Canva से पैसे कैसे कमाए, कैनवा टूल पर Design कैसे बनाए

| | 8 Minutes Read

क्या आपके पास भी एक Creative दिमाग है जिसका इस्तेमाल कर आप पैसे कमाना चाहते हैं? अगर आप भी अपनी Designing एवं Art की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Canva से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Canva से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Canva क्या है, Canva पर क्या बना सकते हैं, Canva से कितने कमा सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Canva Se Paise Kaise Kamaye और Canva Use Kaise Kare के बारे में पढ़ने से…

Canva Kya Hai

कैनवा एक Graphic Designing टूल है. इस Tool की मदद से आप अपने Blog, Social Media, Website, Youtube इत्यादि के लिए Graphic Designing का काम करके पैसे कमा सकते हैं. यह एक Cloud एप्लीकेशन है, जो व्यापक रूप से सभी तरह के यूजर्स और व्यवसायों द्वारा उपयोग किया जाता है.

कैनवा को साल 2012 में Melanie Perkins, Cliff Obrecht और Cameron Adams द्वारा Develop किया गया था. यहाँ आपको कई तरह के Templets की सुविधा दी जाती है जिनका इस्तेमाल करके आप अलग-अलग प्रकार के Graphic डिज़ाइन बना सकते हैं. Canva की मदद से आप 46,000+ से भी ज्यादा अलग अलग Designs बना सकते हैं.

आप अपने द्वारा बनाए गए किसी भी डिज़ाइन को Online Platform जैसे: Linked In, Instagram, Facebook, Twitter, Whatsapp आदि पर Share कर सकते हैं. कैनवा का इस्तेमाल आप कई अलग अलग तरीकों से भी कर सकते हैं.

जैसे की: Blog के लिए Images, Advertisement के लिए Banner, Social Media के लिए Ads, Youtube के लिए Thumbnail इत्यदि बना सकते हैं.

Canva Se Paise Kaise Kamaye

Canva से पैसे कमाने के Top 6 शानदार तरीके बताए हैं जोकि कुछ इस प्रकार हैं: Fiverr के माध्यम से पैसे कमाए, Freelance Website के माध्यम से पैसे कमाए, Upwork वेबसाइट के माध्यम से, इंस्टाग्राम पर Content बनाकर, बिजनेस Banner बनाकर के बारे में विस्तार में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से:

1. Fiverr के माध्यम से पैसे कमाए

आप Graphic Designing के लिए कैनवा का उपयोग कर सकते हैं. इसकी मदद से आप Websites, Blogs, Advertisement Banners, Thumbnails इत्यादि बनाकर पैसे काम सकते हैं. इसके लिए आपको पहले Fiverr में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा.

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के समय आपको अपने Samples की Gig भी वेबसाइट पर अपलोड करना होता है. इसके बाद अगर किसी Client को आपकी Gig पसंद आती है, तो वह आपसे कांटेक्ट कर सकता है. आप उनके Projects का काम पूरा करके पैसे कमा सकते हैं.

2. Freelance Website के माध्यम से

इस काम को करने के लिए आप फ्रीलांसर जैसी Websites में एक Graphic Designer की तरह Register कर सकते हैं. यहाँ आपको आपकी Skill के मुताबिक काम मिल जाते हैं. यहाँ आप Client से ग्राफिक डिजाइन के प्रोजेक्ट ले सकते हैं. आप Clients के द्वारा दिए जाने वाले Projects को पूरा करके उनसे पैसे ले सकते हैं.

इस तरह आप फ्रीलांसर Websites की मदद से पैसे कमा सकते हैं.

3. Upwork वेबसाइट के माध्यम से

Upwork एक इंटरनेशनल वेबसाइट है जो कि Freelancer की तरह काम करती है. यहाँ पर काम देने वाले Clients और Freelancer दोनों ही Registered होते हैं. इसके लिए आपको इसकी Website में Register करके अपने Work Samples को Upload करना होता है.

जिसके बाद आपको ग्राफिक डिजाइन से संबंधित कई सारे प्रोजेक्ट करने को मिल जाते हैं. Upwork से ग्राफिक डिजाइनिंग का काम लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि आपको इंडिया के अलावा अन्य देशों से भी प्रोजेक्ट मिल जाते हैं.

यदि आपको अपने काम का बेहतर अनुभव है तो आप इसके जरिए अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

4. इंस्टाग्राम पर Content बनाकर

कैनवा की मदद से आप Graphic Designing के Tasks आसानी से तैयार कर सकते हैं. इसके बाद आपको इन Projects को अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड करना होता है. अगर आपके द्वारा पोस्ट किए गए Designs किसी Client को पसंद आते हैं तो वह आपसे संपर्क कर सकता है.

आप यदि अच्छी ग्राफिक डिजाइनिंग करते हैं, तो इंस्टाग्राम पर भी आपको इंटरनेशनल क्लाइंट भी मिल सकते हैं. इस तरह से आप Instagram की मदद से पैसे कमा सकते हैं.

5. दूसरों के लिए YouTube Videos बनाकर

कैनवा में आप दूसरों के YouTube चैनल के लिए वीडियो Editing कर सकते हैं. बहुत सारे Youtuber अपनी वीडियो को Attractive बनाने के लिए Graphic Designer की तलाश करते हैं. वह इस काम के बदले आपको अच्छी रकम भी दे सकते हैं. आप भी ऐसे Youtubers से संपर्क करके उनके लिए काम कर सकते हैं. इ

सके बदले में आप उनसे काम के अनुसार पैसे ले सकते हैं.

6. बिजनेस Banner बनाकर

आज के समय में ज्यादतर लोग अपना ऑनलाइन बिजनेस चला रहे हैं जिसके लिए उन्हें आम तौर पर बैनर Designer की आवश्यकता होती है. ऐसे में आप ऑनलाइन Business करने वाले लोगों के लिए काम कर सकते हैं. आप Canva का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति के लिए उसके बिजनेस बैनर को Design कर सकते हैं.

इस काम के लिए आपको अच्छे खासे पैसे भी मिलते हैं. इसके साथ ही आप उनके तैयार किए गए बैनर के माध्यम से अपनी Skill का प्रचार भी कर सकते हैं. अगर आपका काम लोगों को पसंद आता है तो वह आपसे संपर्क कर सकते हैं. इससे आपको ज्यादा से ज़्यादा काम मिलता है.

Canva Use Kaise Kare

इसमें आपको अलग अलग Option दिए जाते है जैसे:

For You:  इस Option की मदद से आप अलग अलग तरह के Templets बना सकते हैं. जैसे की: Invitation, Facebook Post, A4 Document, Wall Calendar, Presentation, Social Media आदि.

Presentations: इसका इस्तेमाल करके आप विभिन्न प्रकार के Presentations Templets बना सकते हैं. इसमें आप Talking Presentation, Mobile First Presentation, Brainstorm Presentation, Game Presentation आदि.

Social Media: इस Option का उपयोग करके आप Instagram Post, Facebook Post, Instagram Story, Whatsapp Status, Facebook Cover, Instagram Reels Video, YouTube Thumbnail, Animated Videos इत्यदि बना सकते हैं.

Video: इसकी मदद से आप कई प्रकार की वीडियो अलग अलग Platform के लिए तैयार कर सकते हैं. इस Feature का उपयोग करके आप Facebook Videos, Video Messages, Mobile Videos, YouTube Videos, Video Collage, Ad Videos, Instagram Reels आदि बना सकते हैं.

Print Products: इस विकल्प का इस्तेमाल करके आप प्रिंट किए जाने वाले सभी तरह के प्रोडक्ट के लिए Graphics Art बना सकते हैं. जैसे की: Post Card, Poster, Flyer, Certificate, Card, Birthday Card, Thank You Post Card, Save the Date Post Card आदि.

Marketing: Marketing विकल्प की मदद से आप मार्केटिंग में उपयोग किए जाने वाले Banners, Arts इत्यादि तैयार कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके आप Poster, Logo, Flyer, Business Card, Notebook, Blog Banner, Label, Gift Certificate, Email Header, Circle Sticker, Banner, Ticket आदि बना सकते हैं.

Office: इस Option की मदद से आप ऑफिस Documents तैयार कर सकते हैं. जैसे की: Resume, A4 Document, Report Planner, Letter, Proposal, Graphic Organizer, Memo, Notebook, Wall Calendar आदि बना सकते हैं.

Canva Se Ek Din Mei Kitna Kama Sakte Hai

आप कैनवा की मदद से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं. यदि आपकी स्किल काफी प्रोफेशनल है, तो आप इसकी मदद से महीने के ₹10,000 से लेकर 2 लाख रूपये तक भी कमा सकते हैं.

इसके साथ ही नए एवं शुरूआती यूजर्स इसकी मदद से महीने के ₹5,000 से ₹8,000 तक कमा सकते हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट Canva Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *