Pre Approved Personal Loan क्या होता है, Apply कैसे करें,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Pre Approved Personal Loan Kya Hota Hai

Pre Approved Personal Loan एक ऐसा Loan है जिसे Bank अपने Selected Customers को Offer करता है, जिनका Credit अच्छा होता है. इसमें Bank चुने गए ग्राहक को पहले से ही Loan Amount, Interest Rate, Tenure, EMI आदि की जानकारी दे देता है जिसे वह Accept या Reject कर सकते हैं.

Bank आपको Instant Disbursal की सुविधा देता है. यहाँ आप कम से कम Documentation में Instant लोन ले सकते हैं. Pre Approved Personal Loan के लिए आपको किसी Deposit Security की ज़रूरत नहीं होती है. आप बिना किसी Security को गिरवी रखे, लोन ले सकते हैं.

Pre Approved Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare

1. प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए अपने Bank की Website या App के माध्यम से Pre Approved Personal Loan के Offer को Check करें.

2. यदि Bank द्वारा प्री-अप्रूव्ड पर्सनल Offer उपलब्ध है तो उसे Accept करें. अब अपना Loan Amount, Tenure, Interest Rate, Emi आदि को Confirm करें.

3. इसके बाद Personal Details, Income Details, Bank Details आदि को Fill करें. जानकारी देने के बाद आवश्यक Documents को Upload करें.

4. अब E-Mandate Activate कर E-Agreement Accept करें. इसके बाद Loan Approval Status को Check करें. Instant Disbursal मिलने पर Confirm करें. Confirm करते ही आपका Pre Approved Personal Loan Process हो जाएगा.

Pre Approved Personal Loan Ki Eligibility

1. Pre Approved Personal लोन के लिए Credit History अच्छी होना चाहिए. साथ ही आपका पहले कभी कोई Loan Default नहीं होना चाहिए.

2. लोन के लिए आपकी उम्र 21 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

3. आपकी Monthly Income कम से कम ₹20,000 होनी चाहिए.

4. Employment Status, Salaried या Self-Employed होना चाहिए.

नोट: ध्यान रहे Pre Approved Personal Loan के लिए Eligibility बैंक के नियम और शर्तों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.

Pre Approved Personal Loan Kon Le Sakta Hai

यदि आप पहले से ही बैंक के ग्राहक हैं और आपका क्रेडिट स्कोर, मासिक आय और कर्ज का Repayment रिकॉर्ड अच्छा है तो आप प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन ले सकते हैं.

इसके अलावा लोन के लिए, Bank आपकी Income, Savings, Repayment Record, Credit Score आदि Check करता है. यदि आप Eligible होते हैं तो Bank आपको लोन Offer करता है.

Pre Approved Personal Loan Ka Interest Rate

Pre Approved Personal Loan का Interest Rate 10.49% से 14% P.A. के बीच होता है.

Pre Approved Personal Loan Kon Deta Hai

प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन सभी Private और Government बैंकों द्वारा अपने चुने गए ग्राहकों को दिया जाता है. लोन के लिए सभी बैंकों की अपनी-अपनी शर्तें होती है जिनके आधार पर इन्हें जारी किया जाता है.

अगर आपको Pre Approved Personal Loan Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *