ITR 3 Kya Hai
क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
ITR 3 Kya Hai
ITR-3 Income Tax Department द्वारा निर्धारित आयकर रिटर्न फॉर्म है जो Business और Professional इनकम के लिए उपयोग किया जाता है. यह बिजनेसमैन, स्वतंत्र व्यापारियों, व्यापारिक कंपनियों और व्यापारिक Entities के लिए जरूरी होता है.
ITR 3 Kya Hota Hai
ITR-3 आयकर रिटर्न फॉर्म है जो एक व्यक्ति और Hindu Undivided Family (HUF) के द्वारा दाखिल किया जाता है. जिनकी आय व्यापार या पेशे से होती है. ITR-3 के लिए आपकी आय का निम्नलिखित स्रोत होना चाहिए. जैसे कि व्यापार या पेशा से लाभ और हानि, सैलरी, मकान की संपत्ति से किराया, लंबे या कम समय की पूंजी लाभ इत्यादि.
ITR-3 व्यक्तियों और Huf द्वारा उपयोग किया जाने वाला Tax Form है. इसमें छोटे व्यवसाय या Accounting, Architecture, Medicine, Engineering या अन्य संबंधित क्षेत्रों में करियर के माध्यम से जो व्यक्ति पैसा कमाते है, वह शामिल है.
ITR 3 Kaise Bhare
ITR 3 भरने के लिए सबसे पहले भारतीय आयकर विभाग की Official Website पर जाएँ. अब रजिस्ट्रेशन विकल्प को चुनकर registration process को complete करें. फिर User Id और Password की मदद से Website पर Login करें.
Login करने के बाद Income Tax Return चुनने का Option मिलेगा. यहां पर File/ Upload Income Tax Return में Income Tax Return file >>>ITR 3 फॉर्म पर Click करें. फॉर्म Open करके Pdf Viewer के माध्यम से पढ़ें.
यहाँ आवश्यक जानकारी भरें. जैसे कि, नाम, पता, पैन नंबर, पिछले वित्तीय वर्ष के लिए विकास खाता (advance Tax), व्यापार/ पेशेवर कमाई की जानकारी, Capital Gain, Bank Account Statement इत्यादि. फिर जरूरी दस्तावेज़ों को Upload करके फॉर्म को submit कर दें. इस तरह आपका ITR-3 आयकर रिटर्न सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा.
ITR 3 Ke Liye Dastavej
1. Pan Card
2. Bank Statement
3. बैंकों या पोस्ट ऑफिस से ब्याज सर्टिफिकेट
4. टैक्स-बचत निवेशों का Proof
5. फॉर्म 16 ( Employed व्यक्तियों के लिए)
6. आय का विवरण: सैलरी स्लिप
7. TDS Certificate
7. फॉर्म 16 A/16 B/16 C.
ITR 3 Filing Last Date
ITR 3 फाइल की अंतिम तिथि Non-Audit Cases के लिए 31st July और Audit Cases के लिए 31st October है.
ITR 3 Kiske Liye Hai
ITR 3 एक व्यक्ति या HUF परिवार करता है, जिसकी सैलरी व्यवसाय या पेशे के Profit से होती है. जैसे कि
1. व्यापार या पेशा से हुए लाभ और हानि (Tax Audit and Non-Audit मामले दोनों)
2. सैलरी आय
3. मकान की संपत्ति से किराया
4. लंबे या कम समय की पूंजी लाभ
5. ब्याज, Dividend, लॉटरी से हुई कमाई और अन्य स्रोत से हुई कमाई
6. फर्म पार्टनर के तौर पर हुई कमाई (interest and security)
इसके अलावा वह व्यक्ति भी ITR 3 का उपयोग कर सकता है, जो ITR-1, ITR-2 या ITR 4 दाखिल करने का पात्र नहीं है.
ITR 3 Filing Charges by Ca
CA द्वारा ITR 3 फाइल करने का चार्ज 4000 से 5000 रूपये होता है.
ITR 3 Ke Liye Salary
ITR 3 के लिए सैलरी ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ है. ITR-3 फॉर्म Business और Professional के माध्यम से प्राप्त आय, के लिए होता है इसलिए यह सैलरी आय के लिए नहीं.
अगर आपको ITR 3 Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)