ITR 2 Kya Hai

| | 4 Minutes Read

क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

ITR 2 Kya Hai

Income Tax Department द्वारा जारी फॉर्म है जिसका उपयोग Tax Residents और NRI द्वारा रिटर्न फाइल करने के लिए किया जाता है. वह नागरिक जिनकी Taxable Income 50 लाख रुपये से अधिक होती है, उन्हें आईटीआर 2 दाखिल करना होता है.

ITR 2, उन व्यक्तियों या Huf पर लागू किया जाता है जिनके पास इनकम है, लेकिन वह किसी बिजनेस या पेशे से प्राप्त नहीं होती है. बल्कि यह कमाई Capital Gains से होती है, जो एक से ज्यादा हाउस प्रॉपर्टी से पैसे कमाते है. इसमें 50 लाख से ज्यादा कमाई वाले लोग आते हैं.

जैसे कि एक से ज्यादा संपत्ति से अर्जित आय, निवेश से मिले लंबी अवधि का पूंजीगत लाभ या हानि, 10 लाख से ज्यादा की डिविडेंड आय, खेती से हुई आमदनी, लॉटरी-घुड़दौड़ में जीती रकम इत्यादि.

ITR 2 Kya Hota Hai

आईटीआर-2  Income Tax Department द्वारा निर्धारित आयकर रिटर्न फॉर्म है जिसका उपयोग भारतीयों द्वारा Short Term और Long Term कैपिटल गेन्स की कमाई करने वाले लोगों द्वारा किया जाता है. यदि किसी करदाता का सालाना वेतन 50 लाख रुपये या इससे ज्यादा होता है तो वह आईटीआर-2 के अंतर्गत आता है.

जैसे कि घुड़सवारी की सट्टेबाजी से इनकम, lottery, Legal Gambling से कमाई, खेती में 5,000 से ज्यादा इनकम इत्यादि. साथ ही किसी कंपनी में director, unlisted कंपनी में निवेश करते हों, कमाई में पत्नी और बच्चों की इनमक आदि से सबंधित लोग ITR 2 भर सकते हैं.

ITR 2 Kaise File Kare

ITR 2 फाइल करने के लिए सबसे पहले Income Tax Department की Official Website पर जाएं. यहाँ पर उपलब्ध Registration बटन पर Click करें. अब पूछी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को Complete करें. इसके बाद User Id और Password की मदद से पोर्टल में Login करें.

लॉगिन करने के बाद, आयकर रिटर्न का विकल्प देखने को मिलेगा. यहां पर Income Tax File/ Upload Return के Option पर Income Tax File>>> ITR-2 फॉर्म का चयन करें. फिर फॉर्म पढ़कर इसमें पूछी गई आवश्यक जानकारी भरें. जैसे कि नाम, पता, पैन नंबर, आय का स्रोत, निवेश, बैंक खाता इत्यादि.

उसके बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे Form 16, Form 26 As, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि Upload करके फॉर्म को सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका ITR-2 Successfully File हो जाएगा.

ITR 2 Kiske Liye Hai

आईटीआर-2 का उपयोग व्यक्तियों या हिंदू अविभाजित परिवारों द्वारा किया जाता है जिनकी कुल आय वेतन/ पेंशन, अल्पकालिक/ दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ/ निवेश, संपत्ति की बिक्री इत्यादि से अर्जित की जाती है.

ITR 2 Ke Liye Dastavej

1. पैन कार्ड

2. बैंक स्टेटमेंट

3. बैंक या पोस्ट ऑफिस से interest Certificate

4. Investment Proof

5. फॉर्म 16 ( नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए)

6. सैलरी स्लिप

7. टीडीएस सर्टिफिकेट

8. फॉर्म 16 A/16 B/16 C.

ITR 2 Ke Liye Salary

ITR 2 के लिए सैलरी 50 लाख रुपये या उससे अधिक होनी चाहिए .

ITR 2 Kab Bharna Padta Hai

Income Tax Department के अनुसार ITR वार्षिक रूप से भरा जाता है. इसका Income Tax वर्ष, पिछले वित्तीय वर्ष के लिए होता है. जिसे अक्टूबर 31 से पहले भरना होता है, जो कि वित्तीय वर्ष के बाद साल की अगली 31 मार्च की Last Date होती है. उदाहरण के लिए, यदि आप 2022 से 23 वित्तीय वर्ष के लिए ITR भर रहे हैं, तो आपको इसे 31 अक्टूबर 2023 तक भरना होगा.

अगर आपको ITR 2 Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *