Instagram ID अकाउंट कैसे बनाए, बिज़नेस पेज, Bio Website में क्या लिखें,2024
इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली सोशल मीडिया ऐप्प बन गई है. इस पर आम लोगों से लेकर, सेलेब्रिटी, बिज़नेस, कंटेंट क्रेअटर आदि सभी है.
तो आज हम इस पोस्ट में जानेगे की Instagram ID Kaise Banate Hain और Instagram Par Page Kaise Banaye.
इंस्टाग्राम की bio में क्या लिखें, इंस्टाग्राम की वेबसाइट में क्या डालें, इंस्टाग्राम में अपनी बिज़नेस ईमेल आई डी कैसे डाले.
Instagram ID Kaise Banate Hain
1. इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाते हैं: सबसे पहले Instagram के App को download कर के open करे.
2. आप Mobile Number और Email ID डाल दें. आप अपने Name की जगह पर बिजनेस का नाम भी डाल सकते हैं. Username बनाएं जो आपके बिजनेस related हो और Password को डाल के Sign Up पर Click कर दीजिए
3. इसके बाद अपनी Birth Date को डाल दें और Next पर Click कर दें.
4. इसके बाद आपके Mobile Number पर एक 6 Digit का OTP आयेगा वह OTP डाल दे और Confirm पर Click कर दीजिए.
5. इसके बाद आपका Instagram Account बन जायेगा. अब आप चाहे तो अपने बिजनेस के Related लोगों को यहां पर Follow कर सकते हैं.
Instagram Pe Username Kya Dale
आपका Instagram Username सबसे अनोखा होता है. जिससे लोग आपके अकाउंट को इंस्टाग्राम पर ढूढ़ सके तो आप उसमे (ABC-123_) आदि का उपयोग कर सकते है. जिससे आप के अकाउंट को आसानी से ढूढ़ जा सके. इंस्टाग्राम पर आप केवल वही यूजरनेम चुन सकते है.
जिसका उपयोग कोई और न कर रहा हो. अगर आप ऐसा यूजरनाम चुनते है जो पहले से कोई और यूज़ कर रहा है तो आपको वह यूजरनाम नहीं मिलता.
Instagram Me Password Kaise Dale
इंस्टाग्राम पर आपको एक ऐसा पासवर्ड डालना होगा जो की कोई व्यक्ति आसानी से हैक न कर सके. इस तरह के पासवर्ड में आप Number, Alphabet, (@#!$) आदि करैक्टर का भी उपयोग कर सकते है. अगर आप इस तरह के नंबर,अल्फाबेट, स्पेशल करैक्टर आदि का यूज़ करते है तो आपका पासवर्ड इतना सुरक्षित होगा की उसको कोई भी हैकर हैक नहीं कर पायेगा और आप बढ़ी ही आसानी से इंस्टाग्राम चला पाएंगे.
Instagram Me Bio Me Kya Likhe
Setting में जाने के बाद इंस्टाग्राम पर Edit Profile में जा कर एक Bio का Option आता है. आप वहां अपने बारे में, अपने बिज़नेस के बारे में, पर्सनालिटी के बारे में, आपकी फेवरेट शायरी, आपका फेवरेट कोट, अपना परिचय आदि लिख सकते है. इसमें आप अपने Contact Details को भी डाल सकते हैं.
जिससे लोग आपको Direct Contact करके आपके बिजनेस की Service या आपके Product को खरीद सके. इस तरह आप अपने बिजनेस की Contact Detials या अपने बिजनेस के बारे में छोटा सा Discription भी डाल सकते हैं.
Instagram Website Me Kya Likhe
Edit Profile के Option में Add Website का Option भी आता है. जिस में अगर आपकी या आपके बिज़नेस की कोई वेबसाइट है तो आप उसका URL डाल सकते है. अगर अपकी कोई वेबसाइट नहीं है तो आप इसे खली भी छोड़ सकते है. अगर आप इसमें वेबसाइट डालते है तो लोग Direct आपके Instagram Account से सीधे आप की Website पर जा सकते हैं.
Instagram Par Business Account Kaise Banaye
1. इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाये, अब अकाउंट आप्शन पर क्लिक करें
2. अब स्विच टू फेशनल अकाउंट पर क्लिक करें
3. अब अपने बिज़नेस की कैटेगरी को चुनें, जिस प्रकार का आपका बिज़नेस है.
4. अब आपका अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच हो गया है
5. अब आप फिर से Edit Profile के आप्शन में जा कर BIO, Website, Email आदि डाल सकते है.
Instagram Par Page Kaise Banaye
1. पहले एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाये, इसके बाद उसकी सेटिंग में जाये.
2. सेटिंग के अन्दर, अकाउंट आप्शन पर क्लिक करें.
3. अकाउंट आप्शन में स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट पर क्लिक करें.
4. अब अपने पेज की कैटेगरी को चुनें.
5. अब अपनी प्रोफाइल एक इंस्टाग्राम पेज बन गया है. अब edit profile पर क्लिक करे के आप अपने पेज की Email ID, Website URL, Bio आदि डाल सकते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Instagram ID Kaise Banate Hain और Instagram Par Page Kaise Banaye पसंद आई.
तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)