Rush App से पैसे कैसे कमाए, रश एप्प से पैसे कैसे निकाले,2024

| | 6 Minutes Read

अगर आप भी खाली समय में Mind Fresh करने के साथ साथ Online Games खेलकर पैसे कमाने के तरीके ढूंड रहे हैं, तो आप सही जगह हैं आज हम आपको इस Article की मदद से बातएंगे Rush App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Rush App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Rush App क्या है, Rush App को इस्तेमाल कैसे करें, Rush App Download कैसे करें इत्यादिकी पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Rush App Se Paise Kaise Kamaye और Rush App Se Paise Kaise Nikale पढ़ने से…..

Rush App Kya Hai

Rush App एक तरह का Online Gaming Platform है जहाँ पर आप Carrom, Call Break, Ludo, Fruit Fight, Knife Master, Call Break इत्यादि जैसे कई सारे Games खेल सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इन Games को खेलकर जीतते हैं तो आप पैसे भी कमा सकते हैं.

Rush App पर अलग अलग Game Contests होते रहते हैं जिसमें हिस्सा लेकर आप इनाम जीत सकते हैं और जीते हुए पैसे आसानी से में बैंक ट्रान्सफर कर सकते हैं. इस एप का पूरा नाम Rush by Hike है. यह App Hike कंपनी का ही हिस्सा है जो की पहले भारतीय Messaging हुआ App करती थी.

Rush App आपको Playstore पर Download करने को मिल जाता है इसमें आपको ज्यादा Games खेलने के लिए नहीं मिलते हैं. अगर बात करें Rush App Pro की तो यह App Playstore पर नही हैं, इसे आप Rush App की ऑफिसियल वेबसाइट से Download कर सकते हैं.

इस Game की सबसे खास बात है की इसमें जितने वाले के साथ साथ हारने वाले को भी पैसे मिलते हैं. जिसे आप अपने बैंक अकाउंट या UPI के माध्यम से असानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.

Rush App Se Paise Kaise Kamaye

Rush App से पैसे कमाने के Top 4 तरीकों के बारे में हमने निचे आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं Rush App से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:

1. Rush App में Tournament कैसे खेलकर

Rush Pro App में जितने भी Games हैं सभी के Contest होते हैं. इसमें आपको किसी भी Contest में हिस्सा लेने के लिए Entry Fees देनी होती है. Entry Fees अलग अलग गेम के हिसाब से 2 रूपए से लेकर अधिकतम 10,780 रूपए तक होती है. इस App में जिनती ज्यादा Entry Fee होती है उसकी इनामी राशि भी उतनी बड़ी होती है.

Rush Pro App के किसी भी Contest में एक से अधिक विजेता हो सकते हैं. अगर आप 1st, 2nd या 3rd रैंक पर आते हैं तब भी आपको कुछ न कुछ पैसे मिलते हैं और आप विजेता ही कहलाते हैं. आप इसमें  जितने अधिक गेम खेलते हैं आप उन पैसों को आसानी से पेटीएम वॉलेट, यूपीआई या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

2. Rush App से Refer and Earn करके

यदि आप Rush Pro App में रेफर करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस ऐप को अन्य लोगों के साथ शेयर करना होगा. आप इस App को जितना अधिक शेयर करेंगे आप उतना ज़्यादा Real वाले पैसे कमा सकते हैं. Rush Pro App के हर रेफरल पर आपको 15 रूपए मिलते हैं.

इसके बाद जब वह कम से कम 15 लोगों को Add करता है तो आपको अधिकतम 125 रूपए तक कैश मिलते हैं. इसके अलावा जब आपका दोस्त यहाँ गेम खेलता है तो आपको ₹860 रूपए तक मिलते हैं. इस तरह से आप Refer करके पैसे कमा सकते हैं.

3. गेम खेलकर पैसे कमाए

Rush App में कई सारे लोग गेम खेलकर पैसे कमाने आते हैं. Rush App में आपको ज्यादा गेम तो नही मिलते पर जितने भी मिलते हैं वह काफी पॉपुलर हैं. आप इन गेम को खेलकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं और इसके साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं.

शुरू में गेम खेलने के लिए आपको खुद से कुछ पैसे लगाने पड़ते हैं. पर बाद में आप अगर पैसे जीत लेते हैं तो आप उसी पैसों से और ज्यादा पैसे कमा सकतें है.

4. Daily Rewards से पैसे कमाए

Rush App में Daily Rewards का भी ऑप्शन मिलता है. इसमें आपको ज्यादा पैसे तो नही मिलते है लेकिन आप प्रतिदिन थोड़ा थोड़ा इकठ्ठा करके बहुत सारा पैसे कमा सकतें है. इसके लिए आपको Ads देखना, Videos देखना, App Download करना इत्यादि जैसे Tasks करने होते हैं.

Rush App Ko Kaise Download Karen

Rush App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसकी Website पर जाएँ. यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get Sms with Download Link पर क्लिक करें. इसके बाद मोबाइल में आपको डायरेक्ट Download Rush App की Link भेज दी जाती है.

जब Rush App डाउनलोड हो जाए तो उसे ओपन करें, और इसकी Apk File को इंस्टाल करने. कुछ Android Devices में आपके सामने Settings का ऑप्शन आ सकता है, जो प्लेस्टोर के अलावा App Install नहीं करते हैं. आपको इस Setting में Allow from This Source को on करना होता है.

इसके बाद यह App Install हो जाता है.

Rush App Se Paise Kaise Nikale

Rush से पैसे निकालने के लिए आपको Withdrawal वाले सेक्शन में जाना होता है, इसके बाद आपको अमाउंट लिखने का ऑप्शन दिख जाएगा. आप इसमें कम से कम ₹9 रुपये से लेकर ₹1,000 रुपये का Withdrawal कर सकते हैं.

Rush App Se Kitna Kma Sakte Hain

आप Rush App में अपने दोस्तों को डाउनलोड करवाकर एवं प्रतिदिन Game खेलकर ₹100 से ₹500 रूपये तक कमा सकते हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट Rush App Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *