Loan Disbursement Kya Hai

| | 4 Minutes Read

क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Loan Disbursement Kya Hai

Loan Disbursement भुगतान की Process है जिसमें बैंक या वित्तीय संस्था लोन लेने वाले, व्यक्ति को लोन राशि का भुगतान करता है. लोन राशि ट्रांसफर करने से पहले, Loan Provider और लोनकर्ता को कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करना जरुरी होता है. जैसे कि Loan Agreement पर हस्ताक्षर करना.

इसके अलावा लोन भुगतान के समय लोन संस्था Property से संबंधित Verification और अन्य आवश्यक Validation करता है. यह Disbursement लोन की पूरी राशि या Parts में हो सकता है, जो कि Property के Construction के Stage पर निर्भर करता है.

Loan Disbursement Meaning in Hindi

लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन की रकम का मिलना है, Loan Disbursement कहलाता है. इसमें लोन राशि को बैंक से Borrower के अकाउंट में Transfer किया जाता है.

Loan Disbursement Kaise Pta Chalta Hai

Loan Disbursement का पता लोन प्रदाता द्वारा भेजे गए SMS, Whats App, Email, Letter, कॉल इत्यादि से चलता है.

Loan Disbursement Ke Bare Mei Kahan Btaya Jaata Hai

Loan Disbursement के बारे में आप लोन provider जैसे बैंक, NBFC के पोर्टल या उनकी ब्रांच Visit करके पता कर सकते हैं.

Loan Disbursement Ke Baad Kitne Din Mei Loan Milta Hai

Loan Disbursement के बाद 7 से 10 में loan मिल जाता है. यदि लोन मिलने में 10 दिन से ज्यादा देरी होती है तो आप लोन संस्था से संपर्क कर सकते हैं.

Loan Disbursement Na Hone Par Kya Kare

1. बैंक/ फाइनेंस कंपनी से बात करें: यदि आपको कोई आर्थिक समस्या है, जिसके कारण आप Loan Disbursement के लिए Eligible नहीं हैं, तो आपको लोन प्रोवाइडर से संपर्क करके लोन स्थिति की जाँच करनी चाहिए.

2. Loan Documents की जांच करें: आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपने लोन आवेदन करते समय सही Documents जमा किए  थे या नही. जैसे कि Error, Mismatch, Fraud, Discrepancy इत्यादि. Lender को Documents Verification के लिए कुछ समय की ज़रूरत होती है, इसलिए आपको Patiently Wait करना होगा.

3. Legal Action लें : Loan Disbursement में Delay होने पर आप Legal Action ले सकते हैं. Legal Action बैंक/ फाइनेंस कंपनी और Borrower दोनों Party ले सकते है. Lender, अगर आपसे Fraudulent Documents या Information लेता है. तो उसके खिलाफ Police Complaint या Civil Suit कर सकते है.

Borrower अगर बैंक/ फाइनेंस कंपनी से Unfair Practices या Breach of Contract का शिकार होता है तो उसके खिलाफ Consumer Forum या Civil Court में Case कर सकता है. Legal Action लेने से पहले दोनों Party को अपने Rights और Obligations का ध्यान रखना चाहिए.

अगर आपको Loan Disbursement Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *