Aadhar Card से Loan कैसे लें, आधार कार्ड लोन के लिए योग्यता, Rate,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप Aadhar Card Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? क्या आप कम किस्तों पर Loan लेना चाहते हैं? अगर हाँ. तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Aadhar Card से Loan कैसे लें की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Aadhar Card Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Aadhar Card Se Loan Lene Ka Tarika, Aadhar Card Se Loan Kaise Le, Aadhar Card Loan Ke Liye Eligibility, Aadhar Card Loan Ke Liye Documents इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le

1. सबसे पहले, आपको अपनी पसंद के बैंक या वित्तीय संस्थान की वेबसाइट पर जाना होगा.

2. फिर, आपको पर्सनल लोन सेक्शन में जाकर एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा.

3. उसके बाद, आपको अपना KYC प्रक्रिया पूरा करना होगा, जिसमें आपको अपना आधार कार्ड स्कैन करके अपलोड करना होगा.

4. फिर, UIDAI की तरफ से OTP मिलेगा, जिसे आपको सत्यापित करना होगा.

5. इसके बाद, बैंक या संस्थान आपके आवेदन की पुष्टि करेगा और लोन मंजूरी देगा.

6. अंत में, लोन राशि को आपके बैंक खाते में तुरंत हस्तांतरित किया जाएगा

Aadhar Card Loan Ke Liye Eligibility

21 से 60 साल के मध्य का होना, 750 से अधिक क्रेडिट स्कोर होना, 2 साल का काम का अनुभव, 1 साल का मौजूदा कंपनी में ₹15,000 रुपये की मासिक कमाई.

Aadhar Card Loan Ke Liye Documents

Aadhar Card
PAN Card: आपका Tax और Credit History का सबूत.
Bank Statement: आपकी Income और खर्च का सबूत.
Salary Slip: अगर आप Salaried Employee हैं तो आपकी Salary का सबूत.
Income Tax Return: अगर आप Self-Employed हैं तो आपकी Income का सबूत.

Aadhar Card Se Loan Lene Ka Tarika

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी बैंक शाखा में जाना होगा, वहां से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली E-Mudra के अंतर्गत ₹10,000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है.

आप अपने नजदीकी ब्लॉक समिति (Block Office) से ₹10,000 तक का पर्सनल लोन लेने के लिए Application Form ले सकते हैं

आप अपने मोबाइल से भी आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं, इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा.

Aadhar Card Se Kitna Loan Mil Sakta Hai

आम तौर पर आप Aadhar Card से आप 2 लाख रुपए तक का Loan ले सकते हैं. आधार कार्ड से लोन मिलने की कोई फिक्स लिमिट नहीं है. ये आपकी इनकम, क्रेडिट स्कोर, Purpose और लेंडर की Policy पर निर्भर करता है, आधार कार्ड से आप दो तरह के लोन ले सकते हैं:

पर्सनल लोन: ये एक Unsecured लोन है जो आपको किसी भी पर्सनल ज़रूरत के लिए मिल सकता है. आधार कार्ड से आप 25 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

मुद्रा loan: यह एक सरकारी योजना है जो छोटे व्यवसायों को ऋण प्रदान करती है. आधार कार्ड से आप 10 लाख तक का मुद्रा ऋण ले सकते हैं.

Aadhar Card Se Loan Kaise Check Kare

अपने बैंक से संपर्क करें.
अपने बैंक में Aadhaar Card की Copy लेकर जाए और उसे स्कैन करवाएं.
अपने बैंक से पता करें कि आपका लोन मंजूर हुआ है या नहीं, इस तारह आप Loan के बारे में जान सकते हैं.

Aadhar Card Se Loan Lene Wala App
  • mPokket
  • Money View
  • Kredit Bee
  • Ocash App
  • Cashe
Aadhar Card Se Loan Lena Hai

आधार कार्ड को भारतीय विशेष पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया गया है. यह एक पहचान पत्र है जो भारत के निवासियों को दिया जाता है, यह लोन आवेदन या वितरण से सीधे जुड़ा नहीं है, हालांकि, आधार कार्ड को भारत में विभिन्न प्रकार के ऋण के लिए आवेदन करते समय पहचान और पते के सबूत के रूप में उपयोग किया जाता है.

यदि आप एक Loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको बैंक या गैर-बैंकिक वित्तीय कंपनी (NBFC) जैसी वित्तीय संस्था के पास जाना होगा जो ऋण प्रदान करती है.

अगर आपको हमारी पोस्ट Aadhar Card Se Loan Kaise Le पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *