LIC से Loan कैसे लें, एलआईसी Home Loan Apply करें, दस्तावेज,2024
क्या आप भी LIC Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे LIC Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको LIC Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: LIC Se Online Loan Kaise Le, LIC Home Loan Ke Liye Documents, LIC Me Home Loan Kaise Le इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
LIC Se Loan Kaise Le
LIC से लोन लेने के लिए अगर आपने LIC की E-Services के लिए Registration किया है, तो आप LIC अकाउंट में Login करके अपनी बीमा पॉलिसी के बदले दिए जाने वाले लोन योग्यता की जाँच करें. फिर आप लोन लेने के योग्य है तो आप Portal में जाकर Loan Section>>> Loan Type>>> Apply Now के ऑप्शन पर Click करें.
इसके बाद लोन फॉर्म Open होगा. यहाँ पूछी गई सभी जानकारी भरें. फिर KYC से जुड़े दस्तावेजों को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें. अब Document को LIC ब्रांच जाकर जमा करें.
उसके बाद आपके Document का Verification किया जाता है. Document Verify होते ही 3 से 5 दिनों में लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाती है.
LIC से लोन लेने के लिए ऑफलाइन प्रकिया
Offline Loan लेने के लिए सबसे पहले अपने LIC के नजदीकी ऑफिस जाएं. यहाँ पर लोन संबंधित जानकारी लेकर लोन एप्लीकेशन फॉर्म मांगें. फिर फॉर्म में पूछी गई Details भरें. अब KYC डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ Attached करके Branch में जमा कर दें.
इसके बाद आपके फॉर्म और Documents की जाँच की जाती है. जांच प्रकिया पूरी होने के बाद लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाती है.
LIC Se Online Loan Kaise Le
LIC से ऑनलाइन लोन लेने के लिए इसकी Official Website पर जाएं. इसमें उपलब्ध Registered User के ऑप्शन पर Click करें. यहाँ User ID/ Email/ Mobile Number में से किसी एक ID और Password, Date of Birth दर्ज करके Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब Home Page पर Service Request >>> Select Service Request >>> लोन ऑप्शन पर क्लिक करें. अब Insurance से सम्बंधित जानकारी में कुछ कंडीशन होगी. फिर I Agree के ऑप्शन पर Tick Mark >>> Proceed पर Click करें.
अब दिए गए Number पर OTP Generate>>> Enter OTP >>> Submit ऑप्शन पर Click करें. फिर Loan Offer के सेक्शन >>> Loan Type को सेलेक्ट करें.
इसके बाद Insurance के आधार पर मिलने वाले लोन को पूरा लेना चाहते हैं, तो Full या Partial पर Click >>> Enter Loan Amount >>> Next करें. आपके सामने एक Confirmation का Page ओपन होगा.
यहाँ Bank Details, लोन अमाउंट इत्यादि जानकारी भरकर Confirm करके Yes पर क्लिक करें. यहाँ Service Request, Policy Loan Application का विकल्प मिलेगा, तो आप इन दोनों विकल्प में PDF को डाउनलोड कर दिए गए Yes ऑप्शन पर क्लिक करें.
सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको डाउनलोड किए डॉक्यूमेंट के साथ लोन Form लेकर अपने LIC Office जाए. उसके बाद Documents को जमा करें. डॉक्यूमेंट की जाँच होने के बाद लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाती है.
LIC Me Home Loan Kaise Le
1. सबसे पहले LIC Home Loan की Eligibility Criteria Check करें. जैसे कि Age Limit, Income, LIC PoLICy कम से कम 3 साल पुरानी, Whole Life, Property Value इत्यादि.
Eligibility Criteria पता करने के लिए आप LIC के Online Portal, Customer Care Number, Agent, Branch Office इत्यादि से Contact कर सकते हैं.
2. जानकारी लेने के बाद LIC HFL में लगने वाले दस्तावेज़ तैयार करें. जैसे कि Identity Proof, Address Proof, आय प्रमाण पत्र, बैंक स्टेटमेंट, Property Document इत्यादि.
3. फिर LIC के कार्यालय जाकर LIC होम लोन के लिए आवेदन फॉर्म भरें. फिर आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म के साथ Attached करके शाखा में जमा कर दें.
4. फॉर्म जमा करने के बाद आपके Document की जाँच की जाती है. Document Verify होने के बाद लोन राशि 2 से 5 दिनों में आपके खाते में भेज दी जाती है.
LIC Home Loan Ke Liye Documents
1. Identity Proof: Driving License/ मतदाता पहचान पत्र/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ पैन कार्ड (कोई एक),
2. Address Proof: Driving License/ Registered Rent Agreement/ Aadhaar Card/ Passport/ Ration Card/ Voter ID Card (कोई एक)
3. Salaried Applicant के लिए आय प्रमाण: Salary Slip (Latest)/ फॉर्म 16(सैलरी से काटे गए TDS की Details)/ Bank Account Statement (पिछले 3 महीने का)
4. Self-Employed के लिए आय प्रमाण: Profit & Loss अकाउंट स्टेटमेंट/ CA द्वारा Audited बैलेंस शीट/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट( पिछले 6 महीने का)/ Business Proof (कोई एक)
5. पहले की संपत्ति का प्रमाण: LI/ KVP/ NSC/ संपत्ति/ MF (कोई एक), संपत्ति के दस्तावेज.
6. Sanction Letter के साथ पिछले 1 वर्ष का LIC लोन अकाउंट स्टेटमेंट (यदि कोई Previous Loans Active हो).
7. संपत्ति तथा Liabilities की जानकारी, ITR Verification रिपोर्ट, NRI (Non Resident Indian) आवेदकों के लिए पासपोर्ट अनिवार्य है.
8. cheque, LIC होम लोन, 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो (Latest), KYC दस्तावेज
LIC Loan Ke Fayde
1. LIC लोन आपका सपना पूरा करने में मदद करता है. इससे आप खुद का घर खरीद सकते है.
2. यह ग्राहकों को सस्ते ब्याज दर पर लोन की सुविधा देता है.
3. आपको लम्बा कार्यकाल (Long Tenure) की सुविधा मिल जाती है.
4. आप अपनी सैलरी के अनुसार लोन की अवधि का चयन कर सकते हैं.
4. LIC लोन में आप अपनी आवश्यकतानुसार EMI का भुगतान कर सकते हैं.
5. यहाँ आपको लोन चुकाने के लिए ज्यादा समय मिल जाता है.
आप Bank जाकर लोन निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा यदि अगर बैंक आपको Net Banking की सुविधा देता है, तो इसकी मदद से आप पैसे निकाल सकते हैं.
LIC के लिए लोन Emi बीमा कंपनी द्वारा तय किए गए समय पर Automatically काट ली जाती है.
हाँ, LIC लोन सुरक्षित है. यह भारतीय सरकार की जीवन बीमा कंपनी है जो भारत सरकार के अंतर्गत काम करती है. इस कारण यह विश्वसनीय और सुरक्षित संस्था मानी जाती है.
अगर आपको हमारी पोस्ट LIC Se Loan Kaise Le पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)