmetic Number Series, Spatial Orientation, Relationship Concepts, Arithmetical Reasoning, Non-Verbal Series, Observation, Figures Classification, Analogies, Discrimination, Letter and Symbol Series, Visual Memory, Similarities and Differences, Spatial Visualization, Verbal Classification , Coding and Decoding, Number Series, Essential Part, Verbal Reasoning, Logical Problems, Statement and Argument, Letter and Symbol Series, Analogies, Theme Detection, Cause and Effect, Logical Deduction, Artificial Language.

5. Computer Literacy : important Terms and Computer Basics, Paint Brush Use, About Desktop and Computer Peripherals, Word Processor and Important Terms Related to It, Formatting Word Document, Internet, Computer History, Word Processor, Exploring Windows, Power Point Presentation, Computer History.

6. Perspectives on Education and Leadership Subject: understanding the Learner, Teaching Learning, Enhancing Teaching Learning Processes, Creating Conducive Learning Environment, School Organization and Leadership, Perspectives in Education.

7. Concerned Subjects: chemistry, Economics, English, Physics, Math’s, History, Geography, Biology, Commerce and Computer Science Hindi.

ध्यान रहें PGT टीचर का Syllabus राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकता है.

PGT Teacher Age Limit

PGT Teacher बनने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21वर्ष से अधिकतम 40वर्ष तक होनी चाहिए.

PGT Teacher Ki Salary

PGT Teacher की सैलरी 47,600 से 1,51,100 रूपये तक प्रतिमाह तक होती है.

PGT Kaun De Sakta Hai

वह उम्मीदवार जिसने पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और B.Ed. डिग्री पूर्ण कर ली है वह PGT एग्जाम दे सकता है. इसके साथ ही PGT देने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21वर्ष से अधिकतम 40वर्ष होनी चाहिए.

PGT Teacher Full Form

PGT Teacher का Full Form Post Graduate Teacher होता है.

PGT Teacher Banne Ke Liye Qualification

मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण होना चाहिए. मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में B.Ed. डिग्री पूर्ण होना चाहिए है. PGT टीचर बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और B.Ed.डिग्री कोर्स पूर्ण करना अनिवार्य है.

pgt teacher eligibility in hindi

PGT टीचर बनने की योग्यता:
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification): संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन (Master’s Degree) और B.Ed. जरूरी है।
आयु सीमा (Age Limit): अधिकतम उम्र सीमा आमतौर पर 40 years होती है, लेकिन कुछ राज्यों में छूट मिल सकती है।
अनुभव (Experience): कुछ जगहों पर PGT के लिए शिक्षण का अनुभव जरूरी हो सकता है।
परीक्षा (Exam): केंद्रीय या राज्य स्तर की परीक्षा, जैसे KVS, NVS या राज्य PGT परीक्षा पास करनी होती है।
PGT टीचर बनने के लिए इन योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट PGT Teacher Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *