Data बेचकर पैसे कैसे कमाए, Top 10 डाटा खरीदने वाले APPS,2025

| | 6 Minutes Read

आपने कई बार सुना होगा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के Users का Data leak हो गया, लेकिन यह कभी नहीं बताया जाता कि ये leaked data आखिर बेचा कहां जाता है और कैसे? अगर आप जानना चाहते हैं कि ये leaked data कहां और कैसे बेचा जाता है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम इस article की मदद से आपको बताएंगे कि data बेचकर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, और अगर आपके पास कहीं से कोई leaked data आ जाता है, तो आप उसे कौन-कौन सी websites या platforms पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं — इसकी पूरी जानकारी।

Data Bech Kar Paise Kaise Kamaye

Data बेचकर पैसे कमाने वाली Top 10 Websites और Apps

Internet पर ऐसी कई websites और apps मौजूद हैं जो आपके दिए गए data के बदले पैसे देती हैं। यहां हमने आपके लिए ऐसी Top 10 Websites की लिस्ट तैयार की है, जहां आप अपना data शेयर करके पैसे कमा सकते हैं:

1. Pawns.App से पैसे कमाएं
यह app आपको अपना data bandwidth शेयर करने पर पैसे देता है। जब आप IP Royal Pawns पर sign up करते हैं, तो आपको $1 का sign-up bonus भी मिलता है। इसमें हर 1 GB डेटा के बदले में आपको करीब $0.20 तक की कमाई हो सकती है।

2. Repocket से पैसे कमाएं
Repocket एक नया प्लेटफॉर्म है जो users को internet bandwidth बेचने पर पैसे कमाने का मौका देता है। ये तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

3. Tapestri App से पैसे कमाएं
यह app आपके location data के बदले में पैसे देता है। जैसे बड़े-बड़े retailers (जैसे Lowes) user behavior को समझने के लिए डेटा खरीदते हैं और उसके बदले में आपको इनाम या bonus देते हैं।

4. FluidStack से पैसे कमाएं
FluidStack से आप अपने इंटरनेट डेटा को बेचकर महीने के $5 से $20 तक कमा सकते हैं। आपकी upload speed के अनुसार payment तय होती है

  • 10 Mb/s = $5/month
  • 100 Mb/s = $10/month
  • 200 Mb/s = $20/month

5. PacketStream से पैसे कमाएं
यह platform आपको अपने इंटरनेट को नेटवर्क में node बनाकर शेयर करने देता है। इसके लिए आपके पास residential IP address होना जरूरी है। आप हर 1 GB डेटा पर $0.10 तक कमा सकते हैं।

6. Privatix से पैसे कमाएं
Privatix एक ऐसा नेटवर्क है जिसमें आप अपने बचे हुए internet broadband को बेच सकते हैं। इसमें payment आपको तुरंत मिल जाती है।

7. DataCoup से पैसे कमाएं
DataCoup आपके डेटा के बदले आपको compensation देता है। इससे आप हर महीने $5 से $8 यानी करीब ₹400 से ₹600 तक कमा सकते हैं।

8. Honeygain App से पैसे कमाएं
Honeygain आपको mobile data शेयर करने पर पैसे देता है। साथ ही आप इसे अपने दोस्तों को refer करके भी पैसे कमा सकते हैं। हर successful referral पर आपको $5 (करीब ₹400) मिलते हैं।

9. IP Royal से पैसे कमाएं
IP Royal एक नया platform है जो mobile data बेचने पर payment करता है। यहां आप 1 GB डेटा शेयर करने पर $0.20 (करीब ₹16.47) कमा सकते हैं।

10. Repocket App से पैसे कमाएं
Repocket आपको रोजाना 2 GB डेटा शेयर करने वाले दो devices से महीने के करीब ₹2000 तक कमाई करने का मौका देता है। यहां कमाई ₹400 से ₹1500 तक हो सकती है।

Kis Trh Ka Data Bech Sakte Hain

Internet पर आप कई तरह के data को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। जैसे:- किसी कंपनी के transaction sheets या financial data, किसी organization के employees, students या alumni की lists, आपका खुद का internet bandwidth, यहां तक कि कुछ लोग personal pictures या photos जैसा डेटा भी बेचते हैं

ध्यान रहे, ऐसा डेटा बेचना अगर illegal तरीके से किया जाए तो यह कानून के खिलाफ हो सकता है। इसलिए data बेचते वक्त legal boundaries को ध्यान में रखना ज़रूरी है।

Data Bech Kar Kitna Kma Sakte Hain

आज कई ऐसे apps और platforms मौजूद हैं, जहां आप अपना internet data बेचकर पैसे कमा सकते हैं। हर app पर मिलने वाला बोनस या पेमेंट अलग-अलग होता है, और ये इस बात पर भी depend करता है कि आप data किस format में बेच रहे हैं — जैसे MB, GB या TB।

आप सिर्फ अपना internet bandwidth बेचकर महीने के करीब ₹410 से ₹4,109 तक कमा सकते हैं।
कुछ apps पर अगर आप हर महीने 100GB data बेचते हैं, तो आप करीब ₹8,000 तक भी कमा सकते हैं।

Data Bech Kharidne Wale Apps
  1. National Consumer Panel
  2.  mobile Xpression
  3. Ubdi
  4. Smart Panel
  5. Screenwise Panel
  6. Fusion Cash
  7. Panel App
  8. Privatix
  9. Wicrypt
  10. Nielsen Computer and Mobile Panel

Data Kahan Bechte Hai

आप अपना internet data, कुछ भरोसेमंद data selling apps की मदद से आसानी से बेच सकते हैं। जैसे:-MobileXpression, Honeygain, IP Royal, Peer2Profit, और PacketStream — ये कुछ ऐसे popular apps हैं जिनकी मदद से आप अपने इंटरनेट का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। बस app को install करें, account बनाएं और data sharing शुरू करें — कमाई अपने आप शुरू हो जाएगी।

अगर आपको हमारी पोस्ट “Data Bechkar Paise Kaise Kamaye” पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें।

अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है, तो आप नीचे comment करके पूछ सकते हैं। हम आपके हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *