12th की Marksheet पर Loan कैसे ले, 12वीं मार्कशीट लोन के लिए योग्यता,2024
क्या आप भी 12th Marksheet Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे 12th Ki Marksheet Par Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको 12th Marksheet Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: 12th Ki Marksheet Par Loan Apply Kaise Kare, 12th Ki Marksheet Par Loan Ka Byajdar, 12th Ki Marksheet Par Loan Ke Liye Dastavej इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
12th Ki Marksheet Par Loan Kaise Le
12th की Marksheet पर Loan लेने के लिए सबसे पहले बैंक या फाइनेंस कंपनी से संपर्क करें. आप उनसे संपर्क करके Marksheet पर लोन से संबंधित जानकारी ले. अगर आप लोन Criteria को पूरा करते हैं तो लोन संस्था की ब्रांच से लोन Application का फॉर्म लें. अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें.
फिर आवश्यक Documents की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ Attached करके लोन संस्था में जमा कर दें. जैसे कि Identity, Address, Income, Education Proof इत्यादि. इसके बाद बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों की जाँच की जाती है. Document Verify होने के बाद लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाती है.
नोट: आप Bank के Online Portal की मदद से Marksheet पर Loan के लिए Apply कर सकते हैं.
12th Ki Marksheet Par Loan Apply Kaise Kare
12th की Marksheet पर Loan Apply करने के लिए सबसे पहले निश्चित करें, की आप किस तरह का लोन लेना चाहते हैं. इसके बाद Bank या फाइनेंस कंपनी की ब्रांच Visit करें. यदि आप बिज़नेस लोन लेना चाहते हैं, तो उससे सम्बधित जानकारी लेकर Application फॉर्म लें.
अब फॉर्म में पूछी सभी गई जानकारी भरें. जैसे कि Personal Details, Business Details, Income Details इत्यादि. फिर आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ Attach करके बैंक में जमा कर दे. Bank द्वारा दस्तावेजों का Verification किया जाता है. Document Verify होने के बाद लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाती है.
12th Ki Marksheet Par Loan Ka Byajdar
12th की मार्कशीट पर Loan का ब्याजदर 10% से 15% प्रतिवर्ष होता है. 12वीं मार्कशीट पर Business Loan का ब्याजदर 10% से 20% प्रतिवर्ष होता है.
नोट: 12th की मार्कशीट पर Loan का ब्याजदर, आपके Loan Provider, Loan Amount, Tenure, Loan Type, Credit Score, Income Proof के आधार पर तय किया जाता है.
12th Ki Marksheet Par Loan Ke Liye Dastavej
1. 12वीं पास की Original मार्कशीट की Photocopy
2. Admission Letter: College/ University
3. Fee Structure: College/ University
4. Identity Proof: Aadhaar Card/ PAN Card/ Voter ID (कोई एक)
5. Address Proof: Aadhaar Card/ Electricity Bill/ Ration Card (कोई एक)
6. Income Proof: Salary Slip/ Income Tax Return/ Bank Statement (कोई एक)
7. Co-Applicant’s Documents: Parent/ Guardian/ Spouse साथ ही आपकी Passport Size Photographs
12वीं की मार्कशीट पर Business Loan के लिए दस्तावेज हैं:
1. 12वीं पास की Original मार्कशीट: Photocopy
2. Business Plan: Detailing the Nature, Scope, Profitability, Repayment Capacity of The Business
3. Business Registration Certificate: GST/ MSME/ Udyog Aadhaar
4. Identity Proof: Aadhaar Card/ PAN Card/ Voter ID (कोई एक)
5. Address Proof: Aadhaar Card/ Electricity Bill/ Ration Card (कोई एक)
6. Income Proof: Profit और Loss Statement/ Balance Sheet/ Bank Statement (कोई एक)
7. Collateral Documents: Property Papers/ Fixed Deposit Receipts/ Gold Ornaments (कोइ एक)
8. Passport Size Photographs (3 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं)
12th Ki Marksheet Par Kon Loan Le Sakta Hai
1. 12वीं की Marksheet पर लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 35 साल होनी चाहिए.
2. 12वीं क्लास 60% से 80% Marks से पास होना चाहिए.
3. Bank या फाइनेंस कंपनी द्वारा Approved Course का चयन करना होगा. जैसे कि Engineering, Medical, Management, Law इत्यादि.
4. किसी भी Government या Private Recognized College या University में कोर्स एडमिशन Confirm होना जरूरी है.
5 Income Proof के साथ आपका Credit Score 700+ से अधिक होना चाहिए.
12th की Marksheet पर ₹50,000 से ₹1.5 लाख तक का लोन मिल सकता है.
अगर आपको 12th Ki Marksheet Par Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)