Ebook से पैसे कैसे कमाए, इ बुक इस्तेमाल कैसे करें, तरीके
आज कल हर कोई Online पैसे कमाने की नई नई तरकीबें निकाल रहा है. ऐसे में अगर आपके पास भी लिखने का काफी शौक है और आप इस हुनर से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको बताएँगे की Ebook से पैसे कैसे कमाए.
इसके साथ ही हम आपको Ebook से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Ebook क्या है, Ebook से कितना कमा सकते हैं, Ebook कहाँ बेच सकते हैं, Ebook से पैसे कमाने की तरकीबें इत्यादि की पूरी जानकारी.
आज हम आपको इस Article में Ebook Se Paise Kaise Kamaye और Ebook Istemaal Kaise Kare की पूरी जानकारी विस्तार में बताएँगे.
Ebook Kya Hai
E Book एक Electronic बुक है जो Digital फोर्मेट में होती है. यह Text, Images, Graphics आदि को स्टोर करने के लिए एक Design Layout के साथ एक File के रूप में होती है. Ebook का फुल फॉर्म Electronic Book होता है. इसे इलेक्ट्रॉनिक Devices जैसे: कि Computer, Smartphone, Tablet, E-Reader या इंटरनेट ब्राउज़र के माध्यम से पढ़ा जा सकता है. यह अलग अलग फोर्मेट में उपलब्ध होती हैं, जैसे कि pdf, epub, mobi आदि.
ये अलग अलग Topic पर Writers द्वारा लिखी जाती है. जैसे कि Novel, Maths, Science, History, Health, Business और Education आदि. E Book को डिजिटल रूप में आसानी से डाउनलोड कर ऑफ़लाइन या ऑनलाइन Mode में पढ़ा जा सकता है. अगर आपको लिखने का शौक है तो आप अपनी Ebook कभी भी, कहीं से भी आसानी से लिख सकते हैं.
Ebook Se Paise Kaise Kamaye
Ebook से पैसे कमाने के Top 5 तरीकों के बारे में हमने निचे हमने आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं Ebook से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:
1. ई-Book लिखें और बेचें
आप अपनी खुद की ई-Book लिखकर उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं. आप किसी एक Specific Topic पर अपने Opinion या अनुभवों पर आधारित ई-Book लिखकर उसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स पर बेच सकते हैं.
इंटरनेट पर Ebook बेचने की कई सारी Websites उपलब्ध हैं. जैसे कि Amazon Kindle Direct Publishing, Google Play Books, Smashwords आदि.
2. ई-Book विज्ञापन से पैसे कमाएँ
आप अपनी ई-Book में Advertisements दिखा कर पैसे कमा सकते हैं. आप Advertising Program जैसे: Google Ad Sense का उपयोग करके ई-Book में विज्ञापन दिखा सकते हैं.
इसके बाद जब Readers उन विज्ञापन पर क्लिक करते हैं या उनका उपयोग करता हैं, तो आपको इसके कमीशन मिलते हैं.
3. ई-Book मार्केटिंग करके
आप एक ईबुक Published करने के बाद, इसे प्रमोट करके ज्यादा Selling कर सकते हैं. आप ऑनलाइन विभिन्न Marketing Channel जैसे कि Website, Blog, Social Media, Email Marketing और अन्य ऑनलाइन विज्ञापन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
आप एफबीएम(FBM) के माध्यम से ईबुक बेचकर पैसे कमा सकते हैं. आपके ईबुक में Products या Services की एफबीएम लिंक प्रदान करें, जब भी कोई यूजर आपके द्वारा दी गई लिकं का उपयोग करता है, तो बदले में आप Commission के पैसे कमा सकते हैं.
5. E-Book Purchasing सेल Excess और Presentation करके
आप अपनी ई-Book की Presentation और Price को बढ़ाकर उसे सेल करके अधिक पैसे कमा सकते हैं. आप अपनी ई-Book की Primacy बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग अदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Ebook Istemaal Kaise Kare
ई- Book एक इलेक्ट्रॉनिक बुक है जो डिजिटल फॉर्मेट में होती है. यह अलग अलग Electronic Components जैसे: ई-रीडर, स्मार्टफोन, टैबलेट, या कंप्यूटर पर पढ़ी जा सकती है.
आप इसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे: Amazon Kindle, Google Play Books, Smashwords आदि से अपनी पसंदी की ई-पुस्तक चुन एवं पढ़ सकते हैं.आपके डिवाइस पर ईबुक पढ़ने के लिए आपको एक E-Reader App डाउनलोड करना होगा.
एक बार जब आप इसे Download कर लेते हैं, तो इसे आप बिना Internet Connection के भी पढ़ सकते है.
Ebook Se Kitna Kama Sakte Hain
E Book से कितना कमा सकते हैं यह कई अलग अलग Factors पर निर्भर करता है, जैसे कि E Book के Content, Marketing, Marketing Strategy, Customer Supply और Demand, Marketing Platform और Royalty Agreements आदि.
उदाः के तौर पर Instamojo हर एक बिक्री का 2%+3 रूपये कमीशन लेता है और बाकी का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है.
अगर आपको हमारी पोस्ट Ebook Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)