RTO Officer कैसे बने, RTO ऑफिसर के लिए Qualification, Salary,2024
क्या आप भी RTO Officer बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे RTO Officer कैसे बने के बारे में पूरी जाकारी.
इसके साथ ही हम आपको RTO Officer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: RTO Officer क्या होता है, RTO Officer बनने के लिए क्या करें, RTO Officer का Syllabus, RTO Officer की Elegibility, RTO Officer की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए यह Article विस्तार में पढ़ें.
तो चलिए शुरू करते हैं Article RTO Officer Kaise Bane और RTO Officer Ke Liye Qualification के बारे में पढ़ने से…..
RTO Officer Kya Hota Hai
RTO का फुल फॉर्म Regional Transport Officer होता है. यह वाहनों एवं ड्राईवरो का डेटाबेस बनाए रखने का काम करता है. प्रत्येक राज्य के Driver और वाहनों का रिकॉर्ड रखने के लिए क्षेत्रीय परिवाहन कार्यालय होता है. RTO अधिकारी को दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस, Vehicle का पंजीकरण, प्रदूषण परीक्षण जैसे कार्य को करना होता है.
किसी भी गाड़ी का बीमा करवाने के लिए आपको RTO Office जाना होता है. वहाँ पर एक RTO अधिकारी गाड़ी की जांच करके बीमा बनाता है.
RTO Officer Kaise Bane
RTO ऑफिसर बनने के लिए आपको कक्षा 12th किसी एक स्ट्रीम में अच्छे अंको से पास करनी होगी. इसके बाद आपको कॉलेज में किसी एक कोर्स से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री Complete करनी होगी. RTO Officer के लिए किसी प्रकार की डायरेक्ट भर्ती नहीं होती, इसके लिए आपको पहले MVI या ARTO के लिए Apply करना होता है.
समय समय पर Motor Vehicle Department द्वारा ARTO या MVI पद के लिए भर्ती का Notification जारी किया जाता है. जब एग्जाम का Application Form निकलता है तब आपको फॉर्म Online माध्यम से भरना होता है. परीक्षा तीन चरणों में आयोजित कराई जाती है जिसमें पहला Written एग्जाम, दूसरा Physical एग्जाम, तीसरा Interview रहता है.
यह तीनो चरणों की परीक्षा अच्छे अंको से पास करने के बाद आपको ARTO का पद प्राप्त होता है. ARTO के पद पर कुछ वर्षो तक ईमानदारी के कार्य करने के बाद आपको RTO के पद पर Promote किया जाता है.
RTO Officer Ke Liye Qualification
- उमीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोड से कक्षा 10+2 पास होना अनिवार्य है.
- कक्षा 12th में किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 50% अंक प्राप्त किया होना आवश्यक है.
- ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 60% अंको से पास होना चाहिए.
RTO Officer Banne Ke Liye Kya Kare
RTO Officer बनने के लिए आपको 12th किसी भी स्ट्रीम से पास करना होता है. उसके बाद आपको ग्रेजुएशन डिग्री अच्छे अंको से पास करना होगा. ग्रेजुएशन डिग्री आप किसी भी स्ट्रीम से 60% अंको से पास कर सकते है.
इसके बाद आपको ARTO या MVI पद के लिए आवेदन करना होता है. इस पद पर कुछ वर्षो तक कार्य करने के बाद आपको प्रमोशन के आधार पर RTO ऑफिसर बनाया जाता है.
RTO Officer Ka Syllabus
प्रीलिम्स एग्जाम सिलेबस:
- General Studies: History, Geography, General Science, Political Science, Industrial and Social Reforms, Current Affairs.
- Mental Ability: Aptitude and Reasoning.
- Trends in Automobile and Mechanical Engineering: Application of Cams, Dynamics of Machines, Theory of Machines Kinematics.
Mains एग्जाम सिलेबस:
- Mechanical Engineering: Engineering Materials and Forming, NC-CNC and Non-Convention, Gear Production.
- Automobile and Mechanical Engineering: Strain Energy, Strength of Materials Stress and Strain, Moment of Inertia, Shearing Force and Bending Moment.
- Automobile Engineering: Automobile System Vehicle Layout, Transmission System, Breaking System, Abs Steering and Suspension System.
RTO Officer Ki Eligibility
- Candidates की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम अम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
- SC, ST, OBC Categories के Candidates को एग्जाम के नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है.
- उम्मीदवारों के पास भारतीय नागरिकता होनी अनिवार्य है.
- ग्रेजुएशन डिग्री B.COM, B.E, B.B.A, B.SC जैसे किसी एक स्ट्रीम से पास होनी चाहिए.
RTO Officer Ke Liye Selection Process
Written Exam: सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देना होता है. इस पेपर में 200 अंको के प्रश्न पूछे जाते है. जिससे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.
Physical/Medical Test: लिखित परीक्षा अच्छे अंको से पास करने के बाद आपको Fitness टेस्ट देना होता है. फिजिकल टेस्ट में Criteria के आधार पर आपकी हाइट, वेट, चेस्ट को मापा जाता है. इसके बाद मेडिकल टेस्ट में शरीर की Normal जांच की जाती है.
Interview: दोनों परीक्षा को Clear करने के बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है. जहाँ आप से General Knowledge और मोटर Vehicle के सवाल पूछे जाते हैं. सवालों के आपको सही और सठिक ज़वाब देना होता है.
RTO Officer Ki Salary Kitni Hoti Hai
एक RTO ऑफिसर की सैलरी ₹20,000 से ₹40,000 होती है. हर राज्य के अनुसार सैलरी में कुछ बदलाव हो सकता है. इसके साथ अफसर को मिलने वाले दूसरे भत्ते जैसे चिकित्सा सुविधा, वाहन, घर, पीएफ, TA भी दिए जाते हैं.
RTO Officer Kon Hota Hai
RTO ऑफिसर एक Motor Vehicle Department में कार्य करने वाला अधिकारी होता है, जो वाहनों केरजिस्ट्रेशन से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य करता है.
RTO Officer Ka Full Form
RTO का फुल फॉर्म Regional Transport Officer होता है. जिसे हिंदी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भी कहा जाता हैं.
अगर आपको हमारी पोस्ट RTO Officer Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)