Khad की दूकान कैसे खोले, खाद की दुकान के लिए License, Investment

| | 3 Minutes Read

क्या आप भी किसान खेती इत्यादि से जुड़े Business Ideas की जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं, आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Khad की दूकान कैसे खोले की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको खाद की दुकान से जुड़े और भी जरुरी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: खाद की दूकान कहाँ खोले, खाद की दूकान में Investment, खाद की दूकान में Profit, Loss इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Khad Ki Dukan Kaise Khole और Khad Ki Dukan Ke Liye Licence के बारे में पढ़ने से….

Khad Ki Dukan Kaise Khole

खाद की दुकान को खोलने के लिए आपको Agriculture की Degree लेनी होगी. फिर Agriculture Department Office से अपनी दुकान खोलने के लिए लाइसेंस बनवाना होगा. इसके बाद आप खाद की दुकान खोल पाएंगे. जिसमे आपको 50,000 से 80,000 रूपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा.

जिसके बाद आपको किस मंडी या बाजार के पास एक दुकान किराए पर ले कर अपनी खाद की दुकान खोलनी होगी. इसके बाद आप खाद बेचने वाली कम्पनी से संपर्क करके अपनी दुकान में खाद का माल रख सकते है तथा उसी माल को बेच सकते है.

खाद बेचने वाली कई कंपनी अपने बिज़नेस की फ्रैंचाइज़ी भी देती है. जहाँ आप उनकी डीलरशिप व फ्रैंचाइज़ी लेकर अपनी दुकान में उनकी खाद बेच सकते है.

Khad Ki Dukan Ke Liye Licence

आप खाद की दुकान के लिए License ऑफलाइन या ऑनलाइन दो तरीके से बनवा सकते है. अगर आप लाइसेंस ऑनलाइन बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने State की Agriculture वेबसाइट पर जा कर अपने आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो, स्नातक पास का प्रमाण पत्र, दुकान या फर्म का नक्शा आदि के साथ आवेदन करना होगा.

अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इन्ही Document के साथ कृषि विभाग में आवेदन करना होगा. दोनों ही जगह आपको लाइसेंस के लिए फीस भरनी होगी. जिसके बाद आपका लाइसेंस प्रोसेस होगा.

Agriculture Shop का लाइसेंस बन जाने के बाद आप बिना किसी परेशनी के अपनी खाद की दुकान खोल सकते है.

Khad Ki Dukan Kahan Khole

खाद की Shop खोलने के लिए सबसे पहले Location ऐसी सेलेक्ट करें. जहां लोगों का आना-जाना अधिक हो और आसपास के क्षेत्रों में खाद एवं बीज की डिमांड अधिक हो, आप चाहे तो मंडी के पास भी खाद की दुकान खोल सकते है. जहाँ किसानो का आना जाना बना रहता है.

अगर आप ऐसी जगह का चुनाव करके अपनी खाद भंडार की दुकान खोलते हैं तो आपके लिए काफी फायदा होगा. जिससे बिना प्रचार किए भी किसान आपकी दुकान के बारे में जानेगे और आपकी दुकान से खाद खरीदेंगे.

Khad Ki Dukan Ke Liye Documents

खाद की दुकान खोलने के लिए आपको नीचे दिए Documents की जरुरत पड़ेगी.

  • आधार कार्ड
  • मतदाता परिचय पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • स्नातक पास का प्रमाण पत्र
  • दुकान या फर्म का नक्शा

Khad Ki Dukan Ke Liye Investment

अगर आप एक छोटी सी खाद की दुकान खोलते है तो आपको उसमे 50,000 से 70,000 रूपए तक का खर्चा आयेगा. इसके अलवा अगर आप अपनी दुकान में अलग प्रकार की खाद और कीटनाशकों को भी बेचते है तो आपको खाद की दुकान खोलने में 1,10,000 से लेकर 2,25,000 रूपए तक का निवेश करना होगा. 

इस इन्वेस्टमेंट के बाद आप बिना किसी परेशनी के खाद की दुकान खोल पाएंगे.

Khad Ki Dukan Ke Liye Loan Kaise Le

खाद की दुकान खोलने के लिए आप Aadhar Card, Pan Card, Agriculture की Degree की मदद से किसी भी सरकारी और प्राइवेट बन में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है. जहाँ आपको बिज़नेस केटेगरी में खाद भंडार (khad Shop) भर कर आवेदन करना होगा. इसके साथ ही आप Msme Loan, उद्योग लोन आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते है.

जिससे आपको लोन मिलने में आसानी होगी. साथ ही आपको लोन के ऊपर बैंक से कुछ सब्सिडी भी मिलेगी. तथा जब आपका लोन Approve हो जायेगा. लोन का अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा.

Khad Ki Dukan Me Profit

खाद की दुकान में आपको 20% से 35% तक का मुनाफा होता है. यह मुनाफा खाद के ब्रांड पर भी निर्भर करता है. चुकी खाद बनाने वाली कंपनी उनके प्रोडक्ट की कीमत तय करती है. तो ऐसे में जिस कंपनी की खाद आपको सस्ते दाम में मिलेगी.

उस कंपनी की खाद को आप Mrp पर बेच कर अधिक से अधिक प्रॉफिट कमा सकते है.

Khad Ki Dukan Me Loss

खाद की दुकान में नुकसान होना संभव है. अगर आप अपनी खाद को सुरक्षित नहीं रखते. ऐसी इस्थिति में ज्यादा गर्मी, ठण्ड, बारिश का पानी लगने से खाद ख़राब हो जायगी. जिसका नुकसान आपको उठाना पड़ सकता है.

इन सब नुकसान से बचने के लिए आप अपनी खाद की दुकान में स्टील और प्लास्टिक के बॉक्स में ही खाद को रखें. जिससे आप उन्हें मोसम व् प्राकर्तिक आपदाओं से बचा सकते हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Khad Ki Dukan Kaise Khole पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *