Ring App से Loan कैसे लें, रिंग ऐप इस्तेमाल कैसे करें, योग्यता
क्या आप भी Ring App में Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Ring App Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Ring App में Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Ring App Kya Hai, Ring App Istemal Kaise Kare, Ring App Ke Liye Eligibility, Ring App Ke Liye Documents इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Ring App Kya Hai
Ring App एक Loan एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे ₹30,000 से ₹2,00,000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं. यह 6 महीने तक की लोन सुविधा देता है. जब आप लोन लेते हैं, तब आपको किसी तरह का इंटरेस्ट चार्ज नहीं देना होता है.
यह पूरी तरह से Digital तौर पर काम करता है. इसकी मदद से आप किसी भी QR Code को स्कैन करके Merchant Store पर बिल का भुगतान कर सकते है.
इस App में क्रेडिट लाइन RBI रजिस्टर्ड एवं NBFC (Non-Banking Financial Institution) द्वारा प्रदान की गई है.
Ring App Se Loan Kaise Le
1. Ring App से लोन लेने के लिए सबसे पहले फोन में Ring App को डाउनलोड करें.
2. इसके बाद इसे Open करें. फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
3. दर्ज नंबर पर OTP आएगा, उसे Box में भरकर Verify करें.
4. ओटीपी Verify होने के बाद अपनी फोटो Upload करें.
5. यदि आपका आधार कार्ड/ पेनकार्ड/ ईमेल आईडी मोबाइल नंबर से लिंक है तो रिंग ऐप उसे Automatic सेट कर लेता है.
6. Registration होने के बाद आपको Left Side में ऊपर की तरफ एक Limit दी जाती है, यह Limit लोन अमाउंट है.
7. अब Profile के सेक्शन पर जाकर पेन कार्ड के जरिए अपनी KYC संबंधित प्रोसेस Complete करें.
8. Document Verify होने के बाद लोन अमाउंट आपके Wallet में भेज दिया जाता है.
Ring App Istemal Kaise Kare
सबसे पहले Ring App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना करें. इसके बाद अपना Mobile नंबर >>> Generate OTP के ऑप्शन पर Click करें. फिर मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को Box में भरकर Verify करें.
इसके बाद Basic Information को भरकर अपनी Profile Complete करें. Account बनने के बाद आपको लोन Limit दी जाती है. जरूरत पड़ने पर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसमें जब आप अपने PAN कार्ड/ आधार कार्ड की Details Add करते हैं तो लोन अमाउंट बढ़ जाता है.
Ring App Ke Liye Eligibility
1. Ring App के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है.
2. आपकी उम्र 18 साल से 58 साल होनी चाहिए.
3. Valid आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है.
4. लोन के लिए आपके पास Income का कोई Proof होना चाहिए.
Ring App Ke Liye Documents
Ring App से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, PAN कार्ड, बैंक अकाउंट, Income Proof इत्यादि Documents होना चाहिए.
Ring App Se Paise Kaise Nikale
Ring App में लिए गए लोन Amount को Bank में Transfer करने के लिए आपको QR Code का इस्तेमाल करना होता है. क्योंकि इसमें आप पैसे को Direct निकाल नहीं सकते हैं. इसके लिए आप Google Pay या PayTM App का उपयोग कर सकते हैं.
Ring App में लोन की Limit ₹30,000 से ₹2,00,000 लाख रुपये होती है.
अगर आपको Ring App Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)