ATM Ka Insurance Hota Hai Kya
क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
ATM Ka Insurance Hota Hai Kya
हां, ATM का Insurance होता है. जब भी बैंक किसी ग्राहक को Atm कार्ड जारी करता है, तो उसके साथ ही ग्राहक को Accidental Insurance या Life Insurance मुफ्त में दिया जाता है. इसमें आपको 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का Insurance Coverage मिलता है, जो ATM कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है.
Atm कार्ड पर मिलने वाले इंश्योरेंस का लाभ, सिर्फ उन लोगों को दिया जाता है, जो कम से कम 45 दिनों या उससे ज्यादा Atm कार्ड का उपयोग करते हैं.
इसपर मिलने वाले Insurance का Claim करने के लिए, परिवार को 30 से 60 दिनों के अंदर संबंधित बैंक में मृतक की जानकारी देना जरूरी होता है.
ATM Card Ka Insurance Kaise Check Kare
Atm Card का Insurance Check करने के लिए अपने कार्ड से सम्बंधित Website पर Visit करें. यहाँ पर Know More के Option में जाकर आप एटीएम से जुड़ी जानकारी विस्तार में ले सकते हैं. इसके अलावा आप अपने बैंक की ब्रांच जाकर भी इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ATM Insurance Ke Fayde
1. बैंकों के द्वारा Atm Card Insurance मुफ्त में मिलता है, आपको इसके लिए कोई प्रीमियम, फ़ॉर्म, दस्तावेज या प्रमाण देने की जरूरत नही पड़ती है.
2. Atm Insurance का फायदा उठाने के लिए आपको Atm Card का उपयोग 45 दिन या उससे ज्यादा दिनों तक करना होता है.
3. Atm Card Insurance में 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का कवरेज मिलता है.
4. आपकी मृत्यु के बाद आपके Nominee (beneficiary) को पैसे मिलते हैं.
ATM Ka Insurance Claim Kaise Kare
Atm का Insurance Claim करने के लिए, आपको सबसे पहले, अपने बैंक को Inform करना होगा कि Atm कार्ड से संबंधित व्यक्ति का Accident या मृत्यु हुई है. इसके बाद आपको Bank से Atm Insurance Claim का Form लेकर उसे भरना है.
अब आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ Attached करके बैंक में जमा कर दें. बैंक द्वारा आपके Claim का वेरिफिकेशन किया जाता है. जिसके बाद बैंक आपके क्लेम का भुगतान करता है.
Note: ध्यान रहें Atm Insurance Claim Form में, आपको Atm कार्ड से संबंधित सारी जानकारी एवं Insurance से संबंधित सारी सहमति, Declarations, Supporting Documents आदि पर Sign करना जरूरी है.
ATM Insurance Me Kitna Milta Hai
Atm Insurance में 50 हजार से 10 लाख रुपये तक की धनराशि मिलती है. जोकि Atm Card के प्रकार (classic, Platinum, Master, Visa, RuPay) के हिसाब से तय किया जाता है.
ATM Insurance Me Kya Cover Hota Hai
1. Atm Insurance में आपको दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा का लाभ मिलता है. अगर आपके साथ कोई दुर्घटना होती है, तो आपको चिकित्सा सहायता के लिए पैसे दिए जाते है.
2. अगर Atm Card से संबंधित व्यक्ति की Death होती है, तो Nominee को मुआवजा दिया जाता है.
3. Atm Insurance का कवर Atm Card के प्रकार के अनुसार 50 हजार से 10 लाख रुपये तक होता है.
4. Atm Insurance का कवर इसके नियमित उपयोग एवं Mobile Banking, Net Banking, Payments, Purchases आदि पर भी लागू होता है.
ATM Insurance Ka Charge
Atm Insurance का कोई भी Charge नहीं होता है. Atm Insurance आपको Atm Card के साथ मुफ्त में मिलता है. जिसके लिए आपको कोई प्रीमियम देने की जरूरत नही पड़ती है.
ATM Ka Insurance Kab Tak Valid Rehta Hai
Atm का Insurance, Atm Card के जारी होने के समय से लेकर Expire होने तक Valid रहता है.
ATM Ka Insurance Kon Deta Hai
Atm का Insurance देने वाला बैंक होता है, जिससे आपने Atm Card जारी किया है.
अगर आपको Atm Ka Insurance Hota Hai Kya पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)