Invest करके पैसे कमाने के #7 आसान रास्ते, कमाए ₹10,000/ Day

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी Invest करके पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Invest Karke Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Investment से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Paisa Kahan Invest Karen, Share Kaise Purchase Kare, Share Kharidne Se Pehle Kya Dekhe इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Invest Karke Paise Kaise Kamaye

1. Domain में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए.
2. Hosting में Invest करके पैसे कमाए.
3. Affiliate Marketing में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए.
4. Osmos Technology में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए.
5. Bank में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए.
6. Gold में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए.
7. Crypto Currency में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए.

1. Domain में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

आप किसी भी वेबसाइट से मार्केट की डिमांड या ट्रेंड के हिसाब से Domain खरीदें. इसके बाद उसे होल्ड करके रख दें. जैसे ही आपके ख़रीदे गए Domain की कीमत बढ़ती है. तो आप उसे बेच सकते हैं.

आप Digital Marketing, Technology, Gaming Technology, Health, Education, Gaming, Lifestyle, SEO, Make Money इत्यादि से संबंधित Top Level के Domain खरीदें सकते हैं.

जिस भी Blogger को आपके पास मौजूद एक्सटेंशन वाले डोमेन की आवश्यकता होती है. वह आपसे Domain खरीदने के लिए संपर्क करता है. जिसके बाद आप उनसे हिसाब से पैसे ले सकते हैं.

2. Hosting में Invest करके पैसे कमाए

किसी भी Word Press वेबसाइट को बनाने के लिए होस्टिंग की जरूरत होती है. आप Hosting में निवेश करके कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से Hosting खरीदना होगा.

होस्टिंग खरीदते समय आप विभिन्न प्रकार के कूपन कोड का इस्तेमाल करें, इससे Hosting कम कीमत पर मिल सकती है. इसके बाद आप उन लोगों को होस्टिंग बेचे जिन्हें इसकी जरूरत है.

3. Affiliate Marketing में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग बिना निवेश के होती है. लेकिन कुछ Ads जैसे कि Facebook Ads, Google Ads के द्वारा Products का प्रचार करने पर आपको निवेश करना होता है. जिसके लिए आपको पैसे दिए जाते है. इसके लिए सबसे पहले किसी अच्छे Affiliate Program के साथजुड़ें. फिर प्रोडक्ट का चुनाव करके एक वेबसाइट बनाएँ.

फिर उन सभी प्रोडक्ट को उस Website पर लिस्ट करें. इसके बाद Google Ads या Facebook Ads के द्वारा अपनी वेबसाइट पर मौजूद प्रोडक्ट का प्रमोशन करें. जैसे ही आपके Product Sale होना शुरू होते है. तो आपको Affiliate Marketing द्वारा कमीशन मिलने लगता है.

इस प्रकार आप एक दिन के 10 लाख Sales करके ₹10,000 प्रतिदिन के कमा सकते हैं.

4. Osmos Technology में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

Osmos भारत की Network Marketing कंपनी है, जिसे ज्वाइन करके आप पैसे कमा सकते है. इस कंपनी से जुड़ने के लिए आपको 1200 रुपये तक की फीस देनी होती है. इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंटबनाना होता है.

उसके बाद हर रोज कम से कम 2 मिनिट आपको इसका इस्तेमाल करना है. ऐसे करने पर आपके अकाउंट में रोजाना 20 रूपये मिलना शुरू हो जाते है.

5. Bank में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए तरह-तरह की निवेश स्कीम चलाई जाती है. जिसमें निवेश करके आप कमाई कर सकते है. आप Bank में बिना किसी नुकसान और चिंता के पैसे Invest कर सकते है. इसके लिए आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है, उस ब्रांच में जाकर Investment Scheme से जुड़ी जानकारी लें.

फिर Fixed Deposit, Regular Deposit, Savings अकाउंट इत्यादि में किसी एक को चुनकर उसमें इन्वेस्ट करें. अगर आप सेविंग अकाउंट में रखते हैं. तो आपको 2% तक ब्याज दिया जाता है. वही आप यदि FD में निवेश करते हैं तब बैंक आपके पैसों पर सालाना 8% ब्याज देती है.

6. Gold में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

आप Gold में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आप Gold के शेयर खरीदकर उसे होल्ड करके रख दें. जैसे ही Market में इसकी कीमत बढ़ती है तब आप उन शेयर को बेच सकते हैं. इसके शेयर खरीदने के लिए आप Online या फिर Offline माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जैसे किGold ETF, Gold Mutual Fund, Sovereign Gold Bond, Digital Gold इत्यादि.

7. Crypto Currency में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं, जब कभी इसकी कीमतों में बढ़ोतरी होती है तब आप इसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं. आप Coin Switch Kuber जैसे एप्लीकेशन की मदद से क्रिप्टो Currency में Invest कर सकते हैं. यहाँ, आप अपने बजट के अनुसार किसी भी करेंसी को खरीदकर उसे होल्ड करके रख दें.

जब कभी आपके द्वारा खरीदी गई Crypto Currency की कीमत बढ़ती है, तब आप उसे बेच सकते हैं. इससे आपको अच्छा Return मिल सकता है.

Paisa Kahan Invest Karen

1. Mutual Funds में Invest करें: यह Long Term Goals के लिए इन्वेस्ट का बेहतर तरीका है. यदि आप यहां अपना पैसा निवेश करते हैं, तो आपको आपके Investment से Double का रिटर्न मिलता है.

2. Share Market में Invest करें: आप ज्यादा रिटर्न के लिए शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर सकते हैं. यहाँ आपके निवेश किए गए पैसे का बेहतर Return मिलता है.

3. Chit Fund में Invest करें: यह भारत का भरोसेमंद Ai संचालित डिजिटल चिट फंड प्लेटफॉर्म है. यहाँ आप हर महीने एक Fixed अमाउंट में इन्वेस्ट कर सकते हैं. यहाँ पर आपके Investment का High रिटर्न मिलता है.

4. Real Estate में Invest करें: रियल एस्टेट एक आकर्षक निवेश योजना है. यह एक Long Term Investment का विकल्प है. जिसकी मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

5. Gold ETFS में Invest करें: आप गोल्ड ETFS के जरिए गोल्ड में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं. जैसे ही आपके निवेश गोल्ड की कीमत बढ़ती है, तो आप उसे बेच सकते है.

6. व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) में Invest करें: यह योजना आपको Daily, Weekly या Monthly पॉलिसी के आधार पर छोटी मात्रा में निवेश करने की सुविधा देता है. यहाँ आप अपनी आय के हिसाब से Investment शुरू कर सकते हैं.

7. Fixed Deposit में Invest करें: FD को भारत में सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक कहा जाता है. ये Saving अकाउंट के Comparison का बेहतर रिटर्न देता है. बैंक में यह योजना 7 से लेकर 10 साल तक के लिए उपलब्ध होती है.

8. PPF में Invest करें: यह भारत सरकार Public Provident Fund जैसी निवेश योजना का समर्थन करती है. आप इसे बैंक या डाकघरों में खरीद सकते हैं. यह 15 साल तक का होता है. लेकिन आप इसमें 7वें साल में पैसे निकाल सकते हैं.

9. राष्ट्रीय पेंशन योजना में Invest करें: राष्ट्रीय पेंशन योजना एक Social Security Scheme है, जो आपके Retirement के बाद पेंशन की गारंटी देता है.

10. Unit Linked Insurance Plan में Invest करें: यह निवेश के अच्छे रिटर्न के साथ सुरक्षित निवेश की सुविधा देता है. ULIP की सबसे अच्छी बात यह है कि यह बीमा से जुड़ी निवेश योजना है.

Share Kaise Purchase Kare

आप किसी भी शेयर को NSE या BSE Stock Exchange के माध्यम से खरीद सकते है. यहां Share मार्केट से जुड़ी सभी कंपनियाँ Register होती है. शेयर खरीदने के लिए आपके पास Demat अकाउंट होना जरूरी है. इसके बाद ही आप शेयर को खरीद सकते है.

Share Kharidne Se Pehle Kya Dekhe

1. कंपनी का बिजनेस मॉडल समझने की कोशिश करें.

2. कंपनी पर कर्ज ज्यादा नहीं होना चाहिए.

3. उसकी Balance Sheet और Financial Health देखें.

4. कंपनी कितनी पुरानी है, इसकी जानकारी लें.

5. कंपनी के फाइनेंसियल Ratio देखें.

6. इसके मैनेजमेंट की जानकारी अवश्य लें.

7. कंपनी के Sector और Opponent बिजनेस की तुलना करें.

8. Innovative और Growth वाली कंपनी में निवेश करें.

9. कंपनी के Future Plans के बारे में पता करें.

10. कंपनी के Share Holding पैटर्न को चेक करें.

11. कंपनी का साइज Structure अवश्य देखें.

12. किसी भी कंपनी Dividend History पर एक नजर डालें.

Kaunsa Share Sabse Accha Hota Hai

कौन सा शेयर सबसे अच्छा यहाँ जानने के लिए कंपनी के बिजनेस, Financial Performance, Valuation, Dividend Policy, मार्केट Sentiment, मार्केट Conditions इत्यादि की जाँच जरूरी करें. इससे आपको शेयर के बारे में सही जानकारी मिल सकती है. कुछ Share के उदाहरण: Kaiser Corporation, Katare Spinning Mills, Hemang Resources इत्यादि.

अगर आपको हमारी पोस्ट Invest Karke Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *