NAVI App से Loan कैसे लें, नवी ऐप से लोन के लिए दस्तावेज,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी NAVI App Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे NAVI App Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको NAVI App Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: NAVI App Kya Hai, NAVI App Loan Ke Liye Eligibility, NAVI App Istemal Kaise Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

NAVI एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे 10000 से 5,00,000 रुपये का लोन ले सकते हैं. यह Home Loan, Personal Loan इत्यादि की सुविधा प्रदान करता है. इसमें लोन राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है.

यह Finserv Private Limited कम्पनी के नाम से जाना जाता है, जो NBFC द्वारा Registered कंपनी है. ये RBI नियमों के अंतर्गत काम करती है. इस कंपनी के फाउंडर Sachin Bansal हैं जिन्होंने साल 2020 में NAVI कंपनी की स्थापना की थी.

इसमें आप 5 लाख रुपये तक का Personal Loan एवं 1.5 करोड़ रुपये तक के Home Loan ले सकते हैं. लोन चुकाने की समय अवधि 3 महीने से 36 महीनों तक की होती है.

1. नवी App से लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में NAVI App को डाउनलोड करें

2. उसके बाद App Open करें फिर Terms & Condition को Accept कर Continue पर क्लिक करें.

3. फिर Home Page में उपलब्ध Sign-Up/ Log-In विकल्प पर Click करें. यहाँ मोबाइल नंबर >>> Get OTP >>> Enter OTP >>> Verify Option पर Click करें.

4. Login प्रोसेस Complete होने के बाद NAVI App में आपका अकाउंट पर बन जाएगा. अब App के Homepage पर आ जाएँ.

5. यहाँ Personal Loan और Home Loan के दो विकल्प मिलेंगे. आप जिस भी लोन को लेना चाहते है उसके Apply ऑप्शन पर Click करें.

6. अब आपके सामने एक डिटेल फॉर्म Open होगा. यहाँ पूछी गई आवश्यक जानकारी भरें. सभी Details भरने के बाद फॉर्म को Submit कर दें.

7. Application Process होने में कम से कम 2 से 3 मिनट का समय लगेगा. अब आगे की Process को पूरा करने के लिए Loan Amount एवं Monthly Installment सेलेक्ट करें.

8. इसके बाद KYC complete करके अपनी एक Selfie अपलोड करें. अब जिस बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त करना चाहते हैं उसकी Details भरकर Confirm पर Click करें.

9. Confirmation प्रोसेस पूरा होने के बाद लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाती है. यदि आपका लोन Application Reject होता है तो आप 90 दिनों के बाद दुबारा से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

1. नवी App लोन के लिए आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.

2. आपकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए.

3. Employed और Non-Employed आवेदकों की Annual Income 3 लाख या उससे अधिक होना चाहिए.

4. आपका सिबिल स्कोर 650+ से अधिक होना चाहिए.

5. NAVI App से लोन के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है.

नवी App का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले NAVI App को डाउनलोड करना होगा. Download करने के बाद App को Open करें. यहाँ आपसे Terms and Condition को Accept करने के लिए कहा जाता है. इसमें मांगी गई Permission को Accept कर आगे बढ़ें.

इसके बाद Home Page में उपलब्ध Sign-Up/ Log-In विकल्प पर Click करें. Login >> मोबाइल नंबर >>Get OTP के Option पर Click करें.

अब Generate OTP को Box में भरकर Verify करें. इसके बाद Login प्रोसेस Complete हो जाएगा. अकाउंट पर बनाने के बाद इसके होम पेज पर आ जाएं.

यहाँ आपको Personal, Health Insurance, Home Loan के विकल्प देखने को मिलते हैं. पर्सनल लोन में ₹10,000 से ₹20 लाख का लोन ले सकते हैं. इसके साथ ही आप 5 करोड़ रुपये का Home Loan भी ले सकते हैं.

यहाँ आप जरूरत पड़ने पर अपनी सुविधा अनुसार Personal या Home लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको लोन के Apply बटन पर Click करके मांगी गई जानकारी देना होता है.

लोन Eligible होते ही आगे की प्रोसेस को Complete करके आप लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Kya NAVI App Safe Hai

हाँ, नवी App सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है. क्योंकि यह ऐप Reserve Bank of India और NBFC द्वारा Approved है. इसकी Official वेबसाइट भी उपलब्ध है. यहाँ आप इससे संबंधित जानकारी ले सकते हैं.

यह वेबसाइट NAVI Technologies Pvt. Ltd. के नाम पर रजिस्टर है.

NAVI App Me Kitna Loan Milta Hai

NAVI App में 10 हजार से 20 लाख रुपये का पर्सनल लोन मिलता है.

अगर आपको हमारी पोस्ट NAVI App Se Loan Kaise Le पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *