Term Loan क्या होता है, टर्म लोन के लिए योग्यता, प्रकार, फायदे,2024
क्या आप भी Term Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Term Loan Kya Hota Hai की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Term Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Term Loan Ke Liye Eligibility, Term Loan Ke Prakaar, Term Loan Kon Le Sakta Hai, Term Loan Ka Byaj dar इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Term Loan Kya Hota Hai
Term Loan एक प्रकार का Monetary लोन होता है, जिसे चुकाने की एक निर्धारित Repayment Schedule होती है. इस लोन पर लगने वाली ब्याज दर या तो निर्धारित होती है या फिर Floating जो बदलती रहती है. यह आपके बैंक तथा लोन के Amount पर भी निर्भर करती है.
आम तौर पर Term Loan 1 से 10 साल तक का होता है. वही अगर इसे होम लोन या दूसरे लोन के तौर पर ले तो यह लोन 1 साल से 30 साल तक का हो सकता है.
Term Loan Ke Liye Eligibility
अगर आप Term Loan लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए और आप भारत देश के नागरिक होना चाहिए.
आय: आपके पास एक स्थिर आय होनी चाहिए जो मासिक Loan के भुगतान को कवर करने के लिए पर्याप्त हो.
Credit Score: आपका Credit score भी अच्छी होनी चाहिए.
Term Loan Ke Prakaar
जब एक निश्चित समय विधि के लिए बैंक या वित्तीय संस्थान से उधार पैसा लिया जाता है, तो उस उधारी को Term Loan कहते है. Term Loan पर वित्तीय संस्थान द्वारा ब्याज चार्ज किया जाता है और उधार वाली धनराशि की Repayment Schedule की जाती है.
Term Loan मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है.
Long Term Loan: इसमें होम Loan, गोल्ड Loan जैसे Loan शामिल होते हैं. सरल शब्दों में कहें तो Property को गिरवी रखकर मिलने वाले Loan (Long Term Loan) होते हैं.
Short Term Loan: एक निश्चित समय विधि के लिए बैंक या वित्तीय संस्थान से बिना किसी सामान के गिरवी के बिना मिलने वाला Loan (Short Term Loan) होता है.
Term Loan पर लगने वाली ब्याज दर या तो निर्धारित होती है या फिर फ्लोटिंग जो बदलती रहती है.
Term Loan Ke Fayde
1. आप इस Loan को कम ब्याज दर पर ले सकते हैं.
2. आप अधिकतम Loan प्राप्त कर सकते है.
3. आप इस Loan को 59 मिनट में Approve कर सकते हैं.
4. इस Loan में आपको तुरंत Loan transfer करने की सुविधा मिल जाती है.
5. इस Loan में आपको unsecured Loan लेने पर कोई भी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती.
6. अगर आप इस Loan को सही समय पर चुकाते हैं तो आपको टैक्स पर छूट भी मिल जाती है.
Term Loan Ka Nuksan
1. इस Loan को जमा करने के लिए आपको काफी समय मिलता है लेकिन इसमें EMI का बोझ भी बना रहता है.
2. इस Loan को लेने के लिए आपका Credit Score भी अच्छा होना चाहिए बरना आपको Loan लेने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
3. कई मामलों में आपको Loan लेने पर यहां पर कोई भी वस्तु गिरवी रखना पड़ सकता है.
4. अगर आप इस Loan की EMI को नहीं भरते हैं तो आपको भारी-भरकम जुर्माना लग सकता है.
Loan Term Ka Matlab
Loan Term का मतलब होता है, ऋण की अवधि जिसमें आपको Loan वापिस करना होता है. आम तौर पर Term Loan 1 साल से 10 साल तक का होता है. वही अगर इसे होम लोन या दूसरे लोन के तौर पर लिया जाये तो यह लोन 1 साल से 30 साल तक का होता है.
Term Loan Kon Le Sakta Hai
अगर आप Term Loan लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से 65 वर्ष में होनी चाहिए.
आपका Credit Score भी अच्छा होना चाहिए तथा आपकी Loan Repayment History भी अच्छी होनी चाहिए.
आम तौर पर Term Loan 1 साल से लेकर 10 साल तक का होता है.
यह आपके लोन के राशी पर भी निर्भर करती है. फिर भी आपको Term Loan के लिए औसत ब्याज दर 7% से 15% के बीच मिल सकती है.
अगर आपको Bridge Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)