Thekedar Kaise Bane
आज हम आपको इस Article में बताएंगे की Thekedar Kaise Bane और Thekedar Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Thekedar से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे कि: Thekedar का Exam, Eligibility, Subject इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Thekedar Kaise Bane
ठेकेदार बनने के लिए आपको सबसे पहले 10वीं पास करना होता है. इसके बाद सिविल फील्ड से Diploma करना होगा. उसके बाद किसी Private Construction कंपनी या अनुभवी ठेकेदार के साथ आपको 2 से 3 साल काम करना होता है. काम सीखने के बाद आप ठेकेदार जाते है.
फिर अपना काम शुरू करने के लिए लाइसेंस लेना होता है. इसके लिए आपको व्यवसाय योजना बनानी होगी. फिर आप Grade D License के लिए आवेदन कर सकते है. लाइसेंस लेने के बाद आप ठेकेदार कर काम शुरू कर सकते हैं.
नोट: आप सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद भी ठेकेदार बन सकते हैं.
Thekedar Ke Liye Qualification
1. आपको कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए.
2. 12वीं मैथ के बाद सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या किसी अन्य संबंधित स्ट्रीम में Certificate/ डिप्लोमा/ Graduation कर सकते है.
3. किसी सह-ठेकेदार या प्रमुख-ठेकेदार के Under कम से कम 2 से 3 साल का कामकाजी अनुभव होना चाहिए.
4. ठेकेदार का काम करने के लिए आवश्यक लाइसेंस लेना अनिवार्य है. जैसे कि GST, PAN, TAN, EPF इत्यादि.
5. सरकारी कांट्रेक्टर के लिए Contractor Registration Board में आवेदन करना आवश्यक है.
Thekedar Licence Kaise Banta Hai
ठेकेदार लाइसेंस बनाने के लिए सभी राज्य एवं Central Level संस्थानों के अलग-अलग नियम होते है. Grade D कांट्रेक्टर के लिए फॉर्म के साथ निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जैसे- (PAN/ Ten Number Attested).
- टिन नंबर अभिप्रमाणित (Attested Tin Number)
- कम से कम 5 शपथ पत्र.
- पंजीकरण शुल्क 5000 रूपये.
ये सारे डाक्यूमेंट्स के साथ आप लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Thekedar Kya Hota Hai
जब कोई व्यक्ति किसी इमारत, घर इत्यादि को बनवाने की जिम्मेदारी के लिए उसे ठेके पर लेता है, तो वह ठेकेदार या Contractor कहलाता है. ठेकेदार निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए मजदूर की व्यवस्था एवं आवश्यक सामान उपलब्ध कराने का काम करता है.
इसके द्वारा लिया गया Contract किसी मकान या इमारत के निर्माण से संबधित होता है. ठेकेदार चार प्रकार के होते है. Grade A, B, C, D.
Grade A ठेकेदार का पद सबसे ऊंचा होता है. इसके बाद Grade B, C, D लेवल के ठेकेदार आते है. इस फील्ड में जो अपने करियर की शुरुआत करते है. उन्हें सबसे पहले Grade D लाइसेंस दिया जाता है, फिर B, C और Grade a के लिए लाइसेंस प्राप्त होता है.
Thekedar Ki Salary
ठेकेदार की सैलरी 20,000 से 30,000 रूपये प्रतिमाह होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Thekedar कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)