News Reporter कैसे बने, न्यूज़ रिपोर्टर के लिए Qualification, Salary,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की News Reporter Kaise Bane और News Reporter Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको News Reporter से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: News Reporter का Exam, News Reporter के लिए Qualification, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article News Reporter कैसे बने पढ़ने से.

News Reporter Kaise Bane

News Reporter बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा. 12वीं आप किसी भी Stream से पूर्ण कर सकते है. इसके बाद आपको मान्यता प्राप्त संस्थान से Mass Communication या Journalism से ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करना होगा.

इसके बाद आपको News Reporter बनने के लिए इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना होगा. आप किसी News Paper, News Channel, Radio या Media अदि संबंधी क्षेत्र में Internship पूर्ण  कर सकते हैं.

Internship के दौरान आपको Field में रहकर Reporting करने का प्रशिक्षण दिया जाता है. Internship पूरी होने के बाद आप News Reporter बन जाते है.

इसके अलवा आप 12वीं के बाद Journalism में Diploma करके भी News Reporter बन सकते हैं.

इसके लिए आपको सबसे पहले Journalism में Diploma Course करना होगा. इसके बाद आपको Media Production House में न्यूज़ Reporter की Internship करनी होगी. Internship पूर्ण करने के बाद आप News Reporter बन जाते हैं.

इसके साथ ही आप जिस जगह Internship कर है वहाँ पर News Reporter के रूप में काम कर सकते हैं.

News Reporter Qualification

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.

2. 12वीं किसी भी Stream से न्यूनतम 50% से 60% अंकों से पास होना आवश्यक है.

3. Journalism/Mass Communication में ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण होना चाहिए.

4. उम्मीदवार 12वीं के बाद Journalism में Diploma कोर्स कर सकता है.

5. उम्मीदवार ग्रेजुएशन के बाद Journalism/Mass Communication में पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकता है.

6. ग्रेजुएशन डिग्री के बाद Internship करना आवश्यक है.

News Reporter Banne Ke Liye Course

1. Diploma कोर्स: Diploma in Journalism, Diploma in Creative Multimedia and Journalism, Diploma in Creative Media Production(Broadcast Journalism), Diploma in  Documentary Photography, Diploma in Photojournalism, Pg Diploma in Journalism and Mass Communication, Pg Dipoma in Broadcast Journalism.

2. Bachelor Degree कोर्स: Bachelor in Journalism and Mass Communication, Bachelor of Mass Communication, Bachelor of Journalism, BA in Mass Media, BA in Journalism, BA in Convergent Journalism, Bachelor in Sports Journalism, BA Journalism and Communication, BSC in Media Communication and Journalism.

3. Master डिग्री कोर्स: Master of Arts (Journalism), Post Graduation in Journalism, MA in Journalism and Mass Communication.

News Reporter Banne Ke Liye Kya Kare

1. News Reporter बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा.

2. इसके बाद आपको Journalism में ग्रेजुएशन/ Diploma कोर्स पूर्ण करना होगा.

3. ग्रेजुएशन डिग्री/ Diploma कोर्स करने के बाद आपको 3 से 6 माह तक की Internship करना होगा.

4. आप किसी News Paper, News Channel, Radio या Media अदि संबंधी क्षेत्र में Internship के लिए आवेदन कर सकते हैं.

5. Internship पूरी होने के बाद आप News Reporter बन जाते है.

6. इसके साथ ही आप जिस जगह Internship कर है वहाँ पर News Reporter के रूप में काम कर सकते हैं.

7. इसके अलावा आप किसी भी समाचार पत्र या News चैनल में News Reporter के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

News Reporter Ki Age Limit

News Reporter की आयु सीमा न्यूनतम 21वर्ष से अधिकतम 42वर्ष तक होती है. News Reporter बनने के लिए कोई निर्धारित आयु का प्रावधान नही है.

News Reporter Ki Salary

News Reporter की सैलरी 15,000 से 30,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. अनुभव के आधार पर वेतन ज्यादा भी हो सकता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट News Reporter Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *