NBFC से Loan कैसे लें, एनबीएफसी लोन के लिए योग्यता, दस्तावेज,2024

| | 3 Minutes Read

क्या आप भी NBFC Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे NBFC Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको NBFC Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: NBFC Loan Ki Eligibility, NBFC Loan Kaise Milega, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

NBFC Se Loan Kaise Le

1. NBFC का चयन करें
2. लोन का प्रकार चुनें
3. आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें
4. लोन के लिए आवेदन करें
5. लोन राशि प्राप्त करें.

1. NBFC का चयन करें.

सबसे पहले एक NBFC का चयन करें, जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है. आप बैंक के अलावा इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य Source की मदद ले सकते हैं जो NBFC लोन देने का काम करते हैं.

2. लोन का प्रकार चुनें.

अब आपको लोन के प्रकार का चयन करना है.जैसे कि, Personal Loan, Business Loan, Health Loan, Home लोन इत्यादि.

3. आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें.

इसके बाद लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करें. जैसे कि आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि.

4. लोन के लिए आवेदन करें.

NBFC ब्रांच से लोन आवेदन फॉर्म लें. इसके बाद पूछी गई जानकारी भरें. फिर आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगाकर फॉर्म के साथ Attach करके ऑफिस में जमा कर दें.

5. लोन राशि प्राप्त करें.

इसके बाद NBFC द्वारा आपके दस्तावेजों की जाँच की जाती है. Document Verify होने के बाद लोन राशि आपके Bank खाते में भेज दी जाती है.

NBFC Loan Ki Eligibility

1. NBFC लोन के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष 70 वर्ष होनीचाहिए.

2. एनबीएफसी के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है.

3. लोन eligibility राज्य/ केंद्र/ स्थानीय सरकार के कर्मचारी, Non-Employed, Non-Professional इत्यादि की जाँच करता है.

4.आपका Credit Score 750 + से अधिक होना चाहिए.

5. Monthly Income 15,000 रूपये से 25, 000 रूपये होना चाहिए.

6. आपका व्यवसाय कम से कम 2 से 3 साल पुराना होना चाहिए.

NBFC Loan Kaise Milega

आप NBFC की Official वेबसाइट या कंपनी के ऑफिस जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. NBFC से Loan Apply करने के लिए Official वेबसाइट पर Visit करें. यहाँ पर उपलब्ध Loan Section>>> Loan Type>>> Apply Now पर Click करें.

इसके बाद Application Form ओपन होगा. इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरें. अब आवश्यक Documents को Submit करके फॉर्म को Upload कर दें. जैसे कि Identity Proof, Address Proof, Income Proof, Bank Statements इत्यादि.

इसके बाद NBFC आपके दस्तावेजों की जांच करता है. जाँच प्रकिया पूरी होने के बाद आप लोन प्राप्त कर सकते हैं.

NBFC Full Form in Hindi

NBFC का फुल फॉर्म Non Banking Financial Company होता है. जिसे हिंदी में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी कहा जाता है.

अगर आपको हमारी पोस्ट Nbfc Se Loan Kaise Le पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *