PSB Loan क्या है, 59 Min में पीएसबी लोन Apply कैसे करें,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी PSB Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे PSB Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको PSB Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: PSB Loan Ki Eligibility, PSB Loan Apply Kaise Kare, PSB Loan Kon Le Sakta Hai, PSB 59 Minutes Loan Ki Eligibility, PSB Loan Ke Fayde इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

PSB Loan Kya Hai

PSB Loans एक Online Portal है, जहां आप Business/ MSME Loans के लिए Apply कर सकते हैं. यह मात्र 50 Minutes में Loan Sanction की सुविधा देता है. भारत सरकार ने छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को तेज और आसान तरीके से क्रेडिट प्रदान करने के लिए साल 2018 में इस पोर्टल की शुरुआत की थी.

इसके माध्यम से, आप 1 लाख से 5 करोड़ रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

PSB Loan Apply Kaise Kare

1. PSB Loans Apply करने के लिए, सबसे पहले इसकी Official Website पर जाए. यहाँ आपको लोन के कई Option देखने को मिल जाएंगे.

2. अब लोन का चयन करके Apply Now पर Click करें. फिर Registration Page Open होगा, यहाँ पर अपना नाम, Email Address, Mobile Number डालकर Send OTP पर Click करें.

3. इसके बाद OTP Verify करके आगे बढ़ें. अब अपनी Profile Create करें. अपनी Profile को Business के रूप में Select करें. फिर Business, PAN Details Provide करके Proceed पर Click करें.

4. इसके बाद, Required Document को Upload करें, जैसे GST Identification Number, IT RS, Bank Statements इत्यादि.

5. उसके बाद Documents Verify होते ही Loan Approve हो जाता है. लोन Approve होने के बाद आप लोन प्राप्त कर सकते हैं.

PSB Loan Ki Eligibility

1. PSB Loan के लिए आपका बिज़नेस Gst Registered होना चाहिए.

2. आपके पास अपने Business से संबंधित Income Tax Returns कम से कम 1 साल का होना चाहिए.

3. बैंक स्टेटमेंट Details कम से कम 6 महीने की होना चाहिए.

PSB 59 Minutes Loan Ki Eligibility

1. PSB 59 Minutes Loan के लिए आपका व्यवसाय GST Registered होना चाहिए.

2. बैंक स्टेटमेंट Details कम से कम 6 महीनों का होना चाहिए.

3. Income Tax Return कम से कम 1 साल का होना चाहिए.

4. आपका व्यवसाय 1 साल या इससे ज्यादा पुराना होना चाहिए.

PSB Loan Kon Le Sakta Hai

1. PSB Loan लेने के लिए आपका बिज़नेस GST Registered होना चाहिए.

2. आपके पास अपने व्यापार से संबंधित ITR कम से कम 1 साल का होना चाहिए.

3. बैंक स्टेटमेंट कम से कम 6 महीने का लागू होता है.

4. आपका बिजनेस 3 साल पुराना होना चाहिए.

5. आपका Minimum Turnover, Loan Repayment Ability, Credit History आदि Psb Loan के नियम एवं शर्तों के अनुसार होना चाहिए.

PSB Loan Ke Fayde

1. PSB Loan लोन का आवेदन और स्वीकृति ऑनलाइन होती है जिससे आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

2. पोर्टल में कई बैंको और फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए आवेदन का ऑप्शन देखने को मिलता है.

3. लोन राशि 1 लाख से 5 करोड़ रुपये तक होती है जिससे आप अपने व्यापार की ज़रूरतों को पूरा कर सकते है.

PSB Loan Me Interest Rate

PSB लोन में Interest Rate 8.50% से 14.00% प्रति वर्ष तक होता है. PSB Loan में Interest Rate आपके लोन के प्रकार, लोन अमाउंट, Time Period और आपके CIBIL स्कोर पर निर्भर करता है.

PSB Loan Kitne Saal Ka Hai

PSB Loan 3 साल से 10 साल तक का होता है.

PSB Loan Ka Full Form

PSB लोन का फुल फॉर्म Public Sector Banks होता है.

PSB Loan Ka Customer Care Number

PSB लोन का Customer Care Number 079-41055999/ 1800-419-8300/ 9223815844 है. आप इस नंबर पर किसी भी प्रकार की शिकायत, प्रश्न या सुझाव के लिए कॉल कर सकते हैं.

अगर आपको PSB Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *