Micro Loan क्या है, #4 Steps में माइक्रो लोन लें, योग्यता,2024

| | 8 Minutes Read

क्या आप भी Micro Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Micro Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Micro Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Micro Loan Apply Kaise Kare, Micro Loan Ke Liye Documents, Micro Loan Ki Eligibility, Micro Loan Kon Le Sakta Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Micro Loan Kya Hai

Micro Loan कम इनकम वाले लोगों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने का काम करता है. इसकी मदद से आप ₹10,000 से ₹50,000 तक का लोन ले सकते है जिसे चुकाने की अवधि 6 महीने से 2 साल तक होती है. इसका मुख्य उद्देश्य गरीबी को कम करना, स्व-रोजगार को बढ़ाना और महिलाओं को Empower करना है.

Micro Loan से आप अपने Business को Expand, Working Capital Needs को पूरा और अपनी Financial Stability को Improve कर सकते है.

Micro Loan आवेदन के लिए आप किसी भी Microfinance Institution (MFI) से संपर्क कर सकते हैं. यह Non-Banking Financial Companies (NBFCS) होती हैं जो Micro Loan की सुविधा देती हैं.

Micro Loan Apply Kaise Kare

1. सबसे पहले बैंक या फाइनेंस कंपनी Choose करें: आपको अपनी ज़रूरत, Eligibility, Interest Rate, Fees आदि के आधार पर Lender का चयन करना होगा. इसके लिए आप Online Platforms जैसे Paisabazaar, Lendbox आदि की मदद से Different Lenders के Offers, Eligibility इत्यादि को Check कर सकते हैं.

2. Application Form Fill करें: Lender Choose करने के बाद आपको लोन Application Form भरना है. जिसमें आपको Personal Information, Business Information, Loan Amount, Loan Tenure आदि की जानकारी देना है.

3. Documents Submit करें: अब आपको फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे Identity Proof, Address Proof, Income Proof, Business Proof, Business Plan, Passport Size Photographs आदि को Submit करना है.

4. Loan Approval और Disbursal: इसके बाद आपके Application Form और Documents का Verification किया जाता है. इसमें आपकी Credit worthiness, Repayment Capacity, Business Viability आदि की जाँच की जाती है.

इसके बाद Lender आपको Loan Offer भेजता है, जिसमें Interest Rate, EMI Amount, Loan Agreement शामिल होता है. अगर आप Loan Offer से सहमत होते हैं, तो Lender आपके दिए गए Bank Account में Loan Amount को Transfer कर देता है.

Micro Loan Ke Liye Documents

1. Identity Proof: PAN Card/ Aadhaar Card/ Voter ID Card/ Passport/ Driving License (कोई एक)

2. Address Proof: Aadhaar Card/ Voter ID Card/ Passport/ Driving License/ Utility Bills/ Rent Agreement (कोई एक)

3. Income Proof: Bank Statements/ Salary Slips/ Income Tax Returns (कोई एक)

4. Business Proof: Business Registration Certificate/ GST Certificate/ Trade License/ Partnership Deed (कोई एक)

5. Business Plan: Scope, Objectives, Proposed Business. के साथ Passport Size Photographs.

Micro Loan Ki Eligibility

1. Micro Loan के लिए आपका Indian Citizen होना अनिवार्य है.

2. लोन के लिए आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए.

3. आपका Credit Score 600+ से ज्यादा होना चाहिए.

4. Applicant का Non-Farm Sector या Service Sector में Income का Source होना चाहिए.

5. आपका Business Vintage 6 महीने से 3 साल के बीच होना चाहिए.

6. आपकी Monthly Income ₹15,000 से ₹25,000 होनी चाहिए.

Micro Loan Kon Le Sakta Hai

जो व्यक्ति Non-Farm Sector में Manufacturing, Processing, Trading या Service Sector में Income Generating Activity के अंतर्गत आते है, वह Micro Loan ले सकते है.

Micro Loan Ki Limit

Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) के तहत, Micro Loan की Limit ₹10 लाख रुपये है. PMMY के Micro Loan Shishu ₹50,000 एवं Kishor ₹50,001 से ₹5 लाख रुपये तक है. Tarun के तहत Micro Loan की Limit ₹5 लाख से ₹10 लाख तक है.

Micro Loan Ke Liye Credit Score

Micro Loan के लिए Credit Score 600 से 700 के बीच होना चाहिए.

Micro Loan Kab Chukate Hain

Micro Loan का Repayment Tenure 6 महीने से 2 साल तक होता है. आप Monthly, Quarterly, Half-Yearly या Yearly Basis पर EMI Repayment कर सकते हैं.

अगर आपको Micro Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *