जाने Youtube पर पैसे कमाने के #12 अनोखे तरीके, ₹7,000/ दिन
क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Youtube Pe Paise Kaise Kamaye
#1. | YouTube Monetization से पैसे कमाए. |
#2. | Affiliate Marketing से पैसे कमाए. |
#3. | सेल सर्विस से पैसे कमाए. |
#4. | Brands Sponsorship से पैसे कमाए. |
#5. | कोर्स बेचकर पैसे कमाए. |
#6. | चैनल Membership देकर पैसे कमाए. |
#7. | Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए. |
#8. | अन्य YouTube चैनल को Promote करके. |
1. YouTube Monetization से पैसे कमाए
आपके YouTube Videos पर यदि 1000 Subscribers और कम से कम 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता है या आपके Videos लोगों द्वारा ज्यादा संख्या में देखे जाते हैं. तो आप Monetization के जरिए पैसे कमा सकते हैं. Fan Following के चलते कई Ads कंपनियाँ अपने Product प्रमोशन करने के लिए आपसे संपर्क करती हैं.
इसके लिए वह अपने प्रोडक्ट्स की Buy Link को Share करने और ब्रांड की Publicity के लिए पैसा देती है. यदि आपके शेयर Link के जरिए कोई उनके Products को खरीदता है तो कंपनी आपको कमीशन देती है.
2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
यदि आपके चैनल में Publish किए जाने वाले Videos को कम से कम 10 हजार लोगों या इससे ज्यादा लोगों द्वारा देखा जाता हैं. तो आप Affiliate मार्केटिंग की मदद से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को Join करना होगा.
फिर आपको उनके Product का प्रचार एवं प्रोडक्ट की Buy Link को Video के Bio Description में Add करना होता है. जब आपके शेयर Link से कोई कंपनी के Product को Buy करता है. तो कंपनी आपको per सेल कमीशन देती है.
3. सेल सर्विस से पैसे कमाए
आप You Tube पर लोगों को अपनी Service दे सकते हैं. जैसे: आपको Video Editing के बारे में नॉलेज है तो आप दूसरे You Tubers को वीडियो Editing की सर्विस देकर उनसे पैसे ले सकते हैं. इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी Service देकर पैसे कमा सकते हैं.
4. Brands Sponsorship से पैसे कमाए
जब आपके Videos पर अच्छे Views मिलने लगते हैं. तब आपको कई छोटी-बड़ी कंपनियों से Sponsorship के Offer मिलते हैं. आप इन कंपनी के Products और Services का प्रचार करके पैसे कमा सकते हैं. आपके चैनल पर Viewers का जितना ज्यादा Traffic होता है, आप Sponsorship से उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
Internet पर ऐसे बहुत से Brands और व्यवसाय हैं, जो Tech, Gaming, Business, Health जैसी Industry से जुड़े हैं. वह अपने ब्रांड और उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए काफी अच्छी रकम का भुगतान करते हैं.
5. कोर्स बेचकर पैसे कमाए
यदि आप किसी Particular विषय के बारे में अच्छा Knowledge रखते हैं या फिर आपके पास पहले से ही लोगों को Trained करने का Experience है. तो आप YouTube पर अपनी Skill से संबंधित विडियो बना सकते हैं. इसके लिए आपको YouTube पर अपना चैनल बनाना होगा.
फिर आपको अपने Course से संबंधित Video बनाने होंगे. आप अपने चैनल पर Videos के माध्यम से कोर्स का प्रचार कर सकते हैं. साथ ही आप एक या दो कोर्स को फ्री कर दें, यदि कोर्स के माध्यम से Viewers को सीखने का मौका मिलता है तो वह कोर्स लेने के लिए आपसे संपर्क कर सकते हैं.
इस तरह कोर्स के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. Udemy और Coursera जैसी वेबसाइट पर अपने कोर्स को ऑनलाइन बेचकर भी कमाई कर सकते हैं.
6. चैनल Membership देकर पैसे कमाए
यदि आपके YouTube चैनल पर कोई Subscriber आपका Member बनना चाहता है. तो आप उसे अपने चैनल में सदस्य बनने के लिए पैसे ले सकते हैं. इस तरह जो भी Member आपका सदस्य बनना चाहता है आप उससे पैसे लेकर कमाई कर सकते हैं.
YouTube चैनल पर Membership Feature Youtube के द्वारा दिया गया है.
7. Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए
अगर आपका Gaming से संबंधित चैनल है. जिसमें ज्यादा संख्या में Subscribers हैं तो आप Gaming Industry से जुड़े किसी व्यवसाय के Brand Ambassador बन सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी के Products को अपने चैनल के माध्यम से Promote करना होता है.
इसमें आपको per Video के लिए भुगतान किया जाता है.
8. अन्य YouTube चैनल को Promote करके
यदि आपके YouTube पर 1000 Subscribers और अच्छे Views है तो इससे आपकी Popularity बढ़ती हैं. फिर आप नए Youtube के चैनल को Promote करके पैसे कमा सकते हैं. कई छोटे Youtuber अपने Channel व्यूज बढ़ाने के लिए Famous Youtuber की मदद लेते हैं.
आप ऐसे यूजर्स के चैनल को अपनी Videos के माध्यम से प्रमोट करके उनसे पैसे ले सकते हैं.
Youtube Pe Paise Kamane Ka Tarika
1. एफिलिएट Marketing करके YouTube से पैसे कमाए.
2. Services Sell करके You Tube से पैसे कमाए.
3. ब्रांड्स स्पॉन्सरशिप के जरिए You Tube से पैसे कमाए.
4. डिजिटल मार्केटिंग की मदद से You Tube से पैसे कमाए.
5. Channel Membership लेकर You Tube से पैसे कमाए.
6. खुद के प्रोडक्ट्स सेल करके You Tube से पैसे कमाए.
7. ब्रांड एम्बेसडर बनकर You Tube से पैसे कमाए.
8. अपने कोर्सेज को बेचकर You Tube से पैसे कमाए.
9. Merchandise सेल्स के द्वारा You Tube से पैसे कमाए.
10. ऑनलाइन बिज़नेस करके You Tube से पैसे कमाए.
11. एड्स की मदद से You Tube से पैसे कमाए.
12. कंपनी के ब्रांड या Products को प्रमोट करके You Tube से पैसे कमाए.
Youtube Pe Kitne Views Par Paise Milte Hai
Youtube चैनल पर पिछले 12 महीने में 1000 Subscribers और कम से कम 3000 Hours का Watch टाइम पूरा होने पर पैसे मिलते हैं.
Youtube पर कम से कम 1000 Subscribers होने के बाद पैसे मिलते है.
Youtube से आप महीने के ₹7,000 से ₹20,000 रुपये कमा सकते हैं.
अगर आपको हमारी पोस्ट Youtube Pe Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)