Insurance Claim Kaise Karte Hain

| | 6 Minutes Read

क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Insurance Claim Kya Hai

Insurance Claim एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप अपने Insurance Provider से अपनी Policy के तहत कवर किए गए नुकसानों के लिए पैसे मांगते हैं. Claim करने के लिए, आपको कुछ Documents Submit करने होते हैं, जैसे Claim Form, Original Policy Document, Loss Proof इत्यादि.

मुआवजे के लिए अनुरोध मुख्य तौर पर किसी दुर्घटना, प्राकृतिक या मानवीय आपदा, आग इत्यादि की वजह से किया जाता है. बीमा कंपनी द्वारा, बीमा समझौते के तहत आपको गारंटीकृत कवरेज दिया जाता है.

Insurance Claim Kya Hota Hai

Insurance Claim एक औपचारिक अनुरोध है जिसकी मदद से Policy Holder कवर किए गए नुकसान के लिए बीमा कंपनी से मुआवजे की मांग करता है. बीमा Policy के आधार पर क्लेम अलग-अलग प्रकार के होते है. उदाहरण के लिए, यदि आपके घर पर आग लग जाती है जिससे पूरा घर क्षतिग्रस्त हो जाता है. तो इस कंडीशन में यदि आपके पास घर का बीमा है, तब आप नुक्सान की भरपाई के लिए बीमा कंपनी को Claim कर सकते हैं.

Insurance Claim Kaise Karte Hain

1. पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करें

यदि आपके Claim में कार दुर्घटना, चोरी, आगजनी, यातायात उल्लंघन आदि गतिविधियाँ शामिल है, तो सबसे पहले पुलिस में Report दर्ज करें. इस स्थिति में आप Emergency Helpline नंबर या अपने क्षेत्र के पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं.

2. नुकसान का Documentation करें

यदि आपके वाहन का Accident या फिर आगजनी, यातायात उल्लंघन हुआ है. तो पहले सबूतों को इकट्ठा करें. आप सबूत के तौर पर उस जगह की Photo या Video बना सकते हैं. यह Claim करने के लिए सबूतों का काम करता है.

3. अपने कवरेज की जाँच करें

आपको Insurance के तहत कौन कौन से कवरेज, सीमाओं, कटौती आदि की सुरक्षा दी गई है, उसकी जाँच करें. इसमें सभी चीज़ों को समझना जरूरी है.

4. बीमा कंपनी से संपर्क करें

Insurance के तहत कवरेज होने पर आप अपनी क्षति के लिए बीमा कंपनी से Claim करें. आप ऑनलाइन Claim या बड़े क्लेम के लिए, अपने एजेंट या Insurance कंपनी को सीधा कॉल कर सकते हैं.

Claim करने से पहले, आपके पास Claim संबंधित सारी जानकारी जैसे नुकसान की तारीख, पुलिस रिपोर्ट (यदि लागू हो), क्षतिग्रस्त निजी संपत्ति की रसीदें, चोटों के लिए चिकित्सा बिल इत्यादि होना चाहिए.

5. Claim करने के बाद बीमा कंपनी आपकी क्षति का मूल्यांकन करने के लिए देन दारी का फॉर्मेट भेजती है. जैसे कि इसमें बीमा कंपनी कितना भुगतान करेगी आदि.

6. Settlement ऑफर की जाँच करें

बीमा कंपनी द्वारा रिपोर्ट भेजने के बाद, आपको Settlement ऑफर भेजा जाता है. यदि यह आपकी जरूरतों को पूरा करता है, तो इसे स्वीकारें. क्योंकि Settlement ऑफर स्वीकार करने के बाद आपका Claim बंद कर दिया जाता है. यदि आप Settlement से खुश नहीं हैं, तो आपको दौबारा से Claim करना होगा.

7. Claim भुगतान प्राप्त करें और नुक्सान की मरम्मत करें

Settlement ऑफर स्वीकार करने के बाद आप Claim भुगतान प्राप्त करके, अपने नुकसान की भरपाई कर सकते हैं.

Insurance Claim Meaning in Hindi

Insurance Claim एक आधिकारिक अनुरोध है जिसकी मदद से आप बीमा कंपनी को अपने नुकसान की भरपाई के लिए Claim करते है. इसमें बीमा कंपनी आपको समझौते के तहत गारंटीकृत कवरेज की सुविधा देती है.

Two Wheeler Insurance Claim Kaise Kare

1. टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए सबसे पहले Accident में शामिल वाहन का Registration Number, दुर्घटना का समय और बाकि सबूतों की फोटो या विडियो बना लें.

2. इसके बाद अपनी स्थिति के आधार पर पास के पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज करें. फिर FIR की कॉपी प्राप्त करें. यह बीमा कंपनी को दस्तावेजों के साथ देना पड़ता है.

3. सभी सबूतों को जमा करने के बाद, इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क करें. आप ऑनलाइन Claim करने की सुविधा या Contact Number का उपयोग कर सकते हैं.

4. इंश्योरेंस कंपनी में ऑनलाइन Claim करने के दौरान आवश्यक दस्तावेज Upload करें.

5. Claim फाइल करने के बाद बीमा कंपनी आपको Settlement ऑफर, मेल करती है. इसे स्वीकार करके आप Claim का पैसा प्राप्त कर सकते हैं.

Car Ka Insurance Claim Kaise Kare

1. घटना स्थल के सबूतों को इकट्ठा करें

कार इंश्योरेंस क्लेम करने से पहले Accident की जगह से सभी सबूतों को इ​कट्ठा करें. आप कार को हुए नुकसान और जगह की फोटो या Video बना सकते हैं. साथ ही इसमें Third Party के वाहन और उसके Driver की Details, Accident के प्रत्यक्ष गवाह की जानकारी,  Accident में आपको लगी चोट को शामिल करना जरूरी है.

2. पुलिस को सूचना और Fir दर्ज करें

घटनास्थल के आसपास यदि पुलिस स्टेशन हो तो वहां जाकर Accident की Report दर्ज करवा दें. इसके बाद Fir की फोटोकॉपी सबूत के तौर पर रख लें.

3. बीमा कंपनी को हादसे की जानकारी दें

उसके बाद बीमा Company को इसके बारे में सूचना दें. सूचना देने के लिए आप Insurance Company के Toll Free Number का उपयोग कर सकते है. ध्यान रहें हादसे के 48​ दिन के अंदर आपको Insurance Company को सूचना देना जरूरी है.

4. कार को हुए नुकसान का Assessment करवाएं

जब आप Insurance Company को हादसे के बारे में सूचना देते है. तो Company की ओर से Inspection का टाइम तय किया जाता है. Inspection टाइम के हिसाब से Insurance Company का Surveyor आकर आपके नुकसान की जाँच करता है.

5. दस्तावेजों के साथ बीमा कंपनी को क्लेम करें

आपको नुकसान के लिए बीमा कंपनी को क्लेम करना है. क्लेम के बाद Surveyor Appoint किया जाता है, फिर आपको Surveyor को आवश्यक दस्तावेज सोपने है. जैसे कि Fir की कॉपी, इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी, मेडिकल रसीद, कार का Rc, कार इंश्योरेंस Claim Form, कार रिपेयरिंग खर्च की रसीद इत्यादि.

6. बीमा कंपनी से क्लेम प्राप्त करें

बीमा कंपनी को क्लेम Process करने में 10 से 15 दिन का टाइम लगता है.यह टाइम आपके Accident की गंभीरता और क्लेम रकम पर निर्भर करता है. यदि 15 दिन से ज्यादा समय लगता है तो आप Rbi में Complain कर सकते हैं.  घटना की स्तिथि और दायरे के हिसाब से, बीमा कंपनी आपको Cashless Claim या Reimbursement Type भुगतान की सुविधा देती है.

Phonepe Insurance Claim Kaise Kare

फोन पे इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए ऐप को Open करें. इसमें उपलब्ध My Money>>> Hospital Cash पर Click करें. अब इंश्योरेंस संबंधित जानकारी भरें.

सभी जानकारी भरने के बाद Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Sms के जरिए Claim नंबर और बाकि Details भेजी जाती है. इस तरह आपका Claim दर्ज हो जाता है.

उसके बाद फ़ोन में विडियो के जरिए जाँच या एजेंट आकार इसकी जाँच करता है. Claim Approve होते ही, Claim Amount आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है.

Insurance Claim Kitna Milta Hai

इंश्योरेंस क्लेम, में आपको खर्च होने वाली रकम का 95% हिस्सा दिया जाता है.

Insurance Claim Settlement Ratio

इंश्योरेंस क्लेम का सेटलमेंट Ratio 97.8% तक होता है. यह उस Claim का % है जो Insurance Provider सभी Claim में से एक साल में Settle करता है.

अगर आपको Insurance Claim Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *