Buddy Loan क्या है, बडी लोन कैसे लें, योग्यता, Age Limit

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी Buddy Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Buddy Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Buddy Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Buddy Loan Kaise Le, Buddy Loan Ke Liye Eligibility, Buddy Loan Sahi Hai Ya Galat, Buddy Loan Ke Liye Age Limit इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Buddy Loan Kya Hai

Buddy Loan एक Mobile App है जो घर बैठे सुरक्षित तरीके से ग्राहकों को लोन देने का काम करता है. यह लोगों को नौकरी देने, जॉब सर्च करने, अलग-अलग ऑफर देने, पैसे कमाने जैसी कई अन्य सुविधाएं देता है. 22 सितम्बर साल 2020 को Bvalue Services Private Limited कंपनी के द्वारा Buddy Loan App को Launch किया गया था.

यह Non Govt Company है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और Non Banking Financial Company के द्वारा रजिस्टर्ड है. इसकी मुख्य ब्रांच कर्नाटक के Bengaluru में स्तिथ है. इसकी मदद से आप Personal Loan ले सकते हैं. जिसे चुकाने की समय अवधि 6 महीने से 5 साल तक होती है.

Buddy Loan Ki Jankari

Buddy लोन एक लोन Application है जो लोन सर्विस की सुविधा देता है. यह Personal Loan के साथ Finance सेवाएं देने वाली कंपनी है जो कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराती है. यहाँ आप 10 हजार से 15 लाख रूपये का लोन आसान किश्तों में ले सकते हैं.

यह आधार कार्ड और पेन कार्ड के द्वारा लोन प्रदान करता है. यह App मुख्य तौर पर Salaried और Self Employees लोगों को लोन देने का काम करता है.

Buddy Loan Kaise Le

1. Buddy Loan के लिए सबसे पहले Google Play Store से इसके App को Download करें.

2. फिर Mobile नंबर >>> OTP Enter>>> OTP Verify करके Sign-in Process Complete करें.

3. उसके बाद लोन सेक्शन >>> Loan Type>>> Apply Now पर Click करें. अब मांगी गई Details Enter करके KYC Details Complete करें.

4. KYC Documents अपलोड करके फॉर्म को Submit कर दें. अब Document Verification का Wait करें, Document Verify होते ही लोन Amount आपके Wallet में भेज दिया जाता है.

Buddy Loan Ke Liye Eligibility

1. Buddy लोन के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है.

2. आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए.

3. Income का एक निश्चित Source होना चाहिए.

4. आपकी महीने की सैलरी 12 हजार रूपये या इससे ज्यादा होनी चाहिए.

5. किसी प्रकार का Outstanding लोन नहीं होना चाहिए.

6. क्रेडिट स्कोर 685 + से अधिक होना चाहिए.

7. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे कि आधार कार्ड ,पैन कार्ड इत्यादि.

Buddy Loan Sahi Hai Ya Galat

Buddy लोन एक सुरक्षित लोन Platform है क्योंकि यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और Non Banking Financial Company के द्वारा रजिस्टर्ड है.

Buddy Loan Ke Liye Documents

Buddy लोन के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेजों में Aadhar Card, PAN Card, बैंक स्टेटमेंट या Pay Slip, Employment ID इत्यादि होना चाहिए.

Buddy Loan Ke Liye Age Limit

Buddy लोन के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए.

अगर आपको हमारी पोस्ट Buddy Loan Kaise Le पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *